Facebook

2021 में Instagram से पैसे कैसे कमायें ? जानिए पूरी जानकारी

 

Instragram se paise kaise kmayen ?

नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप सभी लोग उम्मींद करता हूँ की आप सभी खुश ही होंगे और अपने life में हर रोज  कुछ नया कर रहे होंगे | तो दोस्तों आज के इस नए article में हम बात करने वाले हैं Instagram के बारे में की  Instagram se paise kaise kamaye क्योकि आज कल तो social माडिया का जमाना आ गया है और हर कोई social media का इस्तमाल कर रहा हैं बस फर्क इतना की कोई इसे अपने time pass के लिए या फिर likes के लिए use कर रहा हैं तो वाही पे कोई इससे अच्छे पैसे कमा रहा हैं 


तो आज मैं आपको यही बताने वाला हूँ की कैसे लोग इससे पैसे कमाते हैं और आप भी कैसे कमा सकते हैं | क्योकि आज कल सबसे प्रसिद्ध social media platforms में से Instagram भी एक बहुत famous social media platform हैं | यह 2010 में ही लांच किया गया है और आज के इस 2021 में यह बेहद प्रसिद्द हैं |

Instagram से लोग पैसे इसीलिए कमा पाते हैं क्योकि यहाँ पर बहुत ज्यादा traffic आता हैं जिसे कुछ लोग अपने हिसाब से monetize कर लेते हैं और पैसे कमाते हैं |

अब इस से लोग कुछ ही पैसे नहीं कमाते बल्कि कई हस्तियाँ ऐसी भी हैं जो एक एक post का करोडो कमा लेते हैं तो आपकी कमाई कितनी होगी ये आपके followers पर निर्भर करता हैं |

अब जब भी हम Instagram से पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में बहुत सारे सवाल होते हैं जैसे क्या Instagram खुद हमे पैसे देता हैं ? या फिर कितने followers होने चाहिए पैसे कमाने के लिए या हम क्या करना होगा इससे पैसे कमाने के लिए तो मैं आपको सबसे पहले इन्ही सवालों के जवाद दे देता हूँ ताकि आपके मन में कोई भी doubt न रहे |
तो आएये जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर के बारे में :-

( क ) सभी लोगों का पहला प्रश्न यह रहता हैं की क्या Instagram hamen khud paise deta hai ?

तो मैं आपको बता दूँ की ऐसा कुछ नहीं होता यह हमें खुद पैसे नहीं देता हैं परन्तु कुछ ऐसे तरीके होते हैं जिनकी मदद से हम इससे पैसे कमा सकते हैं उन तरीको के बारे में भी आपको आगे post में पता चल जायेगा |

( ख ) दूसरा doubt लोगों के मन में यह रहता हैं की Instagram par kitne followers par paisa milta hai ?

तो अगर देखा जाय तो कोई ऐसा fix संख्या नहीं तय हैं की आपके उतने followers होंगे तभी आपकी कमाई होगी पर यदि आपको इससे अच्छी खासी earning करनी हैं तो आपके पास काम से कम 10-20k followers तो होने ही चाहिए |

( ग ) अब तीसरा सवाल हमारे मन में यह आता हैं की Instagram kitna paisa milta hai ?

अब दोस्तों यह भी कोई fix नहीं हैं की आप इतना ही कमा पाओगे हो सकता हैं की आप ज्यादा भी कमा सको और हो सकता की आप कम भी कमाओ पर फिर भी मैं आपको एक अनुमान दे देता हूँ की यदि आपके पास 20-30k followers हैं तो आप 100$ हर एक post तक का कमा सकते हैं |

पर आपको यह जरूर याद रखना चाहिए की इस पोजीशन तक पहुचने के लिय आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी | 

यह तीनों काफी common सवाल हैं जो हर उस इन्सान के मन में आता हैं जो Instagram se paise कमाना चाहता हैं | अब आएये जानते हैं की Instagram से पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना होगा ?
Instagram से पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना होगा ?
दोस्तों इससे पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी steps को follow करना होगा :-

