Facebook

Backlink क्या होता हैं ? और Backlink बनाने के 5 सबसे आसन तरीके कौन से हैं जाने हिन्दी में

 Backlink Kya Hota Hai : कोई भी व्यक्ति किसी भी website या ब्लॉग को open करके उस पर थोडा काम करने के बाद backlink के बारे में जरूर सोचता हैं क्योकि google के ranking factors में से एक ये भी बहुत बड़ा fact है जिसके आधार पर google किसी ब्लॉग को रैंक करता हैं तो ऐसे में नए bloggers के मन में यह सवाल तो आएगा ही |

दोस्तों backlink बनाने से आपके ब्लॉग को एक push  growth मिलती हैं जिससे आपके traffic और आपके ब्लॉग की ranking में काफी इजाफा होता हैं | तो यदि आपको google पर रैंक करना हैं और अपने site पर traffic लेकर आना हैं तो आपको backlinks तो बनाने ही पड़ेंगे |

तो इस article की मदद से आपको मैं आज इसी topic के बारे में बताऊंगा की कैसे आप quality backlinks बना सकते हैं और backlinks का फायदा लेकर अपने site पर traffic ला सकते हैं |

और backlinks आपके seo में बहुत ज्यादा मदद करते हैं और आप जानते ही हैं बिना Seo करे किसी भी sites को रैंक नहीं कराया जा सकता हैं |

तो चलिए अब आज के इस शानदार article की शुरुआत करते हुए सबसे पहले यह जान लेते हैं की आखिर Backlinks क्या होते हैं ?  


Backlinks क्या होते हैं ? 

backlink kya hota hai
Backlink kya hota hai ?


दोस्तों Backlinks ऐसे links या फिर कहे codes होते हैं जो की किसी दूसरी site पर links के रूप में users को हमारे site पर refer या suggest करते हैं | जिससे users हमारी site पर आते हैं |

दोस्तों backlinks भी बहुत प्रकार के होते हैं जिनका खुद का अलग अलग काम होता हैं जो की आपको पता होना चाहिए क्योकि हर backlinks के आपकी site की growth नहीं मिलेगी बल्कि आपको सिर्फ quality backlinks से ही फायदा होगा |

तो आएये अब हम यह जान लेते है की backlinks कितने प्रकार के होते हैं और किस प्रकार की sites आपको बनानी चाहिये और किस प्रकार की sites आपको कभी भी नहीं बनानी चाहिए |

Backlinks के प्रकार ?

दोस्तों के भी कई प्रकार होते हैं जिसका अलग अलग काम होता है :-


1. Eternal link 


दोस्तों यह भी एक प्रकार backlink ही होता हैं और इसका प्रयोग हम अपने किसी दूसरे post का link अपने नई post में देने के लिए करते हैं | दोस्तों ये links भी एक ब्लॉग के Seo में मदद बेहद मदद करते हैं जिससे हमारी site रैंक करती हैं |

2. External link 

दोस्तों ये एक ऐसे links होते है जो की हमारी post को refer न करते हुए किसी दूसरे blogger की site को दिखाते हैं और उस site को suggest करते हैं |


3. No follow links 

ये Backlinks कुछ इस प्रकार होते हैं जिनसे हमें backlinks तो मिल जाते हैं पर उनसे हमें बहुत ज्यादा फायदे नहीं होते हैं क्योकि इसमें लोग आपके website के links तो लगा देते हैं पर वे आपके site के links के साथ no follow या फिर referral का टैग लगा देते हैं |

जिससे google को वे यह बताते हैं की इस site को मेरी site से मैंने link जरूर दे दिया हैं पर इसका content अच्छा हैं और यह spamy नहीं हैं इसकी कोई गारंटी नहीं हैं |

इस का कोड कुछ इस प्रकार होता है :-

free backlink kaise banaye

 

