Facebook

Lockdown में इन 15 + तरीको से कमाए ऑनलाइन घर बैठे पैसे |


Lockdown में इन 15 + तरीको से कमाए घर बैठे पैसे |


 तो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग उम्मींद करता हूँ आप भी एकदम खुश होंगे और अपने अपने घरो में सेफ ही होंगे तो दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आ गया हूँ एक और नया और शानदार आर्टिकल और आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं की कैसे आप Lockdown में भी घर बैठे सिर्फ अपने लैपटॉप या मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? 


क्योकि इस वक्त हमारे देश में लगभग हर शहर में Lockdown लगा हुआ हैं तो ऐसे में अब लोगों की नौकरिया भी चली गयी हैं और लोगों के पास अब पैसे आना बंद हो चुके हैं क्योकि ऐसा news रिपोर्ट में भी बताया गया हैं की पिछले 20 सालो में GDP इसी कोरोना के समय में सबसे ज्यादा नीचे गयी हैं |


तो ऐसे में लोगों को पैसे की दिक्कत तो होगी ही पर मैं इसमें भी आपको एक बात और बता देना चाहूँगा जो लोग ऑफलाइन काम कर रहे थे या जिन लोगों का व्यापार ऑफलाइन था उन्हीं को इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं |


बाकि जिन लोगों का बिजनेस ऑनलाइन था उनको उतना ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हैं बल्कि मैंने ऐसा खुद देखा हैं की जिन लोगों का काम ऑनलाइन था उन लोगों ने लॉकडाउन में और भी ज्यादा तरक्की कर ली हैं और अब और भी ज्यादा पैसे वे ऑनलाइन कमाने लगे हैं |


तो ऐसे में आप क्यों पीछे रहे आपको भी उन सभी एकदम सही रास्तों के बारे में पता होना जरुरी हैं जिनसे लोग बहुत अच्छे पैसे कमा लेते हैं | और मैं आप सभी की समस्या को दूर करने के लिए हैं अपना आज का यह आर्टिकल लेकर आया हूँ |


तो आज मैं आपको इसी टॉपिक के बारे में बताने वाला हूँ की कैसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और आज में आर्टिकल में मैं आपको 2 या 3 तीन ऐसे रास्ते नहीं बताऊंगा बल्कि मैं आपको ऐसे 15 से भी ज्यादा रास्तों के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं |


और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको जिन जिन रास्तों के बारे में बताने वाला हूँ उनसे आप जरुर पैसे कमाने लगोगे | और मैं ये तो नहीं कहूँगा की आप शुरुआत में ही लाखो कमाने लग जाओगे पर हाँ इतना जरुर कह सकता हूँ की 


यदि आपने इस रास्तों पर अच्छे से काम किया तो आप मेरे द्वारा बताये गए कुछ रास्तों से लाखो क्या उससे भी ज्यादा कमा सकते हो पर कुछ रास्तों से आप इतना पैसा नही कमा पाओगे पर आप उससे भी अपना खर्चा निकाल लोगों | 


तो अब बिना आपको समय गवाते हुए आएये हम अपने मैं टॉपिक के बारे में बात कर लेते हैं की कैसे आप पैसे कमाएंगे ?


तो यह जानने से पहले की आप कैसे पैसे कमा पायंगे मैं आपको सबसे पहले उन चीजो के बारे में बता देता हूँ जिनकी आपको पैसे कमाने के लिए जरूरत पड़ेगी |


ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजे :

यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास ये सारी चीजे होनी चाहिए 
-

1. सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप या फिर एक कंप्यूटर होना जरुरी हैं |

2. अब इसके बाद आपको डाटा की भी जरूरत पड़ेगी |

3. कुछ कुछ तरीको में यदि आपके पास थोड़ी बहुत following होगी तो आपके लिए काफी अच्छा होगा यदि नहीं होगी तब भी आप उससे पैसे कमा पाओगे पर उतना ज्यादा नहीं |

4. और इसमें आपके पास एक ईमेल होना भी जरुरी हैं और वो ईमेल एक्टिव भी होना चाहिए यानि की आप जिस ईमेल को बार बार देखते हैं इनबॉक्स चेक करते हैं आपके पास वह होना जरुरी हैं |

