नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मींद करता हूँ की सब लोग खुश ही होंगे | तो स्वागत हैं आपका हमारे एक और नए post में जहाँ पर आज हम बात करने वाले हैं की Telegram channel se paise kaise kamayen ? इस topic के बारे में तो आइये हम आज का अपना यह post को शुरू करते हैं और जानते हैं telegram के बारे में :
दोस्तों इस post में मैंने आपको पूरी जानकारी दी हैं इसलिए मेरा आपसे यह अनुरोध हैं की इस post को आप अंत तक जरूर से जरूर पढ़े |
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं की आखिर ये Telegram क्या होता है ?
Telegram क्या है ?
दोस्तों आपने बहुत सारे social media platforms के बारें में सुना होगा जिनमे YouTube , WhatsApp जैसे बहुत सारे आते हैं|
Telegram भी इन्ही platforms की तरह ही एक massaging social platform हैं जो की काफी ज्यादा चर्चित हैं इसके play store पे काफी ज्यादा downloads हैं और आज कल काफी लोग इसे उसे कर रहें हैं पर क्या आप जानते हैं ? की आप इसी platform से महीने के अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं और इससे काफी लोग अच्छा पैसे भी कमा रहें हैं |
तो आगे हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं की telegram से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं | दोस्तों वैसे तो telegram channel से पैसे कामने के बहुत रास्ते हैं पर मैं आज आपको उन सबसे अच्छे और प्रसिद्ध 5 रास्तो के बारे में बताने वाला हु जिनका उपयोग करके आप भी telegram से अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
तो चलिए अब जान लेते हैं की कौन से वे ऐसे 5 तरीके हैं जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं :
Telegram से पैसे कैसे कमाये ?
इस platform से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसने आप telegram से अच्छा पैसा कमा सकते हैं | पर telegram से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपना एक telegram channel बनाना होगा जो की बहुत ही आसन हैं आप इन steps को follow करके अपना channel आसानी से बना सकते हैं :-
- सबसे पहले आप play store से telegram को install करें |
- उसके बाद अपने telegram आप को खोलें और side बार में 3 line पर click करें |
- उसके बाद आप new channel पर click करें |
- अब आप अपने channel का नाम choose करें और अपने channel का description को add करें |
- फिर आप ये select करें की आपका channel public होगा या फिर private होगा इसे आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं यदि आप ऐसा channel बनाना चाहते हैं जिस पर आप लाखो लोगों को ad करना चाहते हैं तो आपको public channel पर click करना होगा और यदि आप अपना एक खुद का private channel बनाना चाहते हैं तो आप private को select कर सकते हैं |
- अपने channel का link का नाम दें |
इन चरणों को पूरा करने से आपका telegram channel बन जायेगा | अब जब आपका telegram channel बन जाये तो आपको उस पर traffic लेकर आना है | और जब आपके channel पे अच्छे subscribers हो जायेंगे तो आप in तरीको की मदत से अच्छे पैसे बना सकते हैं | तो अब हम एक एक करके हम सभी तरीके को अच्छे से जान लेते हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं :
1. Affiliate marketing के द्वारा
दोस्तों यदि आप भी telegram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास सबसे पहला तरीका आता है Affiliate marketing से पैसे कमाने का अब यदि आपको यह नहीं पता की Affiliate marketing क्या होती है तो मैं आप मेरा यह post पढ़ सकते हैं : Affiliate marketing क्या है ?
