Facebook

Blog पर Question hub का इस्तमाल करके ट्रैफिक कैसे लायें ?

Blog पर Question hub का इस्तमाल करके ट्रैफिक कैसे लायें

 

तो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग उम्मींद करता हूँ की आप सभी लोग खुश होंगे तो दोस्तों आज हम आ गए हैं अपने एक और नए आर्टिकल के साथ और आज हम Google के ही Platform Question hub के बारे में बात करने वाले हैं और आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे की आखिर ये Google Question hub हैं क्या और कैसे इससे हम अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर Organic Traffic ला सकते हैं |


दोस्तों अगर बात करे हम Question Hub के बारे में तो यह 2018 में google द्वारा लांच किया गया था और अभी भी ये beta version में ही उपलब्ध हैं | और google का इसको लांच करने का बस एक ही मकसद हैं और वो मकसद यह हैं की google अपने user को बेस्ट से बेस्ट content बहुत जल्दी ही provide कराना चाहता हैं | और यह प्रोग्राम अब एक tool की तरह हो गया हैं |


और इसे अब लगभग सभी blogger अपने ब्लॉग के लिए इस्तमाल करता हैं और इससे फायदा लेता हैं तो ऐसे में आप क्यों पीछे रहे तो यदि आप भी एक blogger हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं | तो आप इस tool का उपयोग करके आसानी से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है और मजे की बात ये हैं की जो ट्रैफिक आपको यहाँ से प्राप्त होगा वो सारा ट्रैफिक google से होगा यानि की Organic traffic होगा | 


तो अब तो आप समझ ही गए होंगे की यह tool आपके लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला हैं तो आएये अब हम इसी के बारे में आपको पूरी जानकारी दे देते हैं |


तो सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की  Question hub क्या हैं ?


Question hub क्या हैं ?


दोस्तों अब यदि बात करे बात करे Question Hub के बारे में तो ये एक google के द्वारा लांच किया गया platform हैं जो की वास्तव में अपने users की मदत तो करता ही हैं पर साथ ही साथ ये हम जैसे bloggers की भी मदद करता हैं वो कैसे आएये जानते हैं :


तो दोस्तों Question hub में Google आपको वे सारे Questions देता जिनकी google के पास जानकारी मौजूद नहीं होती हैं पर ये users द्वारा google पर पूछे जाते हैं | तो इसीलिए google ने question hub को बनाया हैं ताकि उसे उसके users द्वारा पूछे गए हर एक सवाल का जवाब मिल सके और user को वो खुश रख पाए |


दोस्तों ये तो बात हो गई google के फायदे के बारे में पर आप खुद सोचिये की यदि आप इस पर सवालों के जवाब देंगे तो आपकी साईट को google उस प्रश्न पर सबसे पहले users को दिखायेगा तो आपको ट्रैफिक मिलेगा या नहीं | जरुर मिलेगा यदि आप इसमें अच्छे से काम करोगे तो आपको इससे अच्छा खासा ट्रैफिक जरुर मिलेगा | तो इससे हमारा भी तो फायदा हुआ ना तो कुछ इस तरह से हैं google के इस Question hub का उद्देश्य |


तो अभी तक तो हमने ये तो जान लिया की question hub का क्या काम हैं तो आएये हम हम यह जान लेते हैं की हमें इसका इस्तमाल कैसे करना हैं ?


अब अगर बात हो रही हैं की google question hub के इस्तमाल करने की तो आपको भी पता हैं की इसका इस्तमाल करने के लिए सबसे पहले हमें इस पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा तो आएये सबसे पहले हम इसी के बारे में बात कर लेते हैं की आप कैसे google question hub पर अपना अकाउंट बनायेंगे ?


Google Question Hub पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं ?