5. अब ऑनलाइन पैसे कमाने में यदि आपके पास कोई skill हैं जैसे Typing या Phoतो shop Editing आदि की तो आपके लिए काफी अच्छा मौका हो सकता हैं लाखो में पैसे कमाने का और मैं आपको ये भी बता दूँ की आपको यदि यह काम काफी अच्छे से आएगा तभी आप खूब पैसे कमा पाएंगे |

पर यदि आपको कोई skill नहीं आती तब भी कोंई बात नहीं हैं आप दूसरे तरीको से पैसे कमा सकते हैं |


तो दोस्तों ये तो थी वे चीजें जो की आपके पास होनी चाहिए तो अब हमें जरुरी चीजो के बारे में तो जान लिया तो अब आएये हम उन तरीकों के बारे में भी जान लेते हैं जिनसे हम पैसे कमा सकते हैं |

तो आएये जानते हैं :


लॉकडाउन में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके :

अब यदि आप सच में ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इन तरीको से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं :-


1. Blogging 

जब भी हम बात करते हैं इन्टरनेट से पैसे कमाने के बारे में तो हमारे पास सबसे अच्छा और सबसे सुरक्षित जो रास्ता आता हैं वो हैं ब्लॉग्गिंग क्योकि ब्लॉग्गिंग आज एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी हैं और सैकड़ो लोग इससे पैसे कमा रहे हैं |

और सिर्फ कुछ ही पैसे नही कमा रहे हैं बल्कि बहुत सारे Bloggers ऐसे भी हैं जो की सिर्फ ब्लॉग्गिंग से ही महीने में 3 से 4 लाख तक कमा लेते हैं | और ये उनके लिए आसान भी होता हैं और वे और सभी लोगों को भी इस फील्ड में आने की सलाह भी देते हैं |

पर यही पर मैं आपको यह भी बता दूँ की यदि आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इसमें बहुत टाइम और मेहनत लगानी पड़ेगी | तभी आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा पाएंगे क्योकि एक ब्लॉग से पैसे कमाने में आपको 1 साल भी लग सकते हैं |

और उससे ज्यादा का समय भी लग सकता हैं अब ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता हैं की आप अपने काम को लेकर कितने कार्यरत हैं | और एक बार यदि आपने अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक जुटा लिया और अपने आर्टिकल को गूगल पर रैंक करा लिया तब आपके लिए इससे पैसे कमाना काफी आसन हो जायेगा |

अब मैंने आपको ये तो बता दिया की ब्लॉग से कैसे पैसे कमायें जाते हैं पर अभी भी जिन लोगों को नही पता हैं की ब्लॉग क्या होता हैं और कैसे इससे पैसे कमाए जाते हैं तो मैं आपको आसान भाषा में समझाऊ तो आप अभी जिस site पर ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं वो एक ब्लॉग हैं |

और बात करें पैसे कमाने की तो आपने अक्सर देखा होगा की हर वेबसाइट पर हमें ad दिखाए जाते हैं तो ब्लॉगर को गूगल adsence के द्वारा पैसे मिलते हैं अब ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे रास्ते हैं |

पर उन पर मैंने पहले से ही एक पूरा आर्टिकल लिखा हुआ हैं तो यदि आप भी ब्लॉग्गिंग और adsence के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे इन आर्टिकल्स को जरुर पढ़े |




तो ये तो बात हो गयी हमारे पहले तरीके के बारे में जिससे आप पैसे कमा सकते हैं | अब आएये हम बात करते हैं हमारे दूसरे तरीके के बारे में जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |


2. Affiliate Marketing 

अब ब्लॉग्गिंग के बाद हमारे पास दूसरा जो सबसे अच्छा और सबसे सुरक्षित तरीका हमारे पास आता हैं वो हैं एफिलिएट मार्केटिंग इससे भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और सिर्फ कुछ पैसे ही नही बल्कि लाखो में आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं क्योकि इस फील्ड में पहले से ही लोग इतने पैसे कमा रहे हैं और दूसरो को भी सिखा रहे हैं |

तो अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आप भी इससे पैसे बना सकते हैं | अब मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में और बताऊ तो एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा काम हैं |

जिसमे आपको किसी बड़ी ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी जैसे की flipkart amazon जैसी कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता हैं और फिर उसके बाद आपको उस कम्पनी के प्रोडक्ट्स को सेल करवाना होता हैं |