4. Do Follow links 

दोस्तों ये ऐसे links होते हैं जो हमारी site को grow करवाने में बहुत ज्यादा मदद करते हैं क्योकि इस link में कही पे भो no follow का टैग नही लगा होता हैं जिससे google को सीधा signal जाता हैं की यह site काफी अच्छा content लिख रही हैं तो इसलिए google आपके site को बहुत जल्दी रैंक करा देता हैं | 

Do Follow Backlinks का code यह होता हैं :-

            <a href="https://ab-ke-blogs.blogspot.com/"> </a>


5. Link Juice 

दोस्तों अब आप ये सोच रहे होंगे की अब ये कौन सा backlink हैं तो मैं आपको बता दूँ जब कोई website आपके site का link अपने website के home page पर लगाता हैं तो वह link आपके site के लिए link जूस का काम करता हैं | 

और इससे आपके site का Da Pa बढती हैं और आपका ब्लॉग पुराने होने के साथ साथ और भी authority भी काफी बढ़ जाती हैं |

और जब आपकी authority बढ़ जाती हैं तो google आपके site को खुद जल्दी रैंक करता हैं | 


तो ये थे Backlinks के कुछ महत्वपूर्ण प्रकार जो की आपको जानना बेहद आवश्यक था अब हम सीधा जान लेते हैं की किस प्रकार हम अपने ब्लॉग या फिर websites के लिए Quality backlinks बना सकते हैं ?


 अपने ब्लॉग के लिए Quality Backlinks कैसे बनाये ?

दोस्तों अपने ब्लॉग या फिर website पर backlink बनाने के बहुत सारे रास्ते होते है जिनमे से कुछ अच्छे और कुछ गलत रास्ते भी होते हैं |

पर गलत रास्तो से बनाया हुआ backlink spamy backlink कहलाता हैं जो की आपकी site के growth को बढ़ाने की बजाय और भी ज्यादा बेकार कर देता हैं | और आपकी website की speed को भी बहुत ज्यादा प्रभावित करता हैं 

इसलिए हमें हमेशा सही रास्तो का प्रयोग करके की backlinks बनाने चाहिए नहीं तो आप बेकार backlink बनाते चले जायेंगे पर आपकी site कभी भी रैंक नहीं होगी और हो सकता हैं google आपकी site को बंद भी कर दे |

तो backlink बनाने के मैं आज आपको 5  सबसे अच्छे रास्ते बताने वाला हूँ जो की निम्नलिखित हैं और जिनसे आप अपने ब्लॉग के लिए एक Quality backlink बना सकोगे |

तो आएये अब हम जानते हैं की कौन से वे 5 तरीके हैं :-

1. Gest Post करके backlink बनाये 

दोस्तों जब भी बात आती हैं backlink बनाने की तो हमारे पास जो सबसे पहला और सबसे अच्छा रास्ता आता हैं वो हैं gest post आप gest post करके अपने ब्लॉग के लिए एक quality backlink प्राप्त कर सकते हैं |

अब इससे Backlink पाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं पर इससे हमेशा आपको quality और do follow backlinks ही मिलते हैं जिससे आपकी Website की  ranking में बहुत ज्यादा फर्क देखने को मिलता हैं |


तो इससे आपको backlink बनाने के लिए निम्न steps को follow करना पड़ेगा :

( क ) सबसे पहले आपको एक बहुत अच्छा Quality Content वाला article लिखना पड़ेगा |

( ख ) और आपको उस article में कुछ keywords पर अपने ब्लॉग या फिर article के link backlink के रूप में दे देना हैं |

( ग ) अब आपको google पर अपने niche से मिलती जुलती sites को ढूढना हैं |

( घ ) अब आपको उस website के मालिक को gest post करने के लिए e mail करना पड़ेगा |

( ङ ) अब यदि वह हाँ करता हैं तो आपको अपना content उसको ईमेल कर देना हैं जिससे वह इसे उसकी site पर publish कर देगा और आपको एक Quality Backlink मिल जायेगा |