दोस्तों इस platform पर आपको अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी आपको बस एक Gmail की जरूरत पड़ेगी और आप नीचे दिए गए steps को follow करके आसानी से google question hub पर अपना अकाउंट बना लेंगे |


और वे steps निम्नलिखित हैं :


Step 1. सबसे पहले आपको अपने google को open करना हैं और उस पर आपको Google Question hub लिख कर सर्च कर देना हैं |






Step .2 अब आपके सामने कई वेबसाइट खुल कर आ जाएगी पर आपको google question hub की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही जाना हैं और आप यहाँ पर Click करके भी उस वेबसाइट पर जा सकते हैं |








Step.3 अब जैसे ही आप इनकी वेबसाइट में जाओगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज open होगा |




Step.4 अब यहाँ आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जायेगे जैसा की आप ऊपर ☝ फोटो में देख भी सकते हैं | अब आप यदि जानने चाहते हैं की ये कैसे काम करता हैं तो आप How It Works पर क्लिक करके जान सकते हैं और Benefits पर क्लिक करके आप इसके फायदे जान सकते हैं |

पर अभी मैं आपको अकाउंट बनाने के steps बता रहा हूँ तो आपको अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Sign Up पर क्लिक करेंगे | 

Step.5  अब जैसे ही आप Sign up पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज open होकर आ जायेगा और इसमें ये आपसे आपकी ईमेल select करने और परमिशन को allow करने को बोलेगा तो आपको allow कर देना हैं |





Step.6 अब जैसे ही आप allow पर क्लिक कर देंगे तो ये आपकी ईमेल को वेरीफाई कर लेगा और वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आपकी साईट को ad करने का विकल्प आ जायेगा |

अब यदि आपने जिस ईमेल से blogger पर अकाउंट बनाया हैं यदि आप उसी से इस पर भी अकाउंट बनायेंगे तो ये आटोमेटिक ही आपकी वेबसाइट को ad कर देगा आपको बस select करना पड़ेगा पर यदि आपने दूसरे ईमेल से अकाउंट बनाया हैं तो आपको खुद से की इसे ad करना पड़ेगा |






Step.7 अब जैसे ही आप इसमें अपनी साईट को ad कर देंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज open हो जायेगा | जिसमे आप अपनी भाषा और अपनी country select कर सकते हैं |




Step.8 अब इसके बाद आपको यहाँ get started का विकल्प मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना हैं |
 
Step.9 अब जैसे ही आप Get Started पर क्लिक कर देंगे तो आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा |

तो कुछ इस तरह से आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं | तो ये तो हो गई इसमें अकाउंट बनाने की बात अब आएये हम ये देख लेते हैं की इसे कैसे इस्तमाल करना हैं |

Google Question hub को इस्तमाल कैसे करें ?


[ क ] तो जैसे ही आप अपना अकाउंट बनायेंगे यानि की get started पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज open होकर आ जायेगा जिसमे google खुद आपको अलग अलग केटेगरी देगा आपको जिस भी केटेगरी के question चाहिए आपको उसे select कर लेना हैं 

और आपको यहाँ पर एक सर्च बॉक्स भी दिया जाता हैं और इससे भी आप अपने सवालों को ढूढ़ सकते हैं | और ऐसा आप तब कर सकते हैं जब आपको आपकी केटेगरी google द्वारा दी गई सभी केटेगरी में आपके सवाल से सम्बन्धित केटेगरी नहीं मिल रही हो तो |






[ ख ] अब जैसे ही आप किसी केटेगरी को सेलेस्ट करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से काफी सारे उससे सम्बंधित Question आ जायेंगे |







[ ग ] अब आपको जिस भी Question को ad करना हैं आपको उसके सामने लिखे जोड़े पर क्लिक कर देना हैं | और आपके टॉपिक से सम्बंधित सभी question ad हो जायेगा | 







[ घ ]  अब इसके बाद आपको जिस भी question का जवाब देना हैं उस question को select करना हैं जैसे ही आप उसे select कर लेंगे तो आपके सामने जवाब देने का विकल्प आ जायेगा |




