Facebook

फेसबुक से 2021 में पैसे कैसे कमायें ? [ Latest ways in hindi ]

 तो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग उम्मीद करता हूँ की आप सभी लोग खुश ही होंगे तो दोस्तों आज के इस नए और शानदार post में हम बात करने वाले हैं की Facebook se paise kaise kamaye ? इस topic के बारे में जी हाँ ये सच हैं की आप Facebook से भी पैसे कमा सकते हैं | 


अधिकतर हम इसका इस्तमाल लाइक्स और friends बनाने के लिए इस्तमाल करते हैं वहीँ पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो की इसी से की बहुत अच्छे पैसे कमा लेते हैं |

इसीलिए आपका यह जानना बहुत जरूरी हो जाता हैं कि कैसे लोग Facebook से भी पैसे कमा रहे हैं जो की आज आपको इस post की मदद से अच्छे से पता चल जायेगा इसीलिए आप इस post को अंत तक जरूर पढ़ें |

आप लोग तो जानते ही हैं की Facebook एक बहुत ही ज्यादा famous social media website हैं जिसे आज के इस वर्तमान समय में लगभग हर internet user इस्तमाल करता हैं | इसीलिए इस site पर daily million's में traffic आता हैं और इसी का फायदा उठा कर बहुत लोग Facebook से ही अच्छे पैसे कमा लेते हैं | 

मैं ये नहीं कह रहा हूँ की Facebook आपको खुद पैसे देता हैं ऐसा बिल्कुल नहीं होता हैं हम अलग अलग तरीको से Facebook और इस पर आने वाले traffic की मदद से आसानी से कमा सकते हैं |

तो आएये हम इस topic के बारे में अच्छे तरीके से जान लेते हैं कि Facebook se paise kaise kamaye ? 

लेकिन यह जानने से पहले आएये हम थोडा Facebook के बारे में जान लेते हैं |

Facebook क्या हैं ?

दोस्तों Facebook दुनिया की बहुत ही बड़ी और famous social media website हैं जिस पर हम अपना account बनाकर अपने विचारों को दुनिया में लोगों तक पंहुचा सकते हैं और नए नए दोस्त भी बना सकते हैं | और अधिकतर लोगों के साथ जुड़ सकते हैं |

दोस्तों Facebook मार्क जुगार्बर्ग द्वारा बनाया गया हैं |

दोस्तों यह तो था Facebook के बारे में आएये अब जानते हैं की कैसे आप इसपर अपना account बना सकते हैं क्योकि जब तक आपका account ही नहीं होगा तब तक आप इससे पैसे कैसे कमा पाएंगे ?

Facebook account कैसे बनाये ?

दोस्तों fb पर account बनाना बेहद आसान हैं इसके लिए आपको निम्न steps को follow करना होगा :-

step-1. facebook.com पर जाएँ |

step-2. create new account पर click करें |

facebook se paise kaise kamaye

step-3. ऊपर दी गयी सभी चीजो को भरे और sign up बटन पर click करे |

step-4. registered नंबर पर आये otp दर्ज करें | फिर आपका account आसानी से बन जायेगा |

अब जब आपका account बन गया हैं तो चाहिए अब जन लेता हैं की कैसे आप अपने fb account से पैसे कमा सकते हैं ?

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों Facebook से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं तो चलिए हम जन लेते हैं की आखिर कौन कौन से वे सबसे अच्छे तरीके हैं Facebook से paise कमाने के लिए लेकिन इससे पहले आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की:-

क्या Facebook आपको post करने का पैसा देता हैं ?

तो मैं आपको बता दूँ की ऐसा नहीं होता Facebook आप को खुद कोई पैसे नहीं देता आपको खुद ही इस site से पैसे कमाने होते हैं |

अब जानते हैं की कैसे हम Facebook से पैसे कमा सकते है ?

1. Facebook page से पैसे कमाएं  

दोस्तों जब भी हम Facebook से पैसे कमाने के बारे में बात करते हैं तो हमारे पास सबसे पहला जो रास्ता निकल कर आता है पैसे कमाने का वो हैं fb page से पैसे कमाने का ऐसे कई लोग हैं जो की अपने fb page से ही काफी अच्छी earning करते है इसीलिए यदि आप ने अपना fb page नहीं बनाया हैं तो जरूर बनायें :

fb page बनाने के लिए निम्न steps को follow करें :

step-1. अपने fb account पर जाएँ |

facebook se paise kaise kamaye


step-2.  ऊपर दिख रहे image की तरह ही अपने fb account में प्लस के बटन पर click करें |

step-3. फिर अपने niche से relative अपने page का name दे फिर अपने ब्लॉग की category select करे और डिस्क्लेमर देने के बाद आपका page create हो जायेगा और आप उस पर अपना काम कर पाएंगे |

