Website की Domain Authority कैसे बढ़ाये ? |
Website ka DA PA kaise bdhayen ? : तो दोस्तों जब भी हम बात करते हैं अपने किसी website को grow करवाने के बारे में तो हमें सबसे पहले backlink का ख्याल हमारे मन में आता हैं और आये भी क्यों न backlink के फायदे ही इतने ज्यादा होते हैं |
पर हम सब यह भी जरूर जानते हैं की जब भी हम किसी website backlink लेने के बारे में सोचते हैं तो हमें सबसे पहले उस website का DA ( Domain Authority ) , और PA ( Page Authority ) पर क्या आप यह जानते हैं की हम ऐसा क्यों करते हैं ?
तो मैं आपको बता दूँ की google पर यदि आपको रैंक होना हैं तो आपको backlinks तो बनाने ही पड़ेंगे और आपको Quality backlinks बनाने पड़ेंगे जो की जब आप किसी high DA PA वाली website से बनायेंगे तभी वह Quality Backlink कहा जायेगा |
आप इसे इससे समझ सकते हैं की यदि आप 10 ऐसी websites से backlink बनायेंगे जिसका DA PA Low हैं तो आपका वह 10 Backlink एक High DA PA website से बनाये गये Backlink के बराबर होगा |
और मैं आपको बता दूँ की DA PA ज्यादा होने से आपको बहुत सारे फायदे होते हैं जो की मैं अभी आपको बताने वाला हूँ |
तो आएये हम सबसे यही जान लेते हैं DA PA क्या होता हैं ?
Website का DA PA क्या होता हैं ?
दोस्तों DA PA एक बहुत ही बड़ा factor हैं जिससे आपकी site को बहुत अच्छा growth मिलता हैं | अब यदि आप blogging में नए हैं और आपको नहीं पता है हैं की DA PA क्या होता हैं तो मैं आपको बता देता हूँ :
DA :- दोस्तों DA का पूरा नाम Domain Authority और यह Moz के द्वारा बनाया गया हैं अब इसमें आपको 1 से लेकर 100 तक नंबर दिए जाते हैं और आपकी website की स्थित के हिसाब से आपको points दिए जाते हैं |
अब आपके ब्लॉग के Grade जितने ज्यादा होंगे आपकी website की ranking उतनी ही ज्यादा अच्छी होगी |
PA :- अब बात करे PA के बारे में तो मैं आपको बता दूँ की DA आपको आपकी पूरी website के हिसाब से आपको points देता हैं जबकि PA आपको आपके website के page के हिसाब से points देता हैं |
तो यह थी एक छोटी सी इनफार्मेशन DA और PA के बारे में अब यदि आप चाहते हैं की मैं इसके ऊपर एक अलग से पूरा informative article लिखू तो आप मुझे नीचे comment करके बता सकते हैं मैं जरूर लिखूंगा |
अब आप यह तो जान ही गए हैं की DA PA क्या होता हैं अब हम यह जान लेते हैं की इसके ज्यादा होने से हमें क्या फायदा होता हैं और कम होने से क्या क्या नुकसान होता हैं ?
DA PA ज्यादा होने से हमें क्या क्या फायदे होते हैं ?
दोस्तों website का DA PA high होने से आपको बहुत सारे फायदे होते हिं जिनमे से कुछ फायदे निम्नलिखित हैं :
1. सबसे पहले यदि आपका DA और PA अच्छा हैं तो आपकी Alexa ranking बढ़ जाएगी और जितना ज्यादा आपका DA PA होगा आपकी ranking उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी |
2. आपके DA PA बढ़ने से आपके ब्लॉग की worth भी बढ़ जाती हैं |
3. DA PA ज्यादा होने से आप Backlink को भी बेच सकते हैं यानि की आप Backlink देने के भी charges ले सकते हैं |
4. आपके Da Pa ज्यादा होने से आपकी google और अन्य search engines में ranking काफी अच्छी हो जाती हैं |
अब हमने यह जान लिया की हमें इससे क्या क्या फायदे होते हैं अब हम जान लेते हैं की कैसे हम अपनी Website का DA PA कैसे बढाये ?
Website की Domain Authority कैसे बढ़ाये ?
