Facebook

How to earn money without investment in India as a student [ latest ways ]

Best ways to earn money without investment as a student

नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप सभी लोग उम्मींद करता हूँ सब खुश ही होंगे तो स्वागत है आपका हमारे एक और नए article में जहाँ आज हम बात करने वाले हैं की एक छात्र के रूप में भारत में निवेश के बिना पैसा कैसे कमाया जाए ?

तो दोस्तों यदि आप भी एक student हैं और आप भी अपने खर्चे खुद कमाना चाहते हैं और आप भी google पर यह search कर रहें हैं की how can earn money without investment तो आज आपको आपके इस सवाल का जवाब इस article की मदद से मिल जायेगा |

जब हम एक collage student होते हैं तो हमें हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमें अपने अभिभावकों से पैसे मांगना पड़ता हैं जो की आप खुद कमा सकते हैं और अपने अविभावको की financially help भी कर सकते हैं | 
                    तो इसलिए मैं आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनसे आप बिना पैसे invest किये भी पैसे कमा सकते हैं | और इन तरीको के बारे में आपको जानना भी बेहद जरूरी हैं क्योकि जब आप एक student की अवस्था में होते हैं तो हमारे पास investment के लिए पैसे नहीं होते हैं जिससे हमे लगता हैं की हम पैसे नहीं कमा सकते पर ऐसा बिल्कुल नहीं होता |
                            आप बिना एक भी पैसे इन्वेस्ट किये भी पैसे कमा सकते है तो आज मै आपको कुछ ऐसे ही तरीको के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप पैसे कमा सकते हैं |

तो चलिए हम आज के इस post को शुरू करते हुए यह जान लेते हैं की कौन से वे तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं :

1. YouTube

दोस्तों हम जब भी earning करे के लिए हम google पर search करते हैं तो हमारे पास earning करे का सबसे पहला तरीका हैं YouTube से पैसे कमाने का दोस्तों मुझे इसके बारे में ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं हैं क्योकि आप सभी लोग इस platform से परिचित हैं आप इसका इस्तमाल जरूर करते होंगे |

आप इसी YouTube से पैसे कमा सकते हैं आपको जिस भी फ़ील्ड में interest हैं आप उसी topic पर अपना एक YouTube channel बनाएं और उस पर लगातार videos post करे पर लोग यह कहते हैं की subscribers बढ़ाना बहुत कठिन होता हैं पर ऐसा कुछ नहीं होता यदि आप अपने channel पर लगातार अपनी full मेहनत और कुछ technical tips को उसे करके आप अपने channel पर subscribers बढ़ा सकते हैं |

और जितनी बड़ी आपकी fan following होगी आपके videos पे उतने ही ज्यादा views आयेंगे और जितने ज्यादा व्यूज आयेंगे आपकी उतनी ही ज्यादा earning होगी |

   

2. Blogging [ अपनी free website बनाए ]

दोस्तों यदि आप how to earn money online in India without investment for students google पर search करेंगे तो आपके पास दूसरा जो सबसे ज्यादा famous तरीका आता हैं पैसे कमाने का वो हैं ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने का क्योकि आप free में भी अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं |

दोस्तों वैसे तो website बनाने में आपको investment करनी पड़ती हैं और आपको domain और होस्टिग खरीदना पड़ता हैं पर आपको मैंने बिना investment के पैसे कमाने वाले रास्तो के बारे में बता रहा हूँ |

इसलिए मैं आपको बता दूँ की आप free में भी brogger.com पर जाकर अपना एक ब्लॉग बना सकते है और आपको इसमें blogspot.com के साथ भी google AdSense का approval मिलता हैं और earning भी होती हैं | तो ऐसे में यदि आप भी इसी free website पर अच्छे से काम करते हैं तो एक समय बाद आप भी इसी domain के साथ अच्छे पैसे कमाना चालू कर देंगे |  

3. Freelancing करके  

यह भी एक बेहद ही अच्छा और famous तरीका हैं पैसे कमाने का आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं मैं यह जानते हाउ की जब हम एक student होते हैं तो हमें time कम मिलता हैं अन्य कार्यो को करने के लिए तो ऐसे में  यदि आप एक student है तो आप इस पर रोजाना सिर्फ 1-2 घंटे ही काम करकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं |

दोस्तों मैं आपको बता दूँ की इस रास्ते मे आपको शुरू से ही कमाई होना शुरू नहीं हो जाएगी आपको इसके लिए किसी काम में expert होना होगा जैसे editing ,typing etc. तभी जाकर आपको टास्क मिलेगा और आप पैसे कमा पाओगे इस फ़ील्ड में आपको instant पैसे तो नहीं मिलते हैं पर कुछ समय बाद आप 1 दिन में ही 100 डॉलर तक कमा सकते हैं | इसके लिए आपको इसमें लगातार active होना पड़ेगा |

4. Tuition teacher 

यह तरीका एक student के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा रास्ता हैं क्योकि आपको इसमें किसी भी technical जानकारी की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी और इस काम को आप offline और online दोनों तरीको से कर सकते हैं |

यदि आप एक student हैं तो आप अपने से छोटे students को जरूर पढ़ा सकते हैं जिससे आप महीने के अच्छे पैसे कमाने लगोगे | आप जितने ही अच्छी तरीके से पढ़ाएंगे आपके students उतने ही ज्यादा बढ़ेगे और आप जायदा पैसे कमा पाएंगे |

इस काम को आप online भी कर सकते हैं जैसे आप unacademy और doubtnut , YouTube आदि पर online पढ़ा सकते हैं जिससे आप online भी पैसे कमा सकते हैं |

