Facebook

How to create a blog and Earn 1000$ up to per month online in 2020 in Hindi

        How to create a blog


तो Dosto कैसे है आप लोग तो स्वागत है आपका हमारी इस Blog website पे जहा आपको ऑनलाइन Earning से relative सभी जानकारियां प्राप्त होती हैं | तो दोस्तों जैसा की आप जानते हि होंगे की आजकल का युग Smart phones और Internet का युग है | और इस समय हमारे देश के लगभग सभी लोग इन्टरनेट का इस्तमाल कर रहे हैं | और जब से Jio इंडिया में आया है तब से Internet के Users में काफी इजाफा हुआ है तो ऐसे में आप समझ ही गए होंगे की हमारे पास Online काम करने की Opportunity कितनी ज्यादा है| और अभी के समय में लगभग सभी offline business भी अब Online आ रहे है | तो आप समझ सकते है Internet पर कितने ज्यादा लोग जुड़ रहे है और ऐसे में यदि आपका Online business है तो आप कितनी Earning कर सकते हैं | 


दोस्तों ऐसे में यदि आप भी अपना online business या फिर कहे अपनी online Earning को शुरू करना चाहते है तो आपके पास internet से Earn करने का सबसे पहला और Legend Way आता है Blogging यानि की ब्लॉग बना कर उससे आप अपनी online काम करने की Journey को start कर सकते हैं | तो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग post में इसी topic के बारे में बात करेंगे की How to start a blog and earn money यानि की ब्लॉग कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए ? तो चलिए आज का ये topic शुरू करते हैं |


दोस्तों Blog बनाने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है की आखिर ये Blog है क्या ? तो चलिए सबसे पहले यही जान लेते है की What is Blog ?


What is Blog ( ब्लॉग क्या है ? )


दोस्तों "यह एक ऐसा माध्यम है जिसमे आप अपनी Blog Website बनाकर अपने विचारों ,Knowledge ,अनुभव आदि को दुनिया में कही भी लोगो तक Share कर सकते हैं |"

 दोस्तों यह मैंने आपको आसान भाषा में समझाया की Blog क्या होता है अब मै आपको बताता हु की Blog Create कैसे करते हैं |


How to create a blog ( ब्लॉग कैसे बनाए ? ) 


दोस्तों ब्लॉग create करने के दो तरीके है :-


1 . Free में blog बनाने का तरीका ( Bloggger.com  द्वारा )

2 . Domain और Hosting लेकर [Paid ] Blog बनाने का तरीका  ( WordPress द्वारा )


दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते है हमारे पहले तरीके के बारे में कि :


Free में blog कैसे बनाए ( Blogger पे ) ?

How to create a blog and Earn 1000$ up to per month online


दोस्तों अब हम बात करते है की आप Free में  Blog कैसे बना सकते हैं ? दोस्तों यदि आपको अपना  एक free Blog बनाना है तो आप Blogger.com पर जाकर वहाँ पर signup करके आप अपना खुद का free का ब्लॉग बना सकते हैं | दोस्तों free blog बनाना बहुत आसन है इसके लिए बस आपके पास एक Gmail id होना चाहिए |पर मै आपको बता दू की free ब्लॉग बनाने के कुछ नुकसान भी होते है जो की आपको मै बता देता हु :- 


  •  दोस्तों यदि आप अपना free ब्लॉग बनाकर  उससे पैसे भी कमाना चाहते है तो आपको AdSense का Approval लेने के लिए काफी इंतजार करना होगा लेकिन ऐसा नहीं है की  free blog पर AdSense approval नहीं मिलता है आपको approval जरूर मिलता है यदि आपने अपने ब्लॉग पर ठीक तरह से काम किया होगा तो आपको approval जरूर मिलेगा |


  •  Google से organic traffic आने में थोडा सा time लगता है क्योकि यदि आप blogger के blogspot.com वाले domain पर अपनी website बनाकर उस पर अपना  contant डालते हैं तो उस post को रैंक होने में आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |

  • आपको blogger पे आपको customization काफी limited  होती है | free blog में आपको जैसी परेसनियों का सामना करना पड़ता है | 


WordPress पर blog कैसे बनाए ?

