नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग उम्मीद करता हूँ की आप सभी लोग खुश ही होंगे तो दोस्तों आज के इस post मैं हम जिस बारें में बात करने जा रहे हैं| वो हैं :- Seo friendly article kaise likhe ?
तो चलिए आज की इस post को शरू करते हुए जानते हैं की blog kaise likhe ? परन्तु दोस्तों आपको यह जानने से पहले की seo friendly article कैसे लिखा जाता हैं ? आपको यह जानना होगा की seo होता क्या हैं? और ये हमारे लिए क्यों मत्वपूर्ण हैं ?
Seo क्या होता हैं ?
Seo का पूरा नाम search engine optimization होता हैं इसका मतलब यह होता हैं की जब आप अपने ब्लॉग या फिर website को search engine के तहत optimize करते है तो वह आपके ब्लॉग का seo करना कहलाता हैं |
Seo का क्या महत्व होता हैं ?
दोस्तों Seo आपके ब्लॉग या फिर website को grow करने में या फिर कहें आपके ब्लॉग पे traffic लाने के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं | क्योकि जब आपको seo के बारे में अच्छी से जानकारी होगी तो ही आप अपने website को ग्रो करवा पाएंगे | और जब तक आपके website grow नहीं होगी तब तक आपकी कमाई नहीं होगी | और यदि आप adesnse से कमाई करना चाहते हैं तो आप यह post जरूर पढ़े : Google adsence से पैसे कैसे कमायें ?
Seo के निम्नलिखित प्रमुख महत्व हैं आपके website के लिए :
1. Seo करने से आपकी website की रैंकिंग में काफी बढ़ोत्तरी होती है |
2. Seo करने से आपके article google के first page में रैंक होते हैं |
3. Seo करने से आपके किसी भी article के indexing में कोई समस्या नहीं होती हैं |
4. Seo करने से आपका content user को भी ज्यादा अच्छे तरीके से समझ में आता हैं और आपके post की एंगेजमेंट भी ज्यादा हो जाती हैं जिससे आपको और ज्यादा फायदा होता हैं |
Seo दो प्रकार का होता हैं |
(i) On page seo
(ii) Of page seo
आएये अब जानते है की on page और ऑफ़ page seo क्या होता हैं ?
1. On page seo
जब आप अपने article को on page यानि की article लिखते समय ही search engine optimization के तहत optimize करते हैं तो वह on page seo कहलाता हैं |
2. Off page seo
अपने article को लिखने के बाद जब हम अपने article या फिर ब्लॉग का बाहरी तरीको जैसे:- अपने links को social media आदि पर शेयर करना आदि | के द्वारा growth के लिए optimization करते है तो वह Off page seo कहलाता हैं |
अब तक आपने यह तो जान लिया की seo क्या हैं ? और यह क्यों जरूरी हैं ? और यह कितने प्रकार का होता हैं ? आएये अब हम जानते हैं की seo कैसे करते हैं ?
सबसे पहले हम जानते हैं की On page seo कैसे करते हैं ?
On page seo करके Seo Friendly Article कैसे लिखे ?
दोस्तों on page seo में हमें कई बातो पर गौर करना होता हैं जो की आपके content को seo friendly बनाते हैं तो चलिए हम एक एक करके जान लेते हैं इन सभी चीजो के बारे में :
1. Keyword research
दोस्तों आप जब भी article लिखने के लिए जाएँ तो आप सबसे पहले आप एक अपने विषय के हिसाब से अच्छा keyword खोजे जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो |
दोस्तों आपके article में सारा खेल लगभग keywords का ही होता हैं क्योकि यदि आपके पास एक ऐसा keyword हैं जिसका search volume अच्छा है और उसकी keyword difficulty कम हैं तभी आपके रैंक होने के अवसर ज्यादा होंगे |
और आप बस एक ही keyword को मत select करे आप उससे releated अन्य कई keywords को ले सकते है जिससे आपको रैंक करने में आसानी होगी |
और यदि आपका article किसी एक particular keyword पर नहीं होगा तो google का crawler ये समझ ही नहीं पायेगा की आप किस keyword पर article लिख रहें हैं और google आपकी रैंकिंग down कर देगा |
जिससे आपके site पर बुरा असर पड़ेगा | इसलिए article लिखने से पहले आप हमेशा keyword research जरूर करें |
2. Keywords की article में सही तरीके से placement करें