दोस्तों यदि आप अपनी site की domain बढ़ाना चाहते है तो आप एक दिन में या कुछ महीनो में ही अपने website का da pa नहीं बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको लगातार मेहनत और समय देने की आवश्यकता होगी |
अब कुछ ऐसे तरीके होते हैं जिनसे आप अपनी website का DA PA बढ़ा सकते हैं जो की निम्न लिखित हैं :-
1. Quality Backlinks बनाये
high quality backlink यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और बड़ा fact हैं जो की आपकी website के DA और PA को बढाता हैं |
जैसा की हमें पता ही हैं की Backlink से हमारे website के seo में कितना फर्क पड़ता हैं | और जब हमारे website की ranking अच्छी होगी तो आपका DA PA अपने आप बढ़ना शुरू हो जायेगा |
अब backlink आपको बनाने तो है पर आपको कोई भी ऐसी ही websites से backlink नहीं बनाने हैं आपको अच्छी da pa वाले website से high quality backlink बनाने हैं और आपको backlink बनाते समय कुछ चीजो का ध्यान रखना होता हैं | तभी आपके द्वारा बनाया गया backlink quality backlink कहलाता हैं |
अब कुछ points तो यह हैं जिनका आपको ध्यान रखना हैं :
* आपको सबसे पहले उस website का DA PA जरूर चेक करना हैं |
* आपको उस website के मालिक से बात करके अपना backlink बनाना हैं या फिर आप कमेंट्स से भी backlink बना सकते हैं पर वह उतना ज्यादा अच्छा backlink नहीं माना जायेगा |
* आपको backlink सही तरीके का इस्तमाल करके ही बनाने हैं और यदि आप नहीं जानते हैं की Backlink कैसे बनाये जाते है तो आप हमारा यह article Backlink कैसे बनाये ? पढ़ सकते हैं इसमें मैंने आपको इस topic के बारे में पूरी जानकारी दी हैं |
* आपको ज्यादातर do follow backlink बनाने हैं |
* no follow backlinks कम मात्रा में बनाने हैं |
तो इस प्रकार से यदि आप कुछ बातो का ध्यान रखते हुए backlink बनायेंगे तो वह आपके website के लिए बहुत ज्यादा कारगर साबित होगा |
2. अपने ब्लॉग पर Social media आदि से Traffic लेकर आयें
दोस्तों यह भी एक बहुत ही अच्छा रास्ता हैं जिससे आप अपने website का DA PA बढ़ा सकते हैं | आपके website अगर नयी हैं और उस पर प्रतिदिन लगभग 400-500 तक traffic अगर आप social media से ला पाएंगे तो आप देखेंगे की आपका DA PA काफी तेजी से बढेगा |
और मैं ऐसा इसीलिए दावे के साथ कह सकता हूँ क्योकि मैंने भी यह ब्लॉग लगभग 4 महीने पहले बनाया था और अभी मेरा PA (13 ) हो गया हैं जबकि मेरे site पर अभी daily सिर्फ 200-250 page views ही आते हैं तो आप समझ सकते हैं की मेरे website का DA PA 1 साल में कितना हो जायगा |
तो इस प्रकार यदि आप भी अपने content को social media पर शेयर करते हैं और वहाँ से traffic अपने website पर लाते हैं तो आपके website का DA PA जल्द ही अच्छा हो जायेगा |
3. आप अपनी website की social media और हर जगह प्रोफाइल linking जरूर करे |
यह तरीका भी आपके site के da pa को बहुत ज्यादा बढ़ाएगा और मैं आपको यह दावे के साथ कह सकता हूँ क्योकि आप यह तो जानते ही होंगे की social media जैसे Facebook , twitter , Pinterest आदि का DA PA और traffic कितना ज्यादा तो यदि आप अपने website को अपने प्रोफाइल में link करते हैं तो आपको कही न कही इन websites से एक अच्छा backlink मिलता हैं |
और आप यदि आप यहाँ से backlink बनाते हैं तो आप सोच भी नहीं सकते की आपको अपनी website के लिए कितना ज्यादा फायदा होगा | और यह backlink आपके पास एक do follow backlink के लिए काम करता हैं |
और आपको यहाँ से अच्छा खासा traffic अपनी site पर देखने को मिल जायेगा इसीलिए मैं आपको यह जरूर से जरूर यह करने का सुझाव दूंगा |
अब आप यह कैसे करेंगे तो इसके लिए आपको अलग अलग social media पर अपना account बनाना होगा और जब आप उन सभी पर अपना एक account बना ले तो आपको उन पर अपने प्रोफाइल की सूचना में अपने website के link को भी दे देना हैं |
और मैं आपको यह भी बता दूँ की इसका फायदा मुझे खुद हुआ हैं इसीलिए मैं आपको यह बता रहा हूँ |
4. अपने website के on page और of page seo की तरह ज्यादा ध्यान दे |
इस point की तरफ भी आपको बहुत अच्छी तरह से ध्यान देना हैं क्योकि इससे भी आपके website के DA PA पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं क्योकि इसी से आपकी website रैंक होती हैं अब यदि आपकी website google में रैंक होने लगेगी तब तो आपकी Website का DA PA अपने आप ही बढ़ने लगेगा |
अब आप अपने website के seo में काफी चीजो को सही कर सकते हैं जिससे आपको बहुत फायदा होगा अगर आप इसके बारे में और भी ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप मेरा यह article seo कैसे करे ? पढ़ सकते हैं इसमें मैंने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी है |
5. अपने ब्लॉग या फिर website पर regular active रहे और content publish करते रहे |
दोस्तों इससे भी आपकेwebsite पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता हैं यदि आप अपने ब्लॉग पर लगातार काम नहीं करेंगे तो आपके website का DA PA बढ़ने में बहुत अधिक समय लग जायेगा |
इससे यही एक नुकसान नहीं होता ऐसा न करने से आपके articles भी google में काफी देर में index होते हैं और देर में index होने के कारण एक तो आपका समय ख़राब होता हैं और तो और आपका article google में रैंक होने में भी और भी ज्यादा समय लगता हैं और जिससे आपके website का seo और da pa दोनों down हो जाता हैं |
6. अपने ब्लॉग को पुराना होने दे |
अब बात करे da pa बढ़ाने की तो वो आप एक दो महीनो में नहीं बढ़ा सकते हैं |क्योकि यह प्रक्रिया बहुत धीरे होती हैं जिससे इसमें समय लगता हैं |
इसलिए आप इसमें समय दे और संयम रखे | तो इस तरह से आप इन तरीको को पालन करके अपने website का DA PA आसानी से बढ़ा सकते हैं |
Conclusion :
तो दोस्तों यह था हमारा आज का यह शानदार article जिसमे हमने आज सीखा की अपने website का DA और PA कैसे बढ़ाया जाता हैं ? अब यदि आपको यह article पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे |
और भी ऐसे ही article की सूचना पाने के लिए आप हमें हमारे Facebook page पर follow कर सकते हैं या फिर आप हमें ईमेल द्वारा भी सब्सक्राइब कर सकते हैं | और यदि आपका इस article से सम्बंधित या किसी और topic से सम्बंधित कोई सवाल a सुझाव होतो मुझे नीचे comment करके जरूर बताये धन्यवाद जय हिन्द !
0 टिप्पणियाँ