[ ङ ]  अब इसके बाद आपको जवाब दें पर क्लिक कर देना हैं | तो जैसे ही आप जवाब दें पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी पोस्ट का लिंक देने का विकल्प आ जायेगा |




[ च ] अब इसके बाद आपको अपने लिंक को सबमिट कर देना हैं | तो आपका आर्टिकल सबमिट हो जायेगा |

अब इसी question पे आपका पोस्ट भी रैंक करेगा और आपको ट्रैफिक भी मिलेगा |

और अब बात कर लेते हैं की कैसे आप अपने answers की performance देख सकते हैं तो इसके लिए भी आपको लेफ्ट साइड में विकल्प दिख जायेगा |




[ झ ] अब जैसे ही आप परफोर्मेंस पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके दिए गए answers का पूरा आकड़ा मिल जायेगा |






और यहाँ पर आपको आपके answers का इम्प्रैशन और क्लिक्स का आकड़ा मिल जायेगा |

तो इस तरह से आप google के इस platform का इस्तमाल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं |

तो यहाँ से आपको ये तो एक फायदा मिलता ही हैं पर आपको यहाँ से और भी कई फायदे मिल जाते हैं  :


Question Hub को इस्तमाल करने के फायदे :

इनके निम्नलिखित फायदे हैं :

1. इससे आपको पहले तो फ्री का Organic Traffic मिल जाता हैं |

2. इससे आप Keyword Research भी कर सकते हैं |

3. यहाँ से आपको भर भर के content ideas आ जायेंगे |

4. इसका इस्तमाल करने के बाद आपकी साईट google में रैंक होना शुरू हो जाएगी |

5. इससे आपके ब्लॉग की अथोरिटी भी बढ़ने लगती हैं |


तो ये कुछ फायदे हैं जो की आपको Google Question hub से देखने को मिल जायेगे | तो आज के आर्टिकल में मैं आपको बस इतना ही बताना चाहते था | और जाते जाते मैं आपको इसके बारे के कुछ महत्वपूर्ण tips भी दे देता हूँ |


Question Hub के कुछ महत्वपूर्ण tips :

1. सबसे पहले तो आपको अपने लिए एकदम सही केटेगरी चुनना हैं और उसी पर content शेयर करना हैं वरना यदि आप किसी और केटेगरी में अपना लिंक डाल देंगे तो आपकी रैंकिंग बहुत down हो जाएगी ||

2. आपको ज्यादातर उस Questions पर ध्यान देना हैं जिसको google में काफी ज्यादा बार पूछा जा रहा हो |

3. आपको एक quality content ही इसपर शेयर करना हैं वरना आपकी वेबसाइट रैंक नहीं होगी और अगर हो भी जाएगी तो कुछ ही दिन में या कुछ ही घंटो में ही फिर से रैंकिंग down हो जाएगी |

4. आपको इसपर लगातार काम करना होगा तभी आपको परिणाम देखने को मिलेगा |

5. आपको अपने पोस्ट में Keywords को अच्छे से डालना होगा तभी आपको ज्यादा फायदा होगा | और साथ ही साथ अपने उस आर्टिकल के on page seo पर भी आपको अच्छे से ध्यान देना होगा |

तो ये थी कुछ महत्वपूर्ण tips जो की आपकी मदद जरूर करेंगी |


Conclusion :

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही और आज हमने Google Question Hub के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल की उम्मींद करता हूँ की आपको ये सारी जानकारियां जरुर पसंद आई होंगी |

और अगर आपको या पसंद आई हो तो इसे शेयर जरुर करे और यदि अभी भी आपके मन में Google Question से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप मुझे नीचे जरुर कमेंट करे मैं उसका reply जल्द से जल्द करुँगा |

तो बस दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही मिलते हैं किसी और नए आयर शानदार आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप खुश रहो और हमारे आर्टिकल पड़ते रहो | धन्यवाद जय हिन्द !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