Facebook

Google Adsence क्या हैं ? और कैसे हम इससे पैसे कमा सकते हैं ? जाने पूरी जानकारी

Google AdSense Kya Hai ? : दोस्तों आज तो हम सभी देख ही पा रहे हैं की डिजिटल मार्केटिंग कितनी तेजी से grow कर रही हैं और यह अब कितनी बड़ी Industry बन चुकी हैं |

तो ऐसे में अब Internet के माध्यम से ही घर बैठे पैसे कमाए जा रहे हैं | तो ऐसे अब बहुत से नए users भी इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं पर वे नहीं जानते हैं की कैसे google से पैसा कमाया जाता हैं और कौन हमें पैसे देता हैं और क्यों देता हैं ? 

नए users जो इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं उन्हें इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती हैं और अगर जानकारी भी होती हैं तो अधूरी जानकारी होती हैं | इसीलिए वे लोग यहाँ पर confuse हो जाते हैं तो इसीलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Google AdSense के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े | 

तो चलिए हम सबसे पहले यह जान लेते हैं की Google AdSense है क्या ?


Google AdSense क्या हैं ?

Google AdSense Kya Hai ?

दोस्तों बात करे Google AdSense की तो यह Google द्वारा 18 जून 2003 को लांच किया गया एक Google का ही product हैं | और यह Advertisers के ads को text , image , और video के रूप में publisher की वेबसाइट या ब्लॉग में ads  के रूप में दिखाता हैं |

और लगभग जितने भी लोग आज इन्टरनेट से पैसे कमा रहे हैं वो कही न कही Google AdSense पर निर्भर हैं क्योकि एक तो यह google का ही product हैं और दूसरा इसी पर ही income भी अन्य ads networks के मुकाबले कफी ज्यादा होती हैं |

अब मैं आपको यह भी बता दूँ की Google AdSense आपको खुद से पैसे नहीं देता हैं बल्कि Google AdSense के इतने बड़े networks होने के कारण वे सभी लोग जो आपके व्यापार को प्रमोट कराना चाहते वे लोग Google AdSense को पैसे देते हैं और google इन्ही के ads को उठाकर हमारी websites पर लगा देता हैं और हमें दो तरीको 

1. इम्प्रेशंस के हिसाब से 
2. Clicks के हिसाब से 

से पैसे देता हैं अब ऐसा भी नहीं होता हैं की AdSense हमें पूरे पैसे दे देता हैं AdSense ads के revenue का 68 % हम सभी publishers में और बाकि का 32 % खुद रख लेता हैं |
और इस तरह AdSense काम करता हैं |

अब जब हम Google AdSense के बारे में बात कर ही रहे हैं तो मैं आपको यह भी बता देता हूँ की google AdSense की कुछ परिस्थितियाँ या फिर कहे शर्ते होती है अब यदि आपका ब्लॉग या फिर वेबसाइट उन शर्तो का पालन नहीं करता है तो आपको AdSense का अप्रूवल कभी नहीं मिल पायेगा | तो इसीलिए आप Google AdSense की नीतिया इस पेज को अच्छी तरीके से पढ़ लेना हैं और यदि आपको फिर भी न समझ में आये तो आप मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं | मैं उस पर भी एक पूरा आर्टिकल लिख दूंगा |

अब जब भी हम लोग वेबसाइट बनाते हैं या फिर YouTube चैनल बनाते हैं तो हमारे मन में Google AdSense को लेकर काफी ज्यादा सवाल आते हैं तो आएये कुछ उनके बारे में भी जान लेते हैं |

कुछ सवाल :

1. क्या Google AdSense को हम फ्री में इस्माल कर सकते हैं ?

यह सवाल हर नए user के दिमाग में जरूर आता हैं तो मैं आपको बता दूँ की Google AdSense बिलकुल फ्री हैं सभी के लिए आप इसे फ्री में आसानी से join कर सकते हैं |
मजे की बात तो ये हैं की आपको यह खुद पैसे देगा |

2. हम इससे कितने पैसे कमा सकते हैं ? 