तो आप इस तरह gest post से backlink बना सकते हैं | मैं आपको एक बात और बता देता हूँ की यदि आप किसी high da pa वाली site से backlink बनाना चाहते हैं तो हो सकता हैं वह आपके gest post करने के लिए पैसे भी मांग सकता हैं अब यदि आपके पास पैसे हो तो आपको उसे pay कर देना हैं |

और यदि आपके पर पैसे नहीं हैं और आप एक नए blogger हैं तो आपको ऐसी site ढूढना हैं जिसका da और pa आपके site के जितना हो और आप उस पर gest post कर सकते हैं और link exchange का offer दे सकते हैं जिससे वह आपसे पैसे भी नहीं लेगा और आपको backlink भी मिल जायेगा |

अब हम दूसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं |


2. दूसरे site पर comment करके Backlink बनाये 

दोस्तों यह रास्ता बहुत अच्छा और चर्चित रास्ता हैं जो की आप इस्तमाल कर सकते हैं backlink बनाने के लिए | और इसका इस्तमाल बड़े बड़े bloggers भी करते है क्योकि इसमें बिना पैसे लगाये backlink मिल जाते है |

अब इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत तो नहीं है पर आपको इसमें आपको सावधानी रखने की बहुत जरूरत हैं | क्योकि यदि आप गलत तरीके से link देंगे तो आपका link spam comment माना जायेगा और जिससे आपको सिर्फ नुकसान ही होगा |

आपको किसी भी site में comment करते हुए आपको direct अपने site या article का link नहीं देना हैं वरना हो सकता हैं site का owner आपके comment को publish ही नहीं करे और उसे spam comment कह दे जिससे आपको नुकसान ही होगा |

आपको इस तरह 👇👇 से comment नहीं करना हैं |

dofollow backlink kaise banaye


अब यदि आपको backlink पाना हैं तो आपको  <a href="https://ab-ke-blogs.blogspot.com/"> nice article  </a> इस तरह का कोड comment के paste करके comment करना होगा |


backlink kaise banaye in hindi👇👇👇👇
high quality backlinks kaise banaye

जब आप इस तरह से comment करंगे तब आपका comment सही माना जायेगा और जैसा मैंने ऊपर सिर्फ Hi nice article लिखा है आपको उसकी जगह उस post के बारे में जिसपर आप comment कर रहे हैं कुछ अच्छा सा लिख कर अपने keyword को अपने link के बाद लिखना है |

और अपने और शब्दों को जहाँ मैंने Hi लिखा हैं वहाँ लिखना है | तो इस प्रकार आप comment से backlink बना सकते है |


3. Article submission sites से backlink बनाये 

दोस्तों यह भी एक बहुत अच्छा और चर्चित रास्ता हैं backlink बनाने का दोस्तों इससे भी हमें बहुत ज्यादा फायदा मिलता हैं तो इसीलिए आपको इस तरीके का भी प्रयोग करना ही चाहिए |

इससे backlink बनाने के लिए आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा :-

* सबसे पहले आपको article submission site को ढूढना हैं मैं आपको 3 sites बता देता हु जिन पर आप article submit करके backlink बना सकते हैं :


Sites.google.com

Github.com

ezinearticles.com

अब आप in sites का da pa देखेंगे तब आपको पता चलेगा की यदि आप in sites पर अगर अपना article submit करते हैं तो आपको कितना फायदा होगा |
👇👇
blog ke liye backlink kaise banaye

* अब आपको इन पर signup करना हैं |
* फिर आपको submit your article का विकल्प आएगा जिस पर click करके अपने article को submit कर सकते हैं |
* और अपने keyword पर अपने article का link लगा कर backlink ले पाएंगे |

पर मैं आपको यह भी बता दूँ की इस पर आप कही से भी कॉपी article submit नहीं करना हैं नहीं तो हो सकता हैं आपका article submit ही नहीं हो|
 और हो भी गया तो आपको फायदा नहीं होगा तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना हैं यहाँ तक की आपकी site के article को भी कॉपी paste नहीं करना हैं |


