Facebook

Blogger full seo setting kaise kare? in hindi

 

Blogger full seo setting rank on google first page

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग उम्मीद करता हूँ की आप सभी लोग खुश ही होंगे | तो दोस्तों जैसा की आप ने title पढ़कर यह जान ही लिया होगा की आज के हमारे इस नए post में किस topic पर बात होने वाली हैं जी हाँ आज हम बात करने वाले हैं की blogger me advance seo setting kaise karte hai? 

यह topic भी उन bloggers के लिए बेहद जरूरी है जो की अभी इस फील्ड में नए हैं | और जो पहले पैसा न इन्वेस्ट करकर free blog बनाकर उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको जब तक आपको seo नहीं आएगा तब तक आपकी post google में रैंक नहीं होगी और जब तक आपकी post google में रैंक नहीं होगी तब तक आपको traffic भी नहीं आएगा और कमाई भी नहीं होगी |

इसीलिए आपको seo की पूरी जानकारी होना जरूरी हैं | इसी लिए आज मैं आपको इस post की मदद से blogger की कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताऊंगा जिनको यदि आपने सही तरीके से नहीं सेट किया है तो आपको काफी परेशानी होगी google में अपनी post index और rank कराने में  इसलिए मेरा आपसे यह अनुरोध हैं की इस post को अंत तक जरूर से जरूर पढ़ें |

तो चलिए अब जानते हैं की कौन सी वे सेटिंग्स हैं जिन्हें आपको सही करना है :

Blogger me setting का seo कैसे करें ?

blogger में settings को optimize करने के लिए निम्न steps को follow करें :-

step 1. Blogger में setting को optimize करने के लिए सबसे पहले अपने blogger account पर जाये और अपने Gmail से लॉग इन हो जाएँ और फिर blogger पर setting पर click करें setting पर click करने के बाद आपके पास कुछ ऐसा interface open होगा |
Blogger full seo setting kaise kare


step. 2  सबसे पहले आपको 1. में दिख रहे title में अपने ब्लॉग का title लिखना हैं और आपको कुछ ऐसा title देना हैं जो की आपके viewers को आकर्षक लगे | और अपना CTR [ Click Threw rate ] हमेशा अच्छा रखने की कोशिश करे | 

step. 3  अब आपको photo में दिख रहे 2. में Description में अपने ब्लॉग के लिए अपने ब्लॉग के बारे में एक आकर्षक lines लिखना हैं |

यदि आप नहीं जानते की यह किस काम में आता हैं तो मैं आपको बता दूँ की जब आप अपने ब्लॉग को google पर search करते हैं तो यह Description आपके ब्लॉग के title के नीचे लिखा होता हैं जो की आपके users को भी आकर्षित लगता हैं और google भी आपके site को promote करता हैं |

step.4  इसके बाद आपको photo में दिख रहे language में आपको अपने ब्लॉग की भाषा को निर्धारित करना हैं की आपका ब्लॉग आखिर हैं किस भाषा में ताकि google के bots को confusion न हो |

step. 5  अब चौथे step में आपको 3 काम करना हैं :

[क]  सबसे पहले यदि आपके site पर कोई भी adult content नहीं हैं तो आपको इस option को आप disable ही रहने दें

[ख]  उसके बाद आपको google analytics property की id enter करना हैं जो की आपको अपनी site analytics में submit करने के बाद मिलती हैं |

[ग]   उसके बाद आपको अपने website के लिए एक favicon बनाना हैं और upload करना हैं यदि आपको नहीं पता की ये favicon क्या होता हैं ? 
      
तो मैं आपको बता दू की यदि आप किसी website को open करते हैं तो आपको ऊपर जहाँ new tab का box होता हैं वहाँ आपको एक logo दिखाई देता हैं जिसे favicon कहते हैं | 

step. 6 अब आपको photo में दिख रहे 5. आपके google को आपके ब्लॉग के बारे में सूचना देने का काम करता हैं और आपको इसे भी हमेशा enable करके रखना हैं |

Blogger full seo setting kaise kare



step .7  अब आपको दूसरे photo में दिख रहे 1.  में आपको आपके ब्लॉग का url दिखता हैं और यदि आपको अपना url change या नया custom address ad करना हैं तो आप यहाँ से ad कर सकते हैं |

step.8   अब आगे आपको photo में दिख रहे https को हमेशा enable करके रहना हैं क्योकि इससे आपका ब्लॉग security के लिए बेहद जरूरी होता हैं |

Blogger full seo setting kaise kare


   Step. 9   अब इस step में आपको comments optimize  करना हैं इसमें :