और आपको हर एक समान को सेल करवाने के बदले में कुछ प्रतिशत कमीसन दिया जाता हैं | और आप जितने ज्यादा सामान सेल करवाते हैं आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे | और अब अगर आप सोच रहे होंगे की कैसे हैं नूनं लोगों को ढूढेंगे जो की हमारे link से समान खरीदेंगे तो मैं आपको बता दूँ की 

अपने सामान को आप बहुत तरीके से प्रमोट करा सकते हैं जिसमे सबसे पहला तरीका तो ब्लॉग ही हैं | आप अपने ब्लॉग के जरिये भी अपने सामानों को सेल करवा सकते हैं | इसके अलावा आप social media का भी इस्तमाल कर सकते हैं और अपने fb पेज और अपने fb groups की मदद से अपने प्रोडक्ट्स को सेल करवा सकते हैं |

अब इसके लिए आपको लोगों को अपने fb ग्रुप और अपने fb पेज में जोड़ना होगा तभी आप पैसे कमा पाएंगे | और यदि आपने इस बिज़नस को सही से आगे बढ़ा लिया तो आप इसमें गूगल adsence से भी ज्यादा earning कर सकते हैं और ये सच बात हैं |

क्योकि जो लोग एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं वो खुद ये बात बताते हैं की इसमें आप adsence से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं | और कम ट्रैफिक पर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
क्योकि adsence में ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके पास बहुत ट्रैफिक होना चाहिए |

अब मैंने आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में समझा तो दिया पर फिर भी यदि आप पूरी अच्छी तरह से एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो आप मेरा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं इसमें मैंने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी हुई हैं |




तो दोस्तों यह तो बात हो गयी हमारे दूसरे तरीके के बारे में जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं अब इसके बाद हम आईये अपने तीसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं |


3. Freelancing 


दोस्तों यदि आपको कंप्यूटर पर कोई काम करना आता हैं या फिर आप किसी काम हो करने में माहिर हैं तो आपके लिए फ्रीलांसिंग भी एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्योकि फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका हैं |

जिसमे आप दूसरो के काम हो कर के उनसे पैसे ले सकते हैं और यह पूराकाम ऑनलाइन होता हैं और एक बात और आपको इसमें पूरी sequrity दी जाती हैं जिससे आपकी पेमेंट लेने और आपकी पेमेंट आपके बैंक में पहुचने में कोई दिक्कत नही होती हैं |

अब यदि हम बात करें की आप कैसे इससे पैसे कमा सकते हैं तो इससे पैसे कमाने के लिए आपको कोई न कोई काम करना आना चाहिए अब यदि आपको काम आता हैं तो आपको सबसे पहले बेस्ट Freelancing Sites जैसे की Freelancer , Upwork , People Per Hour , Fiverr जैसी site पर अपना अकाउंट बनाना होगा |

उसके बाद आपको वहाँ पर अपने काम से सम्बंधित कोई काम खोजना होगा और उसके बाद उस काम को करने के लिए clint के पास request भेजना होगा अब यदि आपका पिछला काम user को पसंद आता हैं या user को आपकी प्रोफाइल या रेटिंग पसंद आती हैं 

तो आप बहुत अच्छे पैसे उस काम को करने के लिए ले सकते हैं और यदि आपका काम अच्छा हुआ तो clint भी आपसे ही काम करवाएगा | और इस तरह से आप पैसे कमा पाओगे अब मैंने तो आपको फ्रीलांसिंग के पूरे माडल के बारे में छोटे में समझा दिया पर यदि आप इसके बारे में अच्छे से पूरी जानकारी के साथ जानना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल जरुर पढ़ें |




अब ये तो हमने बात कर ली हमारे तीसरे तरीके के बारे में तो अब आएये हम अपने चौथे तरीके के बारे में जान लेते हैं |


4. Youtube से पैसे कमायें 

Youtube के बारे में आपमें से शायद कोई खास ही होगा जिसे पता नही होगा | क्योकि आज के समय में Youtube हर smartphone user के पास होता हैं | और आज लगभग हर country में इसका इस्तमाल किया जाता हैं |

तो इससे हमें यह पता चलता हैं की Youtube पर आज के समय में बहुत ज्यादा ट्रैफिक हैं | और यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास ट्रैफिक का होना बहुत जरुरी हैं |

अब इससे कैसे पैसे कमाने हैं ये तो शायद आप लोगों को पता ही होगा और यदि नहीं पता हैं तो मैं आपको बता दूँ की Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक अच्छा सा YouTube Channel बना लेना हैं और उसके बाद आपको अपने चैनल की सभी जानकारियों को अच्छे से भर देना हैं |