अब हम बात करते हैं की कैसे आप telegram से Affiliate marketing कर सकते हैं |
दोस्तों telegram channel पे भी अलग अलग category होती है जिस पर आप अपना channel बना सकते हैं तो उसी में एक category आती हैं Best deals and offers की और यदि आपका channel इस category का हैं तो फिर आप इस पर Affiliate marketing कर सकते हैं |
दोस्तों affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास minimum 1000 तो subscribers तो होने ही चाहिए नहीं तो आपकी earning बहुत कम या फिर नहीं होगी इसलिए पहले अपने channel को अच्छे से grow होने दें जल्दबाजी बिल्कुल न करें |
telegram पे affiliate marketing करने के लिए आपको एक affiliate account की जरूरत पड़ेगी फिर आप अपने product का link देकर अपनी sells निकलवाकर पैसे कमा सकते हो |
2. Referral program के द्वारा
दोस्तों यदि आप भी telegram से पैसे कमाना चाहते हैं तो रेफरल program भी आपके लिए एक अच्छा option हो सकता हैं जिससे की आप पैसे कमा सकते हो |
दोस्तों telegram पे paytm money earning apps के channel भी बहुत चर्चित होते हैं तो ऐसे में आप जानते होंगे की कुछ एसे apps आते हैं जिसमे की आपको refer and earn का option मिलता है जिससे आप किसी भी व्यक्ति का उस app का link भेजकर पैसे कमा सकते हो | जो की आप अपने paytm account या फिर direct bank account में direct कर सकते हैं |
यदि आप जानना चाहते हैं की कौन से वे ऐसे बेस्ट apps हैं जिन्हें आप इस काम के लिए use कर सकते हैं तो आप मेरी यह post :Top 5 Paytm cash Earning apps in 2020 in Hindi [ Latest ] को पढ़ सकते है इस post में मैंने आपको इस विषय से सम्बंधित सभी जानकारियां दी हुई हैं |
3. Subscriptions fee charge लेकर
दोस्तों यदि आप अपने telegram channel से पैसे कमाने के बारे में सोच रहें हो तो ये तरीका भी आपके लिए एक बहुत अच्छा रास्ता हो सकता हैं क्योकि यह भी इस समय बहुत की चर्चित way हैं अपने telegram channel को monetize करने का |
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की हम इससे कैसे पैसे कमा सकते है तो मैं आप की यदि आप कोई movies downloading , education आदि से सम्बंधित कोई channel है और आपके पास उस channel पर अच्छे subscribers हैं तो आप अपने कुछ content को free में provide करा सकते हैं और कुछ पर आप fee लगा सकते हैं | इस प्रकार से आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं |
4. Link shortner websites से
ये तरीका भी काफी अच्छा रास्ता है telegram से पैसे कमाने का आएये जानते हैं की आप किस तरह से इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं :
दोस्तों यदि आप अपने telegram channel पे कोई ऐसा content provide कर रहे हो जिसमे link की जरूरत हो तो आप link shortner websites का इस्तमाल भी कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए अब यदि आपको यह नहीं पता की link shortner websites क्या होती है ?
तो मैं आपको बता दूँ की ये ऐसी websites होती हैं जिन पर आप किसी भी link को short करके शेयर कर सकते हैं और आपके उस shorten link पर clicks आने पर आपको वह link shortner website पैसे देती हैं |
दोस्तों आपको internet पर ऐसी बहुत सी link shortner websites मिल जाएँगी जिका आप इस्तमाल कर सकते हैं पर यदि आप यह जानना चाहते हैं की :
कौन सी वे ऐसी best websites हैं जो की आपको ज्यादा पैसा 100% guaranty के साथ आपको पैसा मिल जाता हैं तो आप मुझे नीचे comment कर सकते हैं मैं उस पर भी जल्द ही एक post लिखूंगा |
5. Promotions करके
दोस्तों यह भी telegram से पैसे कमाने का एक बहुत ही चर्चित और अच्छा रास्ता है जिसका आप लोग आसानी से इस्तमाल कर सकते है|
इस रास्ते से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं आएये जानते हैं :
दोस्तों इस रास्ते से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे subscribers होने चाहिये अब आप ये सोच रहे होंगे की subscribers होने से क्या होगा?
तो मैं आपको बता दूँ की internet पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो की अपने किसी भी online business को promote करना चाहते हैं तो वो उन channels को ढूढ़ते हैं जिन से उनको भी फायदा मिले और वो अपने product के ads आपके channel पर चलवाते हैं और उन्ही ads को चलाने के लिए वे आपको पैसे देते हैं |
conclusion :
तो दोस्तों आज के इस post: Telegram channel se paise kaise kamayen in 2020 ( टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं ? ) में हमने जाना की telegram से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ? तो यदि आपको मेरा यह post पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और यदि आपके पास कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो मुझे comment जरूर करें मैं उसका जल्द ही answer दूंगा और मेरे ब्लॉग की नई जानकारिया सबसे पहले पाने के लिए हमारे ब्लॉग को follow जरूर करें | धन्यवाद जय हिन्द !