[क] सबसे पहले यदि आप comment लोकेशन का options मिलता हैं जिसमे आपको कुछ करने की जरूरत नहीं हैं | 

[ख] इसके बाद आपको who can comment का option मिलता हैं जिसमे आपको ऊपर दिख रहे user with google accounts को ही select करना हैं |

[ग] इसके बाद आपको comment moderation का विकल्प मिलता हैं जिसे आपको always पर select करना हैं इससे यह होगा की जब कोई भी user आपके ब्लॉग पर comment करेगा तो वह comment पहले आपके पास रिव्यु के लिए आएगा और यदि आपको लगे की ये एक spam comment है तो आप उसे पहले ही अपने ब्लॉग से delete कर देंगे |

Blogger full seo setting kaise kare


step.10   अब आपको इस step में सबसे पहले आपको formatting का विकल्प मिलता हैं जिसे आपको अपने country के time zone के हिसाब से सेट कर लेना हैं | जैसा की यदि आपका country India हैं तो आपको (GMT+05:30) India Standard Time – Kolkata इस विकल्प को select करना हैं |

step.11  अब आपको नीचे meta tags का विकल्प मिलता हैं जो की आपके seo के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं तो आपको इसे enable जरूर करना हैं और अपना डिस्क्रिप्शन इसमें ad कर देना हैं | जिससे आप अपने हर एक article के लिए search डिस्क्रिप्शन ad कर पाएंगे |

Blogger full seo setting kaise kare


दोस्तों यह step को आपको बहुत ध्यान से सेट करना हैं क्योकि यह आपके blogger full seo का सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग्स हैं जिन्हें आपको सही करना है :

step.12  इस step में आपको सबसे पहले आपको विकल्प मिलता हैं robots.txt enable करने का जिसे आपको enable कर देना हैं और उस box में आपको पहले आपको अपने site का xml sitemap generate करना हैं जो की कुछ ऐसा होगा:-

Disallow: /search
Allow: /

Sitemap: https://ab-ke-blogs.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500


☝ इस link की जगह आपको अपनी website के sitemap का link देना हैं और सेव कर देना हैं |

step.13  अब इसके बाद आपके पास विकल्प आता हैं robots header tags का आपको इसे enable कर देना हैं और 

Home page tags में :- all और noodpको select करना हैं |

Archive and search page tags में :- noindex और noodp को select करना हैं |

Post and page tags में :- all और noodp को select करना हैं |

step .14  इस step में आपको अपनी site को google search console में submit करना हैं |

step.15  इसके बाद आपके पास दूसरा विकल्प आता हैं Enable custom ads.txt का इस box में आप AdSense approval मिलने के बाद  ads के लिए कोड paste किया जाता हैं | 

अगर आप नहीं जानते की ये क्या होता हैं और इसके कोड कहाँ से पता किया जाता हैं तो मैं आपको बता दूँ की जब आपके ब्लॉग पर AdSense account होता हैं और आपके ब्लॉग पर ads लगे होते हैं और आपकी site को कोई मोबाइल या फिर pc पर open करता हैं और कुछ देर उस पर रहता हैं तो AdSense खुद अपने हिसाब से कुछ ad users को दिखाता हैं जो की यह कोड paste कने के बाद होता हैं |

अब यदि आपको यह कोड पता करना हैं तो आप अपने site पर जाएँ और site के url में \ads.txt टाइप करके इंटर करे आपको आपका कोड मिल जायेगा |

Blogger full seo setting kaise kare

step.16  अब इस step में आपको एक विकल्प मिलता हैं import content का जिस पर click करके आप अपने सभी content को import कर सकते हैं |

step.17   उसके बाद आपको विकल्प मिलता हैं backup content का जिस पर click करके हम अपने सभी content का backup ले सकते हैं और उसे बाद में कही भी use कर सकते हैं |

step.18  इस step में आप दूसरे विकल्प पर click करके अपने ब्लॉग के सभी videos के बारे में जन सकते हैं |

step.19  इस step में आप अपने ब्लॉग को delete कर सकते है तो यदि आपको अपना ब्लॉग किसी भी वजह से delete करना हो तो आप यहाँ से आसानी से कर सकते हैं |

step.20  इसके बाद आपको सबसे अंत में general में आपका user प्रोफाइल मिलता हैं जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं |

Conclusion :- 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आज का हमारा यह article आपको पसंद आया होगा तो इसमें हमने देखा की blogger me settings ka seo kaise kare ? तो यदि आपको यह article पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और मुझे comment करके भी जरूर बताये की आपको यह article कैसा लगा धन्यवाद जय हिन्द !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