5. Affiliate marketing से पैसे kamayen  

आप इस तरीके के बारे में जरूर सुनते होंगे की Affiliate marketing से पैसे कमाए जाते हैं तो ये एकदम सच हैं आप भी Affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं  इसके लिए आपको क्या करना होगा आएये जानते हैं :

दोस्तों मैं आपको पहले ही बता दूँ की यदि आप Affiliate marketing  सबसे पहले आपको एक Affiliate program join करना हैं वो चाहे amazon हो या Flipkart . उसके बाद आप अपने product के affiliate links को शेयर कीजिये और products को सेल करवाए जितने ज्यादा आपके product sell होंगे आपके उतने ही ज्यादा पैसे बनेंगे | 

आप इसके ad को अपने ब्लॉग पर भी लगा सकते हैं जिससे आप ज्यादा public को अपने links की तरफ आकर्षित कर सकते हैं |

6. T-shirt designing

दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा और चर्चित रास्ता हैं as a student India में पैसे कमाने का क्योकि आज कल अनेको प्रकार के t-shirts का प्रचलन हो रहा है और लोग इनकी काफी खरीदारी कर रहे हैं तो ऐसे में आप T-shirt designing का काम कर सकते है|

कुछ लागों को के मन में यह सवाल भी रहता हैं की हम अपनी shirts को कैसे बेचेंगे तो मैं आपको बता दूँ की आपको खुद t-shirts को नहीं बेचना हैं आपको बस एक creative t-shirt को design करना हैं और वह site जिस पर आप अपनी t shirt बनायेंगे वह खुद आपकी t shirt को प्रिंट करके बेचेंगी और जितनी ज्यादा आपकी सेल होगी उतना ही पैसा आपको commission के रूप में मिलेगा |

अब हम जन लेते हैं कुछ ऐसी websites के बारे में जिस पर आप अपना 
 T-shirt designing का काम शुरू कर सकते हैं |

1. Merch By Amazon
2. CafePress And Zazzle
3. Redbubble
4. Shopify

7. online photos को sell करके 

यह तरीका भी आजकल काफी ज्यादा चर्चित हैं लोग इससे भी अच्छे पैसे कमा रहें हैं | तो ऐसे में आप भी इस काम से पैसे कमा सकते हैं |

दोस्तों यदि आपको भी photography का सौक हैं और आप एक अच्छी photography कर लेते हैं और आपके पास भी एक थोड़ी अच्छी quality वाला कैमरा या smartphone हैं तो आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने कैमरे से एक अच्छी photo click करना होता हैं |

और आपको निम्नलिखित sites पर उस photo को upload करना होता हैं और फिर जितने ज्यादा आपके photos के downloads होंगे आपको उतने ही ज्यादा commission मिलेगा |
                                           अब जानते हैं उन sites के बारे में :
   1. Adobe stock
  • 2.Shutterstock
  • 3.Alamy
  • 4.500px
  • 5.Istockphoto   
 
तो ये वो मशहूर sites हैं जिनपर आप अपने photos को sell कर सकते हैं |

8. Mobile apps से पैसे कमाए 

दोस्तों यह भी एक अच्छा रास्ता हैं स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने के लिए इस रास्ते की मदद से आप बहुत ज्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते पर अपने खर्चे निकाल सकते हैं |

आज तो बहुतों apps आ गए हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं उनमे से ही कुछ निम्न हैं :

1.Winzo gold
2.Mpl
3.Videobuddy
4.vclips
5.Dream 11

आप इन apps की मदद से पैसे कमा सकते हैं और अपने छोटे छोटे खर्चे खुद उठा सकते हैं |


9. Network marketing

दोस्तों यह तरीका एक बेहद ही ज्यादा चर्चित तरीका हैं आज के पैसे कमाने का क्योकि इस काम ने कई लोगों को करोडपति बनाया हैं और कितनो ने इसी काम में महारथ हासिल की हैं जिनमे Sonu Sharma जी जैसे लोग भी आते हैं जो की हमें इस काम के बारे में शिक्षा देते हैं |

दोस्तों इस फ़ील्ड में पैसे कमाने के लिए आपको कंपनी के product को sell करवाना होता हैं यह काम भी थोडा affiliate marketing की तरह ही होता हैं | पर इसमें आप अपने under में जितनी ज्यादा बड़ी टीम बनाते है आपकी उतनी ही ज्यादा earning होती हैं |


10. Social media से पैसे कमाए 

दोस्तों यह भी एक काफी प्रचलित रास्ता हैं पैसे कमाने का और बहुत सारे लोग इससे अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं क्योकि आज कल social media का craz काफी ज्यादा हो रहा हैं |

तो ऐसे में यदि आपके पास social media पर अच्छे followers हैं तो भी आप पैसे कमा सकते हैं जैसे की यदि आपके Instagram पर अच्छे followers हो तो आपको कंपनिया या लोग contact करते हैं और अपने product को आपके द्वारा ads बनाकर promote कराते हैं और आपको पैसे दे देते हैं जिससे आपकी earning हो जाती हैं|

conclusion :- 

                        तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा आज का यह article: How to earn money without investment in India as a student उम्मींद करता हूँ की आपको यह पसंद आया होगा अगर आपको यह पांड आया तो please इसे शेयर जरूर करें और यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो आप मुझसे comment box में पूछ सकते हैं मैं उसका reply जरूर करूँगा हमारे latest updates पाने के लिए हमें follow जरूर करे धन्यवाद जय हिन्द !


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