तो दोस्तों यदि आप कुछ दिनों से blogging कर रहे हैं तो आप यह तो जरूर जानते ही होंगे की pages का आपकी website में कितना ज्यादा महत्व होता है और उन्ही pages में से Contact us page भी एक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण page हैं जिसे आपको अपनी website पर बनाना होता हैं |
पर मेरे कई blogger भईयों को यह पता ही नहीं होता की हमें अपनी website पर contact us कैसे बनाना होता हैं और वही पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें यह तो पता होता हैं की कैसे हमे contact us का page बनाना है पर फिर वे लोग कही से भी सही न दिखने वाला contact us का page बना देते हैं जो की सही नहीं लगता आपके users को भी |
और आपको फिर AdSense के approval में भी दिक्कत आने लगती हैं इसलिए आज मैं आपको जो रास्ता बताने वाला हूँ जिससे आप अपने website पे एक Professional Contact us page बनाना आसानी से सीख जायेंगे |
तो आएये अब हम जान लेते हैं की कैसे हम अपने ब्लॉग website पे Professional Contact us page बना सकते हैं |
Step. 4 अब जैसे ही आप डॉक्स पर click करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा page open होकर आ जायेगा आपको इसमें Docs के बगल में दिख रहे 3 lines पर click कर देना हैं |
Step.14 अब जैसे ही आप New page पर click करेंगे तो आपके सामने आपके सामने कुछ इस तरह का page open हो जायेगा |
Step.17 अब जैसे ही आप publish के बटन पर click करेंगे तो आपका contact us का page आपकी website पर लग जायेगा |
Step.18 अब आप अपने website पर जाकर देख सकते हैं |