इसके बाद आपको Quality वीडियोस अपलोड करना हैं और अपने Subcribers और अपने व्यूज को बढ़ाना हैं और 1000 Subscribers पूरा करना हैं और इसके बाद आपको अपने चैनल को Google Adsence के साथ Monitize करना होगा |

और इसके बाद आपकी वीडियोस पर जितने ज्यादा व्यूज आयेंगे आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होने वाली हैं | और हाँ एक बात का ध्यान जरुर रखें की यदि आप अपना चैनल बनाये तो उसपर आपको लगातार और सही ढंग से काम करना होगा और users तक वैल्यू पहुचाना होगा |

तभी आप अपने चैनल से पैसे कमा पाएंगे | और एक बार यदि आपकी वीडियोस पर अच्छे व्यूज आने लग गए तो आप कितने पैसे कमाएँगे इसकी भी कोई सीमा नहीं है हाँ आपको अपने चैनल पर लगातार काम करते रहना होगा |

तो इस तरीके से भी आप पैसे कमा सकते हैं और हमने अब बात करली अपने चौथे तरीके के बारे मे तो अब आईये हम अपने  पाचवे तरीके के बारे में भी जान लेते हैं |


5. Online पढ़ा कर पैसे कमायें 

तो अब जैसा की मैं आपको लॉकडाउन में पैसे कमाने के बारे में बता रहा हूँ तो आपको पता होगा की लॉकडाउन की वजह से अब बच्चो के माता पिता और खुद बच्चे भी ज्यादा से ज्यादा Online क्लास लेने लग गए हैं और अगर ऐसे में यदि आप एक ऑनलाइन टीचर बनते हैं तो आप उससे भी काफी पैसे कमा सकते हैं |

और अगर आप भी ऑनलाइन पढ़ा क्र पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास ऑनलाइन पढ़ाने के कई तरीके हो सकते हैं जैसे की :

1. YouTube पर पढाये 
2. Unacadmy और Doubtnut जैसे apps पर पढ़ायें 
3. आप बच्चो को कोर्स भी बेच सकते हैं |
4. आप Whatsapp पर भी अपनी एक ग्रुप क्लास ले सकते हैं |
5. आप Google Meet जैसे apps की मदद से कई सारे बच्चो को एक साथ पढ़ा सकते हैं |


ऐसे ही जब आप अपने ऑनलाइन पढ़ाने के बिज़नस को आगे लेकर जायेंगे तो  आपके सामने अपने आप बहुत सारे रास्ते खुल जायेंगे |

तो इस तरह से आप Online पढ़ा कर भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं | और यदि आप चाहते हैं की ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कैसे कमायें इस पर मैं एक अलग से एक जानकारी से भरा आर्टिकल लिखू तो आप मुझे नीचे कमेंट जरुर करें मैं उस पर भी आर्टिकल जरुर लिख दूंगा |


तो यह तो  बात हो गयी हमारे 5 वे तरीके के बारे में अब आईये हम अपने अगले तरीके के बारे में भी जान लेते हैं |


6. Paytm Cash Earning Apps से पैसे कमायें 

दोस्तों यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के रास्ते खोज रहे है तो आपके लिए ये भी एक पैसे कमाने का तरीका हो सकता हैं | आप apps से भी पैसे कमा सकते हैं अब इसमें भी आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं |

1. आप Paytm , Phone पे , Google पे जैसे apps से पेमेंट करके कैशबैक के रूप में पैसे कमा सकते हैं | हलाकि इससे आप बहुत ज्यादा पैसे तो नही कमा पाएंगे पर फिर भी आप अपने छोटे मोटे खर्चे के लिए तो कमा ही लेंगे |

2. और दूसरा तरीका है आप डायरेक्ट Paytm cash कमाने वाले apps से पैसे कमायें |

अब यदि हम बात करें ऑनलाइन Paytm cash कमाने वाले apps के बारे में तो जैसा की हम सभी जानते हैं की सभी apps हमें पैसे नहीं देते हैं तो लोगों के मन में ये बहुत बड़ा सवाल होता हैं की कौन सा वो app हैं जो की हमें सच में पैसे देता हैं |

तो  यदि आप Paytm Cash एअर्निंग apps के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं इसमें मैंने आपको इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दी है |