अब जब आपके पास एक फेस बुक page हैं तो आपको उस पर अपना content लगातार publish करते रहें और अपने दोस्तों को अपनेpage का link शेयर करके अपने followers बढ़ाते रहें |

अब आप अपने fb page से इन तरीको से पैसे कमा सकते हैं :

1. affiliate marketing के द्वारा :-

इस में आप अपने amazon के products को अपने fb page की मदद से sell करवा सकते हैं जिससे आपकी अच्छी कमाई आसानी से हो जाएगी 

2. अपने खुद के products को बेचकर :-

आप अपने fb page की मदद से अपने खुद के products को भी sell करवा सकते हैं जैसा की यदि आपके पास आपकी कोई online दुकान हैं तो आप वहाँ से products का link अपने fb page पर शेयर कर सकते हैं जिससे आपकी और भी ज्यादा sell होगी 

3. अपने fb page को बेचकर 

अब जब आपके fb page पर अच्छे followers हो जायेंगे तब आप अपने fb page को भी बेच कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

2. Facebook watch से पैसे कमायें  

दोस्तों अभी हल ही में Facebook ने अपना एक program लांच किया है जिसका न fb watch है जो की Facebook ने अपने प्रतिद्वंदी जैसे YouTube आदि को ध्यान में रखते हुए चालू किया हैं | 

जिसमे आप अपने videos को upload कर सकते हैं और जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया हैं की Facebook  पर daily million's में traffic आता हैं तो आपके videos पर traffic जरूर ही आएगा और fb के videos को भी आप monetize कर सकते हैं |

इन videos को monetize करने के लिए Facebook ने कुछ सर्ते रखी हैं जिनको आपको follow करना होगा तभी आपकी videos monetize हो पाएंगी|  

जिनमे आपकी videos की length minimum 3 min होनी चाहिए और आपके fb page पर 10000 से ज्यादा followers होने चाहिए और पिछले बीते 2 महीनो में आपकी videos पर ३०००० से ज्यादा व्यूज होने चाहिए और आपके videos को कम से कम   1 min तक देखा होना चाहिए | 

3. Facebook मनेजमेंट का काम करके [ freelancer ]

दोस्तों आप as a freelancer भी Facebook से आसानी से पैसे कमा सकते हैं  दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर ही बताया की Facebook पर प्रतिदिन कितना जायदा traffic आता हैं तो facebook पर कुछ आपको बड़े account भी जरूर मिलेंगे |

जो की Facebook मेनेजर या फिर कहे social media मेनेजर को अपने account की देखभाल करने के लिए hire कर लेते हैं और सारे काम उन से करवाते हैं जिसके लिए वे आपको अच्छे पैसे देते हैं |

4. Sponsored post या फिर video बनाकर 

दोस्तों आप sponsored post डालकर या फिर sponsored videos बनाकर पैसे कमा सकते हैं जिस तरह आप YouTube पे sponsored videos और अपने ब्लॉग पर sponsored post लिखते हैं उसी प्रकार आप fb पर भी sponsored post publish कर सकते हैं |

पर ऐसा करने के लिए पहले आपके पास एक ऐसा page होना चाहिए जिसपर बहुत अच्छे followers हो तभी लोग आपको sponsors का offer देंगे और जिससे आपको बहुत अच्छी कमाई हो जाएगी |

5. अपने YouTube या फिर website के लिए traffic लेकर वहाँ से पैसे कमा सकते हैं |  

दोस्तों आप इस रास्ते से भी कमाई कर सकते हैं आप तो जानते ही होंगे की YouTube और website दोनों से पैसे कमाने के लिए visitors का आपके site पर आना बेहद जरूरी है तो ऐसे में आप Facebook से अपने ब्लॉग या channel पर traffic लेकर आ सकते हो और अच्छी कमाई कर सकते हों |

इस रास्ते को बहुत लोग इस्तमाल भी करते हैं और अच्छा पैसा बनाते हैं |

conclusion :- 

तो दोस्तों आपको आज का हमारा यह post  फेसबुक से 2021 में  पैसे कैसे कमायें ? कैसा लगा जिसमें हमने Facebook से पैसे कमाने के बारे में जाना जो की काफी चर्चित रास्ते हैं तो उम्मींद करता हौं की आपको यह पसंद आया अगर आया तो मुझे नीचे comment करके जरूर बताएं और यदि आपको यह अच्छा लगा तो इसे शेयर भी जरूर करे धन्यवाद जय हिन्द !


 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