4. Social Media sites से backlink बनाये 

दोस्तों यह तरीका भी बहुत अच्छा और प्रसिद्ध रास्ता हैं backlink बनाने का और इससे भी आपको do follow backlink मिल जाता हैं | 

अब इस तरीके से backlink बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आपको इसके लिए बस :

* सबसे पहले Social media ( Facebook , Instagram ,YouTube ) पर account बना लेना हैं |

* फिर आपको सभी Social media पर अपने account से लॉग इन हो जाना हैं |

* अब आपको अपने account के about में जाना हैं और अपने website को ad कर देना हैं |

* बस इसके बाद वह link आपके लिए एक backlink की तरह कार्य करेगा |


5. Q&A  site ( Quora ) से backlink बनाए 

अब आपने Quora का नाम तो सुना ही होगा यह अब बहुत बड़ा platform बन चुका हैं आज इस पर Daily millions में visitors आते हैं | 

तो ऐसे में यदि आपको इससे backlink मिलता हैं तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं की इससे आपको कितना फायदा होगा |

अब बात करे backlinks के बारे में तो आप इसमें No follow और Do follow backlink दोनों बना सकते हैं और मैं आपको यह भी बता दूँ की इससे backlink no follow भी होगा तब भी आपके site को बहुत फायदा होगा |

अब यदि आप इससे backlink बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको इसपर अपना एक account बनाना होगा और account बनाने के बाद आपको अपने प्रोफाइल जानकारी में आपके website को भी ad करना हैं जो की आपका एक Do follow backlink के रूप में काम करेगा |

और आप इस site पर question के answer देकर भी backlink बना सकते हैं आपको इसके लिए अपने answer में कुछ keyword पर अपने site या फिर article के link लगा देने हैं जिससे आपको backlink मिल जायेगा और आपके site पर visitors भी बढ़ेंगे |

और सिर्फ Quora से ही नहीं बल्कि आप Instagram , Pinterest , link din जैसी sites से भी backlink बना सकते हैं |

तो दोस्तों ये थे वे 5 सबसे अच्छे तरीके हैं जिनसे आप backlinks बना सकते हैं | अब हम जान लेते हैं की हमारे backlink बनाने से हमें क्या क्या फायदे होते हैं |

Backlink बनाने से क्या क्या फायदे होते हैं ?

backlink बनाने से हमें बहुत सारे फायदे होते हैं जो की निम्नलिखित हैं जिन्हें आपको जरूर से जरूर जानना चाहिए :

  1. Backlink बनाने से हमारे ब्लॉग पर traffic काफी बढ़ जाता हैं 
  2. home page के लिए Backlink बनाने से हमारे ब्लॉग की Authority काफी बढ़ जाती हैं |
  3. Backlink बनाने से हमारे ब्लॉग की ranking google में काफी बढ़ जाती हैं |
  4. backlink बनाने से हमारे ब्लॉग का दूसरे ब्लॉग तक पहचान बढती हैं |
  5. backlink बनाने से हमारे ब्लॉग या फिर website का off page score काफी बढ़ जाता हैं |
  6. google आपके page को जल्दी crawl करता हैं |
तो अब हमने जाना की backlink बनाने से क्या क्या फायदे होते है जिसमे मैंने आपको वो सभी फायदे बताये हैं जो की backlink बनाने से मिलते हैं |

तो दोस्तों आज के article में बस इतना ही उम्मीद करता हूँ आज का यह शानदार article से  आपको जानकारी जरूर प्राप्त हुई होगी |

Conclusion :

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको Backlink kya hota hai और Backlink kaise bnaye की सारी बाते समझ में जरूर आ गयी होगी अब यदि आपको यह पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और भी ऐसे ही article की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमें e mail द्वारा सब्सक्राइब कर सकते हैं या तो आप हमें follow कर सकते हैं | धन्यवाद जय हिन्द !


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