7. Online Photos को Sell करके पैसे कमायें 

जब भी हम बात करते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में तो ये रास्ता भी हमारे सामने एक अच्छे रास्तेके रूप में निकल क्र आता हैं | और ये हैं भी काफी अच्छा रास्ता आप अपने द्वारा खीची गयी फोटोज को भी ऑनलाइन बेच सकते हैं | 

अब यदि आप सोच रहे हैं की हमें किस प्रकार की फोटोज को बेचना होगा तो  आपको इसमें बहुत सारी कैटेगरी मिल जाती हैं जिसमे नेचुरल , होम , फसल आदि बहुत सी फोटोज को खीच और बेच सकते हैं |


अब यदि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं इसमें मैंने आपको आपके सभी सवालों का जवाब दे दिया हैं और [फिर भी यदि आपके पास कोई सवाल बचता हैं तो आप मुझे नीचे कमेंट जरुर करें |



8. Upstox और Grow जैसे apps से इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करके पैसे कमायें 

दोस्तों यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो यह विकल्प भी आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं | क्योकि आज के समय में लोग इससे बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं |

अब अगर हम बात करें इन apps के बारे में तो मैं आपको बता दूँ की इन apps पर लोग ट्रेडिंग और Sतो kes खरीदकर और बेचकर पैसे कमा सकते हैं | पर इसके लिए आपके पास एक Demate Account होना जरुरी हैं जो की आप इसी apps से बना सकते हैं |

अब ये तो हो गया एक रास्ता जिससे आप पैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा भी आपको in apps में एक Refer and Earn का विकल्प भी मिलता हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं | और ऐसा भी नहीं हैं की इसमें आपको एक रेफेर का 10 या 20 रुपये मिलते हैं |

यहाँ पर आपको 500 से लेकर 1000 रूपये तक एक रेफेर के मिल सकते हैं | पर आप इतना पैसा देखकर इसे बिना जानकारी के इस्तमाल ना करें वरना आपका इसमें नुकसान भी काफी हो सकता हैं क्योकि Demate अकाउंट के लिए ये apps कुछ चार्ज आपके अकाउंट से काट लेते हैं |

इसलिए मै आपसे यही कहूँगा की यदि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हैं तभी आप इसमें काम करें और यदि आपको जानकारी नहीं भी हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं हैं आप मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं उस पर भी आपके लिए एक पूरी जानकारी से भरा आर्टिकल जरुर लिख दूंगा | 


अब ये तो बात हो गयी हमारे 8 वे तरीके के बारे में अब आएये हम अपने अगले तरीके के बारे में भी जान लेते हैं |


9. Social Media Plateforms से पैसे कमायें 

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तमाल जरुर करता हैं | और आज के समय में यह एक बहुत बड़ा रास्ता बन गया है पैसे कमाने के लिए आप लगभग सभी सोशल मीडिया जैसे की whatsapp और facebook और Instagram आदि सभी से पैसे कमा सकते हैं |


और सिर्फ आप ही नहीं इनसे बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं और पैसे कमाने वाले भी हैं | अब मैं आपको बस इतना कहना चाहूँगा की यदि आप सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक बड़ी जनता होनी चाहिए क्योकि जितनी बड़ी जनता आपके पास होगी आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे |

अब यदि हम बात करें पैसे कमाने के रास्तो के बारे में तो मैं आपको बता दूँ की आप अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से एफिलिएट मार्केटिंग , स्पोंसर पोस्ट्स आदि रास्तो से पैसे कमा सकते हैं |

और यदि आपको इनके बारे में अच्छे से जानना हैं की कैसे आप शुरू करे और कैसे आप पैसे कमायें तो आप हमारे इन आर्टिकल्स को पढ़ा सकते हैं इन आर्टिकल्स में मैंने आपको इस बारे में पूरी जानकारी दी हुई हैं |



अब आईये हम अपने अगले तरीके के बारे में भी जान लेते हैं |


10. Online Games खेलकर पैसे कमायें 

जी हाँ दोस्तों आप ऑनलाइन गेम्स खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं | ऐसे बहुत सारे apps आते हैं जिनसे आप गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं और ऐसी बहुत सारी वेबसाइटे भी आती हैं जो की आपको गेम्स खेलने के पैसे देती हैं |


