Facebook

WhatsApp से 2021 में पैसे कैसे कमायें ?

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप सभी लोग उम्मींद करता हूँ सभी लोग खुश की होंगे तो दोस्तों आप के इस नए और शानदार article में हम आज जिस topic के बारे में बात करने वाले हैं वो हैं WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? हो सकता हैं की यह बहुत लोगों को पता को और यह सच भी हैं की WhatsApp से भी पैसे कमाए जाते हैं |

आज के इस article की मदद से मैं आपको इसी topic के बारे में पूरी जानकारी दूंगा | तो जैसा की हम सब जानते ही हैं की WhatsApp एक बहुत ही ज्यादा चर्चित social media platform हैं जिसको हम में से लगभग सभी लोग अपने दिनचर्या में इस्तमाल तो जरूर ही करते हैं | हम इसका उपयोग ज्यादातर अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने करीबियों से बात करने और video कॉल या अन्य कार्यो को करने के लिए कहते हैं |

क्योकि यह बेहद famous social media माध्यम हैं तो इस पर daily traffic भी भर भर के आता हैं | और इसी चीज का फायदा उठा कर बहुत लोग WhatsApp से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं आप भी उनमे से एक बन सकते है और उसके लिए आपके पास कई सरे रास्ते हैं WhatsApp से पैसे कमाने के लिए जो की आज मैं आपको बताऊंगा तो इसीलिए मेरा आप से यह अनुरोध हैं की इस post को अंत तक जरूर पढ़े | 

सबसे पहले तो आपको WhatsApp से पैसे कमाने के लिए इन महत्वपूर्ण चीजो की आवश्यकता होगी तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे :-

. Smartphone
. WhatsApp account
. WhatsApp groups 
. Many WhatsApp numbers 
. Internet and time 

अतः आपके पास आपका फ़ोन और app और group आदि होना ही चाहिए तभी आप पैसे कमा पाएंगे और यदि आपके पास आपना खुद का group नहीं हैं तो आप दूसरो के groups में आराम से join हो सकते हो और वहाँ से पैसे बना सकते हो |

तो चलिए अब उन तरीको के बारे में हम जान लेते हैं की कौन से वे ऐसे तरीके हैं जिनसे आप WhatsApp से भी पैसे कमा सकते हैं |


WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye ?

यदि आप भी इस app से पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूँ की इस WhatsApp direct आपको खुद पैसे नहीं देता हैं आपको उससे पैसे कमाने के लिए अलग अलग दूसरे रास्तों पर काम करना पड़ता हैं जो की आप्गे आको बताये जाने वाले है | तो आएये अब जानते है :-

1. Affiliate marketing से पैसे कमाए 

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye


दोस्तों आपने इसके बारे में तो सुना ही होगा क्योकि अब लोग एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं तो ऐसे में आप भी इस काम को करके WhatsApp से पैसे कमा सकते हो |

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते है जा फिर जानना चाहते है तो आप हमारे इस article को जरूर पढ़ें इस article में मैं आपको एफिलिएट marketing के बारे में पूरी जानकारी दी हैं :-
अब आप जब जान गएँ हैं की एफिलिएट marketing क्या होता हैं और कैसे इससे पैसे कमाए जाते है तो आपको यह भी पता चल गया होगा की इसमें हमें एफिलिएट product को प्रमोट करना होता हैं जो की आप WhatsApp से काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं यदि आपके पास कोई group हैं और उसकर अच्छे members है तो आप उन्हें आपके एफिलिएट product को suggest कर सकते हैं |

और यदि आपके पास खुद का WhatsApp group नहीं हैं तो आप दूसरो के बनाए हुए WhatsApp groups को join कर सकते हैं जिसमे अच्छे सदस्य हो और आपको massage करने की अनुमति हो क्योकि कुछ groups ऐसे भी होते हैं जिनमे आपको massage करने की अनुमति नहीं होती हैं तो ऐसे groups को join करने से आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा क्योकि आपके product sell ही नहीं होंगे |

