Facebook

Earn money by affiliate marketing [ Blog में affiliate ads लगाकर लाखों कमाएं ]

 

How to ad affiliate product in your blog


नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग उम्मीद करता हूँ की आप सभी लोग खुश ही होंगे तो दोस्तों title और thumbnail देखकर तो आपको पता ही चल गया होगा की आज हमारे इस article में किस topic पर बात होगी जी हाँ आज हम बात करने वाले हैं की कैसे आप amazon के affiliate ads और products को अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं और अपने ब्लॉग की earning को दोगुना कर सकते हैं |


आपने affiliate marketing का नाम तो सुना ही होगा | अगर आप यह नहीं जानते की affiliate marketing क्या होती हैं ? और affiliate marketing kaise karte hai ? तो आपको हमारा यह article affiliate marketing kya hai ?  जरूर पढना चाहिए क्योकि इस article में मैंने आपको इस topic के बारे में सारी जानकारी दी हैं | तो यदि आपको इसके के बारे में जानकारी चाहिए तो आप एक बार इस article को जरूर से जरूर पढ़े | 


यहाँ मैं आपको short में बता देता हूँ की किसी भी company के product को sell करवाके कमीसन के रूप में उस company से पैसे कमाना affiliate marketing कहलाता हैं |

इसमें आपको company के product को sell करवाना होता हैं ऐसे में यदि  आप किसी company के product को promote करना चाहते हैं तो आप उस company के ads और product को अपनी site में ads या फिर सलाह के रूप में दिखा सकते हैं जिससे आपकी sell बढ़ेगी और आपकी आय भी | तो आज हम इस post में इसी topic के बारे में बात करूँगा की कैसे आप अपने blogger की site पर amazon के एफिलिएट ads के code को लगा सकते हैं |

 आएये हम देखते हैं की कैसे हम आपने ब्लॉग पर इन ads को चला सकते हैं | मैं आज आपको blogger पर amazon के ads लगाना बताऊंगा |


अपने ब्लॉग पर affiliate ads कैसे लगायें ?

हम अपने ब्लॉग पर affiliate ads को दो तरीके से इस्तमाल करते हैं :-
1. Banner ads के रूप में 
2. product suggestion के रूप में 

मैं आज आपको इन दोनों तरीको में products को लगाना बताऊंगा | पर मैं आपको बता दूँ की आपको एफिलिएट link लेने के लिए आपको amazon associate को join करना पड़ेगा | यदि आप जानना चाहते हैं की कैसे आप amazon affiliate program को कैसे join किया जाता हैं तो आप इस video को देख सकते हैं :

इस video को देखने के बाद आप आसानी से अपना affiliate account आसानी से बना लेंगे और अपने ईमेल और password से लॉग इन हो जायेंगे |

और जब आप लॉग इन हो जायेंगे तो आपके पास कुछ ऐसा page open होगा :

How to ad affiliate product in your blog



जो की आपका dashboard होगा और जिस पर ही आप अपने सारे reports को देख सकते हैं |

अब जानते हैं की कैसे आप अपने amazon के ads अपने blogger में लगायेंगे ? सबसे पहले हम जानते हैं इन ads को हम कैसे अपने ब्लॉग के sidebar में लगा सकते हैं ?

एफिलिएट  ads को अपने ब्लॉग के sidebar में कैसे लगायें ?

एफिलिएट ads और product को अपने ब्लॉग के sidebar में लगाने के लिए निम्न steps को follow करें :

अपने ब्लॉग पर amazon के Banner लगाने के लिए निम्न steps को follow करें :

1. सबसे पहले अपने account पर लॉग इन हों |

2. उसके बाद आप ऊपर की तरफ मेनू बार में product linking बटन पर click करे |

3. फिर आप banner पर click करें | फिर आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा :

Earn money by affiliate marketing


4. जिसमे आप को अपने banner के size को चुनना है |

5. फिर banner के नीचे दिए गए पूरे कोड को कॉपी करें |

6. फिर आप अपने blogger पर layout पर जाएँ |

7. फिर आप ad a gadget पर click करके html JavaScript को select करे |

8. फिर अपने ad की हेडिंग लिखकर नीचे box में अपने amazon के सारे कोड को paste कर दे |

9. उसके बाद सेव बटन पर click करें | 

10. और इसके बाद आपका ad आपके ब्लॉग पर दिखने लग जायेगा और इसी तरह आप अपने ब्लॉग में कही पर भी ads दिखा सकते हैं |

अब हम जानते हैं की हम layout से अपने blogger की site के article के Paragraph के बीच में ads नहीं लगा सकते हैं इसके लिए आपको निम्न steps को follow करना पड़ेगा :

यदि आप अपने paragraph के बीच में banner लगाना चाहते हैं: तो 

आपको अपने banner [ size suggested 728×90 ] के code को अपने article के html view में जाकर जिस भी paragraph के नीचे ads को लगाना चाहते हैं तो उस paragraph के आखिरी शब्द के नीचे code को paste करके लगा सकते हैं |

और मैं आपको बता दूँ की यदि आपने एफिलिएट account बनाया होगा तो आपके amazon के होम page के ऊपर ऐसा कुछ देखने को मिलेगा :

Earn money by affiliate marketing

तो यदि आप amazon के product के ads अपने article में लगाना चाहते हैं तो उसके लिए :

1.पहले अपने product को amazon पर search करे |

2.अब अपने search किये हुए product को open करे |

3.फिर आपको इस image 👆 में दिख रहे गेट link के text+image बटन पर click करे |

4.फिर आपको आपके product का code मिल जायेगा जिसे आप अपने ब्लॉग पर sidebar और article के बीच में कही भी लगा सकते हैं |

Conclusion :

तो दोस्तों यही था आज का हमारा आज का यह article जिसमे हमने सीखा की कैसे हम amazon के एफिलिएट ads को अपने ब्लॉग पर लगा कर अपने blog से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं तो उम्मींद करता हूँ की आज का यह हमारा post आपको पसंद आया होगा यदि आपको यह पसंद आया तो इसे share जरूर करे और मुझे नीचे comment भी करे धन्यवाद जय हिन्द !



एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Maddy ने कहा…
It is indeed a very informative article on affiliate marketing and earnings by linking Amazon adds in our blogs.