अगर apps की बात करें तो आप Winzo Gold और Mpl जैसे apps से गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं और इसमें आपको रेफेर और कमायें का विकल्प भी मिल जाता हैं तो आप इस तरह से भी पैसे कमा सकते हैं |

और अब अगर बात करें वेबसाइट के बारे में तो आप Skillcash जैसी वेबसाइटो का इस्तमाल कर सकते हैं और गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं |


अब आईये हम अपने अगले रस्ते के बारे में जानते हैं क्योकि मुझे नही लगता की आप लोगों ने ऑनलाइन गेम्स से पैसे कमाने के बारे में नही सुना होगा आप सभी को पता ही होगा |



11. Url Shortner से पैसे कमायें 


दोस्तों यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ये भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं | क्योकि इससे भी लोग काफी पैसे कमाते हैं | अब यदि हम बात करें की आप कैसे इससे पैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको शोर्ट में बता देता हूँ की 

इसमें आपको किसी लिंक को शोर्ट करके shorten लिंक को शेयर करना होता हैं और जितने ज्यादा लोग आपके लिंक पर क्लिक करके आगे क्र 2 3 पेज पर ads देखकर आपके Orginal लिंक तक पहुचते हैं आपको उतने ही पैसे मिलते हैं |

और ये आपको काफी अच्छे पैसे भी दे सकते हैं बस आपके पास एक अच्छा पब्लिक  होनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पास आये और आपके लिंक पर क्लिक करें | अब आप इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं और यह भी जानना चाहते हैं की कौन सी सबसे अच्छी websites हैं जो की आपको लिंक शोर्ट करने और शेयर करने का पैसा देती हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं |



तो अब आईये हम बात कर लेते हैं हमारे अगले रास्ते के बारे में 


12 . PPD Networks से पैसे कमायें 


जी हाँ दोस्तों यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ये भी आपके लिए एक काफी अच्छा विकल्प हो सकता हैं | पर सबसे पहले यदि आपको नहीं पता हैं की PPD क्या होता हैं और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो मैं आपको बता दूँ | की  

PPD का पूरा नाम होता हैं Pay Per Download इसमें आपको files को PPD websites पर अपलोड करके उसको शेयर करना होता हैं जो की कोई मूवी या गाना आदि हो सकता हैं और जितने ज्यादा लोग आपके लिनक्स से files को डाउनलोड करते हैं आपको उतने ही ज्यादा पैसे दिए जाते हैं |


और इससे लोग काफी अच्छा पैसा भी कमा लेते हैं पर उसके लिए जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की आपके पास शेयर करने के लिए काफी ज्यादा लोग होने चाहिए तभी आप बहुत पैसा कमा पाएंगे नहीं तो आप पैसे तो कमा पाएंगे पर कम कमा पाएंगे |


और अगर आपको इसके बारे में एक पूरा जानकारी से भरा आर्टिकल चाहिए तो आप मुझे नीचे कमेंट जरुर करें मैं उस पर भी आर्टिकल जरुर लिखूंगा |

अब आईये हम अपने अगले रास्ते के बारे में जान लेते हैं |


13. Event Blogging से पैसे कमायें 

दोस्तों जैसा की मैंने आपको सबसे पहले ही ब्लॉग्गिंग के बारे में बताया तो ये भी उसी में से एक अलग रास्ता हैं ऑनलाइन पैसे कमाने का | और अगर आपको नहीं पता की इवेंट ब्लॉग्गिंग क्या होता हैं और कैसे इससे पैसे कमायें जाते हैं तो मैं आपको बता दूँ की 


इवेंट ब्लॉग्गिंग का मतलब होता हैं किसी विशेष इवेंट के लिए ब्लॉग बनाना और फिर उस पर ट्रैफिक लेकर आना और पैसे कमाना आप Events से पहले उसपर एक शानदार ब्लॉग बना सकते हैं जो की 1 2 या 3 पेज का हो सकता हैं | और उसके बाद आप उस पर Adsence या उस इवेंट पर मिलने वाले सस्ते समानो केलिंक्स लगाकर पैसे कमा सकते हैं |


और इससे लोग पहले से ही बहुत पैसे कमा रहे हैं | क्योकि यह whatsapp पर खासकर बहुत ज्यादा वाइरल होता हैं और आपके पास भी ऐसा कोई वेबसाइट का लिंक जरुर आया होगा जिसमे आपको नये साल या फिर दिवाली , या ईद की शुभकामना दी जाती हैं |