दोस्तों यह point भी हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है | क्योकि यदि हमारे पास एक article है और आपके पास keywords भी हैं और आपने अपने article में keywords को सही तरीके से या फिर सही जगहों पर नहीं use किया है तो भी आपके रैंकिंग पर प्रभाव पड़ेगा |
आएये जानते हैं की keywords को अपने article में कहाँ कहाँ पर प्रयोग करना चाहिए :-
1. सबसे पहले आप अपने article के title में अपने मैं focus keyword को डालिए |
2. आप image में भी अपने keywords को insert कर सकते है |
3. अपने article के paragraph में भी अपने focus keyword या फिर उसके relative keywords को जरूर लिखे |
4. अपने keyword को permalink में भी जरूर लिखें |
5. सभी keywords को बोल्ड करे जिससे user उस पर ज्यादा ध्यान दे और google के बोट्स भी उस पर ध्यान दे |
3. images को optimize करें
Image भी एक बहुत बड़ा factor हैं जो की आपकी website की रैंकिंग को प्रभावित करता है |
अब आप सोच रहे होंगे की image हमारे website को प्रभावित कैसे करेगा तो मैं आपको बता दूँ की image का optimization ना करने से भी आपके ranking में काफी प्रभाव पड़ता हैं क्योकि जब आप किसी image को कही से download करते हैं जैसे pixabay जैसी sites से तो आपके image का साइज़ काफी ज्यादा होता हैं जिससे यदि आप उन photos को बिना optimize करे ही direct use करते हैं |
तो आपके website की loading speed काफी बढ़ जाती हैं | जिससे आपके website का bounce rate बढ़ जाता हैं और यह google की नजरो में सही नहीं हैं क्योकि जब user के लिए आपका page जल्दी open नहीं होता हैं तो वह उसे बंद करके दूसरे site पर चला जाता हैं | जिससे आपकी ranking down हो जाती हैं |
इसलिए आप जब भी अपनी post में images का इस्तमाल करें तो उसमे optimized images का ही इस्तमाल करें चाहे वो आपने download की हो या फिर खुद बनाई हो |
4. Article की length अच्छी रखें
दोस्तों यह इस topic के बारे में तो आपको पता ही होगा की article की length कितना ज्यादा पर कितना ज्यादा निर्भर करता है की आपकी post रैंक होगी या फिर नहीं |
दोस्तों यदि हम Seo Friendly Article के बारे में कही भी पढ़े होंगे तो आपने ये point जरूर पढ़ा होगा की article हमें हमेशा ज्यादा length के लिखने चाहिए ऐसा क्यों आएये जानते हैं :-
यदि आप कम words का article लिखते हैं तो google आपकी rank उन post से ऊपर तो नहीं करेगा जिनमे आपके article से ज्यादा words होंगे और ज्यादा जानकारी के साथ दर्शाया गया होगा इसलिए आप keyword research करने के बाद एक बार उसे google पर search कर लेना हैं और आपको अपने competitor के article को open करना हैं और उसे analyze करना हैं |
की उसने अपना article कैसे लिखा हैं और कितने words का लिखा हैं और फिर आपको अपना article उससे भी ज्यादा अच्छी तरीके और ज्यादा words के साथ लिखना हैं तभी आप उसे beat कर पाएंगे और google पर first website आ पाएंगे |
5. Quality content लिखें
दोस्तों आप तो जानते हैं की blogging में content ही king होता हैं आपकी website की growth और ranking दोनों सबसे ज्यादा निर्भर करता हैं आपके content पर की आप कैसा content लिख रहें हैं इसलिए आप कोशिश ये करे की बेहतर से बेहतर content लिखने का प्रयास करें |
Quality content लिखने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें :-
1. बेहतर से बेहतर content लिखने के लिए आपको उसके बारे में अच्छी जानकारी होना जरुरी है |
2. क्योकि यदि आपको जानकारी नहीं होगी तो आप कही से copy paste ही करेंगे जो की आपका original content नहीं माना जाता हैं इसलिए पहले जानकारी हासिल करे फिर उस पर content लिखें |
3. अपने article की length बढ़ाने के चक्कर में अपने article में ज्यादा फालतू के words add न करें आपका content knowledgeful होना चाहिए तभी आपका article ज्यादा जल्दी से रैंक होगा |
अब चलिए जन लेते हैं की off page seo में हमें किन महत्वपूर्ण points को भूलना नहीं चाहिए :-
Off page seo करके Seo Friendly Article कैसे लिखे ?