1) सबसे पहले आपको अपना एक niche select करना होगा की आपका account किस topic पर होगा और आप किस बारे में content upload करेंगे | और आप उसी विषय को चुने जिसमें आपका interest हो नहीं तो आप अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाएंगे क्योकि आपको content खोजने में दिक्कत होगी |

2) इसके बाद आपको Instagram पर अपना account बनाना होगा |

3) इसके बाद आपको लगातार अपने account पर content डालते रहना होगा आपको बीच में अपने काम को कभी भी नहीं रोकना हैं तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे |

4) अब आपको Instagram पर अपने followers को बढ़ाना हैं | क्योकि जितने ज्यादा आपके followers होंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी और हाँ यदि आप नहीं जानते की Instagram par followers kaise badhayen ? तो आप मुझे नीचे comment कर के बता सकते हैं मैं उस पर भी आपको जल्द ही नया article provide करा दूंगा |

5) अब आप कुछ दिनों मेहनत करने के बाद Instagram से पैसे कमाने लग जाओगे |

और यदि आपको नहीं पता की कौन से वे तरीके हैं जिनकी मदत से हम Instagram से पैसे कमा सकते हैं तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूँ |

Instagram se paise kaise kamaye ?

दोस्तों Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते होते है जिनमे से 7 सबसे प्रमुख रास्तो के बारे में बताने वाला हूँ जो की निम्नलिखित है :-

( 1 ) एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमायें 

दोस्तों यह एक बहुत अच्छा तरीका हो सकता हैं जिससे आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं |आप एफिलिएट marketing के बारे में तो सुना ही होगा और यह भी जानते होंगे की इससे लोग कितने कितने रुपये कमाते हैं यदि आप नहीं जाते हैं की एफिलिएट marketing क्या होता हैं और कैसे किया जाता हैं तो आपको हमारा यह article एफिलिएट marketing क्या हैं ? जरूर पढना चाहिए क्योकि इसमें मैंने आपको इसके बारे में सभी जानकारिया दे दी हैं |

अब जब आप जान गए हैं की एफिलिएट marketing क्या होता हैं और आप यह भी जानते होंगे की एफिलिएट marketing में हमें अपने एफिलिएट account से एफिलिएट links को शेयर करना होता हैं |

 तो यदि आपके Instagram पर काफी अच्छे followers हैं तो आप इस पर एफिलिएट marketing कर सकते हैं क्योकि मैंने आपको शुरू में ही बताया की इसमें कितना ज्यादा ट्राफिक आता हैं और आपको जरूरत भी इसी चीज की हैं क्योकि जब तक traffic नहीं आएगा तब तक आपकी sell भी नहीं होगी गौर आपकी कमाई भी |

( 2 ) Sponsored post करके पैसे कमायें 

दोस्तों आप इस तरीके से भी Instagram से पैसे कमा सकते हैं यह तरीका भी बहुत ज्यादा famous हैं | क्योकि Instagram पर बहुत ज्यादा traffic हैं और लोग उस पर ज्यादा active रहते हैं इसीलिए कंपनिया भी अब आपको अपने product को लेकर आपके साथ  Sponsorship करती हैं उसमें वे आपसे अपने products को आपके account की मदत से प्रोमोट करवाते हैं और उसके बदले आपको पैसे दे देते हैं और लोग इससे भी अच्छे पैसे बना लेते हैं तो ऐसे में आप भी इस तरीके को अपना सकते हैं | 

आपको इसके लिए 1 लाख followers होने की जरूरत नहीं हैं बल्कि यदि आपके पास 20k followers भी हैं तब भी आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हो |

अब बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता हैं हमें कहाँ से Sponsorship का अवसर मिलता हैं तो मैं उनको बता दूँ की ऐसी बहुत सारी sites हैं जिनको आप visit कर सकते जहाँ पर आपको sponsorship आसानी से मिल जाएँगी उनमें से कुछ निम्न हैं :- 

. aspireiq.com
. gosnap.com
. app.izea.com


( 3 ) दूसरे Instagram account को promote करके 

जी हा दोस्तों यह भी एक बेहद अच्छा तरीका हैं Instagram से पैसे कमाने के और यह तरीका बहुत तीजी से grow भी हो रहा हैं | और कई लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं |

इस तरीके में आपको किसी दूसरे के Instagram account को अपने account से प्रमोट करना होता है | और इसके बदले वो आपको पैसे देता है |

दोस्तों ऐसे बहुत से लोग होते है जिनके पास पैसे तो होते हैं पर वे बिना मेहनत के अपने account पर followers बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में वे अपने account को प्रमोट करवाते है और इसका आप फायदा उठा सकते हैं और यदि आपके अच्छे followers हैं तो आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं |


( 4 ) अपना account बेचकर पैसे कमायें 

अब दोस्तों यह तरीका भी Instagram से पैसे कमाने के लिए एक काफी अच्छा तरीका हो सकता हैं क्योकि जब आपके पास एक good amount में followers हो जाते और आप उस account पर काम करना नहीं चाहते हैं तो आपको अपना वह account बेच सकते हैं जिसके बदले आपको अच्छे पैसे भी मिल सकते हैं |

अच्छे पैसे के लिए आपके account पर उसी हिसाब से अच्छे followers भी होने चाहिए | नहीं तो आपको बहुत कम पैसे मिलेंगे इसीलिए आप पहले अपने followers बढ़ाएं फिर आप अपना ब्लॉग बेचे बिना followers या कम followers वाला ब्लॉग न बेचे क्योकि इससे आपको खुद  फायदा नहीं होगा |


( 5 ) अपनी pictures को बेचकर 

इस तरीके से भी आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं  क्योकि इस तरीके से भी लोग पैसे कमाते है और इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी photos click करनी आनी चाहिए तभी आपकी photos बिकेंगी |

अपनी photos को Instagram की मदद से बेचने के लिए आप अच्छी अच्छी photos को अपने खुद के वॉटरमार्क के साथ Instagram पर लगातार upload करे और फिर सभी trending hashtags को ढूढें और अपनी photo को दुनिया भर में ट्रेड कराएँ और अपने photo के नीचे यह text भी जरूर लिखे की यदि किसी को यह photo खरीदनी हैं तो इस Gmail या फिर इस number पर संपर्क करे |

और फिर जिस भी व्यक्ति को आपकी photos पसंद आएँगी वह आपको contact जरूर करेगा |


( 6 ) instagarm account मेनेजर बनकर 

आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं क्योकि आज कल लगभग सभी लोग social media पर ज्यादा अच्यिवे रहते हैं और उनमे से किसी भी व्यक्ति के यदि followers अच्छे खासे होंगे को वह एक instragram account मनेजेर को जरूर खोजेगा क्योकि वह अकेले अपने सभी online कामो को नहीं कर पायेगा |

आप direct किसी user से बात करके उससे इसके बारे में पूछ सकते हैं की सर मैं आपका instragram account संभाल लूँगा उसके बदले में आपको मुझे कुछ रुपये देने पड़ेंगे |

या फिर आप freelancing sites पर अपना प्रोफाइल बना सकते हैं जिससे आपके पर वह user खुद आयेगा और आपसे अपना account सँभालने के लिए कूद कहेगा और पैसे भी देगा |


( 7 ) अपने YouTube videos को शेयर करके उनपर व्यूज लाके पैसे कमायें  

यह रास्ता भी अच्छा है और आप इससे भी पैसे कमा सकोगे इसके लिए यदि आपके पास कोई भी youtube channel हैं या फिर ब्लॉग website हैं तो आप वहाँ का content अपने instagarm account पर शेयर करना होगा जिससे आपके videos पर व्यूज बढेगा और आप adsence की मदद से अच्छा पैसा कमा सकोगे |

Conclusion :- 

तो दोस्तों यही था आज का हमारा यह article  Instagram se paise kaise kamaye उम्मींद करता हूँ की आपको आज का यह article पसंद आया होगा यदि आपको यह पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और मुझे नीचे comment करके भी जरूर बताएं की आपको यह कैसा लगा | धन्यवाद जय हिन्द !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