और यदि आपको इवेंट ब्लॉग्गिंग पर एक पूरा आर्टिकल चाहिए तब भी आप मुझे नीचे जरुर कमेंट जरुर करें मैं उस पर भी आर्टिकल जरुर लिखूंगा |

अब आईये हम अपने अगले तरीके के बारे में जान लेते हैं |



14. Online सर्वे करके पैसे कमायें 

यदि आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए एक विकल्प हो सकता हैं | आप ऑनलाइन सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं ऐसी काफी साइट्स आती हैं जो की आपको सर्वे पूरा करने के भी पैसे देती हैं |


और उन साइट्स में से  Swagebugs एक काफी ज्यादा मशहूर साईट हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं और इतना ही नहीं Swagebugs में आपको और भी कई विकल्प मिल जाते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं |

तो आप इसपर भी काम कर सकते हैं और यदि आपको इसपर भी पूरा आर्टिकल चाहिए तो आप नीचे कमेन्ट जरुर करें | 



15. Social Media मेनेजर बनकर पैसे कमायें 


यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ये भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं | क्योकि जैसा की हम सभी जानते हैं की आज के समय में बहुत तेजी से लोग सोशल मीडिया पर फेमस हो रहे हैं | और जो लोग ज्यादा फेमस हो जाते हैं | और जिन्हें समय नहीं मिलता अपने सोशल मीडिया अकाउंट में काम करने के लिए तो ऐसे लोग सोशल मीडिया मेनेजर को Hire कर लेते हैं |


अब यदि आप सोशल मीडिया मेनेजर बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पहले सीखना पड़ेगा की सोशल मीडिया को handel कैसे करते हैं और उसके बाद आप किसी अच्छे सोशल मीडिया ईन्फ़्लुएन्रसर से बात करके उसके सोशल मीडिया मेनेजर बन सकते हैं |


और उसके काम के बदले आप उससे पैसे ले सकते हैं | तो इस तरीके से भी आप पैसे कमा सकते हैं | अब आईये हम अपने अगले रास्ते के बारे में भी जान लेते हैं |


16. E Book लिखकर और बेचकर पैसे कमायें 


दोस्तों यदि आपको शौक हैं लिखने का तो ब्लॉग्गिंग कर बाद आपके पास यह भी एक बहुत अच्छा विकल्प आ जाता हैं जिससे आप बहुत पैसे कमा सकते हैं | दोस्तों यदि आप किसी टॉपिक पर एक ebook लिख सकते हैं तो आपके लिए पैसे कमाना आसान हो जयेगा |

अब ebook से पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले एक Ebook और amazon kindel या किसी और ebook सेलर का अकाउंट होना चाहिए |

उसके बाद आप अपनी बुक को वहां पर बेच सकते हैं और आपको उसके पैसे मिल जायेंगे  आपकी किताब जितनी ज्यादा बिकेगी आप उतने ज्यादा पैसे कमाएंगे |

 कुछ इस प्रकार से आप इस बुक से पैसे कमा सकते हैं | अगर आपको इसपर भी आर्टिकल चाहिए तो नीचे कमेट जरुर करें | 


अब आईये अगले रास्ते के बारे में भी जान लेते हैं |


17. Online Course बेचकर पैसे कमायें 


दोस्तों यदि आपको पढाना आता हैं या फिर आपको कुछ सिखाना आता हैं तो आप अपना ऑनलाइन कोर्स बनाकर भी बेच सकते हैं इससे भी आपको काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं | और इसके लिए आप अपने कोर्स को ads व websites के माध्यम से प्रमोट करा सकते हैं |

और घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं | अब जैसा की यह आर्टिकल पहले ही बहुत ज्यादा बड़ा हो गया हैं इसलिए मैं आपको अपने आने वाले पोस्ट्स में इसके बारे में जरुर बताऊंगा | तो इसलिए आप हमारी साईट को विजिट करते रहें |

Conclusion :-

तो इसी के साथ यह था हमारा आज का लास्ट रास्ता जिसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं | अब मिलते हैं आपसे किसी और नए पोस्ट में तब तक के लिए हमारे आर्टिकल्स को पढ़ते रहे और हमे Facebook पर फॉलो करना ना भूले ताकि आप कोई भी अपडेट मिस न कर पायें | तो  आज के लिए बस इतना ही पढने के लिए धन्यवाद जय हिन्द !


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