How to create a blog and Earn 1000$ up to per month online


दोस्तों WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक domain name और एक hosting की जरूरत होती है जो की लगभग 1 साल के लिए 2500-3००० रुपयों पे आसानी से आ जाती है |


WordPress पर आपको उन  समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है | जो आपको blogger पर करना पड़ता था | 


पर मैं आपको personally ये recommend करूँगा यदि आप beginner है तो आप  अपने ब्लॉग को blogger पर create करे नहीं तो आप WordPress के साथ भी जा सकते हैं |

  

दोस्तों अब तक हमने जाना ही blog क्या होता है और इसे कैसे बनाया जा सकता है | अब हम जानते है की हमने जो ब्लॉग बनाया उससे हम Earning कैसे कर सकते है | 

दोस्तों मैं आपको यह बात देना चाहता हु की यदि आप Blog से Earning करना चाहते है तो आपको धैर्य रखना होगा और consistency से काम करना होगा | 


अब हम बात करते है की आप अपने Blog से पैसे कैसे कमाए | दोस्तों blog से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते होते हैं जिनमे से कुछ प्रमुख रास्ते निम्नलिखित हैं :-


1. AdSense 

दोस्तों जब भी हम ब्लॉग या फिर YouTube से पैसे कमाने की बात करते हैं तो हमारे पास सबसे पहला व सबसे अच्छा रास्ता आता है Google AdSense से पैसे कमाने का यदि आपको नहीं पता की google AdSense क्या होता है ? 

                                                           तो मै आप को बता दू की google AdSense blog या फिर YouTube से पैसे earn करने का एक सरल और सबसे अच्छा माध्यम है जिसमे google AdSense आपको आपके ब्लॉग पे लगे ads पर PPC  यानि ( Pay Per Click ) के हिसाब से पैसे देता है इस का रेट कभी सामान नहीं होता  यह आपके CPC यानि ( Cost Par Click ) के हिसाब से बदलता रहता है |

2. Affiliate Marteting


दोस्तों जब हम बात करते है Blog से Earn करने के बारे में तो AdSense के बाद दूसरा नंबर आता है Affiliate Marketing का दोस्तों यदि आपको नहीं पता की Affiliate Marketing क्या होता है | और यह कैसे किया जाता है तो मै आपको वो भी बता देता हूँ :-


Affiliate Marteting क्या होता है ? 


अपनी Blog website द्वारा website पर किसी company के product का ad लगाकर उस को प्रमोट या sell करवाकर उस product के sell का कुछ % commission लेना Affiliate Marketing कहलाता है |


Affiliate Marketing कैसे करते हैं ?


दोस्तों Affiliate Marketing में आपको अपनी website पर किसी COMPANY या E-commers site जैसे :- Amazon,Flipkart के product का affiliate link देना होता है जो की आपको उस E-comers website पर जाकर Affiliate account create करने के बाद मिलता है |


3. Sponsored post लिखकर 


जी हाँ दोस्तों आप sponsored post लिखकर भी पैसा earn कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपके website पर traffic बहुत आना चाहिए | तभी कंपनिया आपको आपने product के बारे में लिखवाने के लिए contact करेंगी |

 

4 .  Backlink देकर


दोस्तों आप Backlink देने का चार्ज भी कर सकते हैं जब आपकी website एक पोपुलर और authority website बन जाती है और आपके website पर महीने के million में व्यूज आते हो तो |


5 . अपनी खुद की ऑनलाइन सर्विस देकर 


दोस्तों आप अपने Viewers को आपकी अपनी online service देकर आप उनसे direct पेमेंट ले सकते हैं |

 

conclusion ( निष्कर्ष ) :-


दोस्तों इस post की मदद से मैंने आपको blog के बारे में पूरी जानकारी दी आपको ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग से पैसे कमाने तक सभी जानकारिया दे दी उम्मीद करता हूँ आपको यह post पसंद आया होगा यदि आपको यह post पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और किसी topic पे post पाने के लिए कमेंट जरूर करें | धन्यवाद !






एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Wightloss ने कहा…
Thanks for your feedback
ingenuity22 ने कहा…
Very good information.