दोस्तों off page seo भी हमारे website के growth में काफी ज्यादा मदद करता हैं इसलिए हमें इसे भी सही तरीके से अपने website पर करना चाहिए तो आइये जान लेते हैं ऐसे ही कुछ points के बारे में जो की हमें जरूर करना चाहिए :-
1. अपने content की social media marketing करें
दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा रास्ता हैं अपने ब्लॉग को grow कराने में की आप अपने content को अपने website से लेकर अलग अलग social media platform पर शेयर करें इससे आपको दो फायदे होंगे :-
1. यदि आप का ब्लॉग नया है तो आप अपने links को social media पर शेयर करके अपने ब्लॉग पर काम समय में traffic ला सकते है ये ज्यादा मात्रा में तो नहीं होगा पर नए ब्लॉग के लिए पर्याप्त होगा |
2. इससे आपको सभी social media account पर भी सपोर्ट मिलेगा और आपको वहाँ से भी फायदा मिलेगा और आपकी वहाँ पर भी growth होगी |
social media एक बहुत ही अच्छा option हैं आपके किसी भी YouTube channel या फिर अपने ब्लॉग या फिर website को grow करवाने में |
2. अलग अलग sites पर जाकर अपने links को शेयर करें
दोस्तों ये भी आपके site को grow करवाने में भी बहुत योगदान दे सकते हैं |
क्योकि यहाँ से लगभग सभी bloggers अपनी website पर traffic ले कर जाते हैं मैं आपको ऐसे दो सबसे ज्यादा चर्चित sites बताता हु जो की बहुत ही अच्छी sites हैं :-
( i ) Quora :- आपने इस site के बारे में तो सुना ही होगा यदि आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूँ की ये एक question and answer site हैं जिस पर लोग questions पूछते हैं और जिस किसी को भी उसका उत्तर पता होता हैं वो उसका उत्तर देता हैं |
अब आप सोच रहे होंगे की इस site से हमें क्या लाभ होगा तो मैं आपको बता दू की लोग अपने जवाब में ही अपने article का link दे देते हैं जिससे लोग उस उत्तर को देखते हैं और link से सीधे उसकी website पर चले जाते हैं और उसे इस प्रकार traffic मिलता हैं |
( i i ) Medium :- दोस्तों आपने इस site का नाम भी सुना ही होगा क्योकि यह भी एक बहुत ही चर्चित site है जिसे कई bloggers इस्तमाल करते हैं यदि आपको नहीं पता की यह site क्या हैं ? तो मैं आपको बता दूँ की इस site पर आप account बनाकर अपने content या फिर कहें article को direct publish कर सकते हैं |
अब आप सोच रहे होंगे की इस site से हमें क्या लाभ होगा तो मैं आपको बता दू की आप जिस प्रकार अपने ब्लॉग में अपने पुराने post का link लगाते हैं उसी प्रकार आप यहाँ भी अपने post का link लगा सकते है जिससे आपको traffic मिलेगा |
और मैं आपको बता दूँ की इन websites की authority बहुत ही अधिक हैं तो ऐसे में आप समझ सकते हैं की यदि आपको इनसे traffic मिलेगा तो आपको कितना फायदा होगा |
3. Site को search engines में submit करें
यह भी off page seo की नज़र से एक बहुत ही महत्वपूर्ण point हैं क्योकि यदि आप अपने ब्लोह्ग post को search engines में submit ही नहीं करेंगे तो आपकी दोस्त index ही नहीं होगी और यदि आपकी post index ही नहीं होगी तो आपकी post रैंक भी नहीं होगी फिर आपके article से आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा क्योकि जब तक आपके website पर traffic नहीं आएगा तब तक आपका फायदा नहीं होगा |
आप अपने ब्लॉग को कई search engines में submit कर सकते हैं जैसे :-
1. आप अपने post और website को google search consol में करें |
2. अपने post को bing webmaster में भी जरूर submit करे
3. yahoo पे भी आप अपने website को submit जरूर करें |
4. Backlink बनायें
इस topic के बारे में मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं हैं क्योकि आपये तो जानते ही होंगे की backlink का हमारे post के रैंक होने में कितना योगदान होता हैं |
यदि आप नहीं जानते की backlink क्या होता हैं ? तो मैं आपको बता दू की जब कोई अपनी website पर आपकी website लिंक देता हैं तो वह एक backlink कहलाता हैं |
backlink हम सब को जरूर बनाना चाहिए क्योकि backlink बनाने से एक तो हमें traffic मिलता हैं और दूसरा हमारे website की athority बढती हैं |
पर आप जब भी किसी website से backlink बनाए तो सबसे पहले उसका DA PA ( Domain score , page score ) जरूर check करें |
Conclusion :-
तो दोस्तो कैसा लगा आपको मेरा आज का यह ब्लॉग उमीद्द करता हूँ आज का यह article Seo Friendly Article कैसे लिखे ? पसंद आया होगा यदि आपको यह पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें और यदि आपके पास कोई doubt या फिर सुझाव हो तो मुझे comment करके जरूर बताये धन्यवाद जय हिन्द !
2 टिप्पणियाँ