इसी लिए आपको कुछ अच्छे groups को join कर लेना और अपने एफिलिएट account से product के एफिलिएट links को शेयर कर सकते हैं जिससे आपकी sell बढ़ेगी और आपकी आमदनी भी बढ़ेगी |

इस प्रकार आप इस तरीके से WhatsApp से पैसे कमा सकते है |

2.  PPD Networks के द्वारा पैसे कमायें 

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

आप इस तरीके से भी WhatsApp से आसानी से पैसे कमा सकते हैं क्योकि यह तरीका भी आज कल social media पर काफी चर्चित हैं और ओग इससे अच्छे पैसे बनाते हैं |

यदि आप यह नहीं जानते हैं की PPD नेटवर्क्स क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं तो मैं आपको बताता हूँ :

PPD क्या हैं ?

PPD का पूरा नाम Pay Per download होता हैं यह एक ऐसी sites होती हैं जिन sites पर जाकर आप किसी भी फाइल का इनकी websites से download link से सकते हैं और शेयर कर सकते हैं |

PPD से पैसे कैसे कमायें जाते हैं ?

PPD नेटवर्क्स से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी फाइल का download links इनकी sites से लेना होगा और फिर उस link को आपको social media जैसे WhatsApp , telegram  आदि पर शेयर करना होगा ये sites आपको per download का पैसा देती हैं तो जब आपके द्वारा शेयर की गयी फाइल को ज्यादा से ज्यादा लोग download करेंगे तब आप भी इससे आराम से पैसे कमा पाओगे |

कुछ PPD sites निम्न हैं :
  •  UploadOcean 
  • AdscendMedia 
  • FileIce.net
  •  DollarUpload
  • Indishare.me 
इन sites पर जाकर आप यह काम start कर सकते हैं और WhatsApp से भी पैसे कमा सकते हैं |

3. Shorten links को शेयर करके पैसे कमायें 

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों यह भी social media से पैसे कमाने का एक trending तरीका है जिस पर काफी लोग काम करते हैं और आप भी इस पर काम कर सकते हैं | 

यदि आप नहीं जानते की shorten links क्या होते हैं? और कैसे लोग इससे पैसे कमाते हैं ? तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूँ :

shorten links क्या होते हैं?

दोस्तों shorten links वे links होते हैं जिसको आपने किसी अन्य link को link shortner website पर इंटर करके short किया हो | अब आपके मन में यह ख्याल जरूर आ रहा होगा की in links के द्वारा लोग कैसे पैसे कमाते हैं तो चलिए आपका यह doubt भी दूर कर देते हैं |

shorten link से पैसे कैसे कमायें ?

shorten links से पैसे कमाना काफी simple हैं इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी link को shortner  website में इंटर करके उसका short link हासिल करना होगा फिर आपको उस short link को social media जैसे WhatsApp पर शेयर करना होगा |

अब जितने भी लोग आपके शेयर किये हुए links को open करके आपके main page पर जायेंगे तो आपको per click के हिसाब से पैसे मिलेगा अब यह conform नहीं हैं की आपको per click का कितना पैसा मिलता हैं क्योकि सभी sites का अपना अलग अलग cost होता हैं अब आप सोच रहे होंगे की कौन सी वे sites हैं जिन पर हम अपना यह काम शुरू कर सकते हैं | तो आपके लिए कुछ प्रसिद्ध link shortner sites निम्न हैं :-

  • Bitly 
  • hyperlink 
  • clicksfly 
  • shorte.st 
  • adfly 
ये कुछ famous sites हैं जिन पर आप अपना यह कार्य शुरू कर सकते हैं | और WhatsApp से भी अच्छा पैसा बना सकते हैं |

4. Apps के reffer and earn program से पैसे कमायें

                       Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

आपने इस तरीके के बारे में तो सुना ही होगा क्योकि यह काम लगभग सभी लोगों ने किया ही होगा की आप की app के link को अपने दोस्त को शेयर करते हो और उससे उस app को download करने के लिए कहते हो पर यह करने से ही आपको पैसे मिले तो क्या बात हो |