अब यह सवाल भी लगभग सभी नए users के दिमाग में आता ही है की वे इससे ज्यादा से ज्यादा कितने पैसे कमा सकते हैं तो मैं आप सभी को बता दूँ की इससे पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं हैं आपके ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा बढती रहेगी |

3. हमे इससे पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा ?

अब यह सवाल भी काफी users के मन में जरूर आता हैं तो यदि आप Google AdSense
 से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास या तो एक वेबसाइट या ब्लॉग होना चाहिए या फिर आपके पास एक YouTube चैनल होना चाहिए |

और यदि आप अपना एक खुद का फ्री ब्लॉग कैसे बनाए और सेटप कैसे करे इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप मुझे नीचे कमेंट जरूर करे |

और यदि आप अपना एक YouTube चैनल बनाना चाहते हैं तो आपको हमारा यह पोस्ट YouTube Channel कैसे बनाएं ? इसे जरूर पढना चाहिए |


4. Google AdSense में payments कैसे मिलती हैं ?

अब यह सवाल भी कुछ लोगों के दिमाग में जरूर आता होगा तो मैं आपको बता दूँ की इसमें आपको आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में दिए जाते है इसमें हर महीने 21 तारीख को आपका पेमेंट हो जाता हैं और एक या दो दिन में यह आपके अकाउंट में आ जाती हैं |

5. इसमें कौन कौन अकाउंट बना सकता हैं ?

मैंने यह देखा हैं की कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी आता हैं की इसमें कौन कौन अकाउंट बना सकता हैं तो मैं उन सभी भईयो से बता दूँ की इस पर कोई भी अकाउंट बना सकता हैं लेकिन इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक योग्य वेबसाइट या YouTube चैनल होना ही चाहिए |

अब आएये जान लेते हैं की इससे कैसे हम पैसे कमा सकते हैं ?

Google AdSense से पैसे कैसे कमायें ?

Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आप तो तरीकों को follow कर सकते हैं |

1. अपना एक खुद का वेबसाइट बनाएं :

* इसमे सबसे पहले आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट बनानी है अब वह वेबसाइट blogger पे भी हो सकती हैं और WordPress पर भी आपको पहले तो एक वेबसाइट बना लेना हैं |

* फिर आपको उसमे quality content पब्लिश करे और लगातार करते रहे |

* उसके बाद जब आपके वेबसाइट में अच्छे मात्रा में quality content हो जाये और आपको ब्लॉग पर    ट्रैफिक आना शुरू  हो जाये तब आपको AdSense के लिए apply करना हैं आपको जल्दबाजी     बिलकुल भी नहीं करनी हैं | और आपको इससे पैसे कमाने में वक्त तो लगेगा ही इसीलिए सयंम जरूर रखे |

* अब जब आपको आपके साईट पर AdSense का अप्रूवल मिल जाये तो आप अपनी साईट पर ads लगा कर अपनी कमाई की शुरुआत कर सकते हैं | 

2. YouTube चैनल बनाकर AdSense से पैसे कमाए 

* अब इसमें आपको सबसे पहले अपना एक YouTube चैनल बनाना हैं |

* फिर आपको उसमे लगातार quality video पब्लिश करते रहे |

* अब जब आप YouTube के शर्तानुसार 1000 subscribers और 4000 hour का वाच टाइम पर कर लेंगे तो आप आसानी से अपने YouTube चैनल को AdSense से monetize कर सकते हैं | और अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं |

तो इस तरह से आप AdSense से पैसे कमा सकते हैं और आपके ट्रैफिक पर depend करता हैं की आप कितने पैसे कमाएंगे |

तो इस आर्टिकल में बस इतना ही उम्मींद करता हूँ आपको यह जरूर पसंद आया होगा |

इसे भी जरूर पढ़ें :





Conclusion :

तो दोस्तों यह था मेरा आज का यह आर्टिकल और इसमें हमने जाना की Google AdSense क्या होता हैं ? और कैसे हम इससे पैसे कमा सकते हैं ? तो उम्मींद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा यदि आपको यह अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करे |

और यदि आपके पास कोई सुझाव या फिर कोई question हैं तो आप मुझे नीचे कमेंट जरूर करे धन्यवाद जय हिन्द !







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