पर ऐसा होता है लोग इसी से ही महीने में हजारों रूपए तक भी आसानी से कमा लेते हैं तो ऐसे में आप भी तो यह कर सकते हैं | आप भी पैसे कमा सकते है|

पर मैं आपको बता दूँ की इससे पैसे कमाने के लिए आपका रेफ्फ्रेल link काफी लोगों तक पहुचना चाहिए तभी आपकी कुछ ज्यादा earning होगी | तो इसी लिए मैंने आपको पहले ही ऊपर बताया की WhatsApp पर प्रतिदिन करोडो user आते हैं जिनको आप उसे कर सकते हैं अपने link को शेयर करने के लिए |

आप किसी भी ऐसे app में जाये जहाँ आपको refer करने के लिए पैसे मिलते हो और वहाँ से अपने refer link और referral code को कॉपी करके शेयर करे और यदि आप जानना चाहते हैं की कौन से वे ऐसे best apps है जिन्हें आप उसे कर सकते हैं तो आपको हमारा यह article जरूर पढना चाहिए इस article में मैंने आपको इस विषय में पूरी जानकारी दी हैं :

Top 5 paytm cash Earning apps in 2020 in Hindi  💸💸💸💰💰 

आप इस तरीके से भी WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं | और आप उन पैसो को अपने paytm account में या फिर direct bank account में भी ले सकते हैं |


5. खुद के products को sell करके पैसे कमायें | 

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye


आज कल यह तरीका भी बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा हैं जिसकी मदद से लोग social media से पैसे कमा रहें हैं तो ऐसे में आपको भी इन तरीको के बारे में पता होना ही चाहिए |

दोस्तों इसमें आपको कोई भी कठिन कार्य को नहीं करना हैं बस यदि आपकी कोई दुकान या फिर online store हैं जिसपर आप अपने product को देचते हो उस पर से आपको उस product का link WhatsApp जैसी social media sites पर शेयर करना होगा जिससे आपके sell बढेंगी और आप अच्छी कमाई करने लग जायेंगे |

इस काम को करने के लिए आपके पास खुद के product तो होने ही चाहिए वो चाहे आपके द्वारा लिखी गयी बुक ही न हो क्योकि आज कल लोग बुक्स को ज्यादा शेयर करते हैं | और बेचते भी हैं जिनसे उन्हें अच्छे पैसे भी मिलते हैं | 


6. अपने YouTube videos को प्रमोट करके पैसे कमायें 

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों यह तरीका भी काफी लोग use करते हैं और वो WhatsApp की जनता को अपनी videos पर व्यूज लाने के लिए use करते हैं क्योकि वे जानते हैं की WhatsApp पर daily बहुत ज्यादा traffic आता हैं और वो इस traffic को अच्छे इस्तमाल कर सकते हैं | ऐसे में यदि आपका भी कोई YouTube channel हैं तो आप भी इस तरीके को इस्तमाल कर सकते हैं | और अपने videos पर जमकर व्यूज ला सकते हैं |

इसके लिए आपको बस अपने videos के links को अलग अलग WhatsApp groups में शेयर करना हैं और आपको भी आपके videos पर traffic मिलने लगेगा और आपकी कमाई भी ज्यादा हो जाएगी |
 

Conclusion:-


हाँ तो दोस्तों आपको आज का हमारा यह post Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा उम्मीद करता हूँ की आपको यह पसंद आया होगा यदि आपको यह पसंद आया तो मुझे नीचे comment करके जरूर बताएं की आपको कौन सा तथ्य अच्छा लगा और यदि आपके मन में कोई भी doubt हो तो भी आप मुझे नीचे जरूर comment करे और इस post को शेयर जरूर करें धन्यवाद जय हिन्द !


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

John Smith ने कहा…
it was an great pleasure to read such an beautiful article maza a gya .