Facebook

5 min में मोबाइल से आधार कार्ड कैसे download करें |

 

aadhar card download kaise kare

अपने मोबाइल फ़ोन से अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? यह सवाल लगभग आप सभी के आया होगा और आपको इसकी जरूरत भी बहुत पड़ी होगी | और हर बार हमें किसी bank या फिर किसी जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड को download करवाना पड़ता हैं और जिसका वो पैसा भी लेते हैं और आपका time भी ज्यादा खर्च होता हैं |

तो यदि आप अपना आधार card खुद से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से download कर लेंगे तो आप खुद सोच सकते हैं की आपको कितना फायदा होगा और यदि कभी आपका आधार card गलती से भी खो गया तो आप तुरंत तत्काल में अपने आधार की व्यवस्था कर पाएंगे जो की आपकी बहुत मदद करेगा |

आप अपने आस पड़ोस के लोगों के भी आधार कार्ड को download करके उनकी मदद कर पाएंगे तो दोस्तों इसके सिर्फ इतने ही नहीं और भी कई फायदे हैं तो इसीलिए आपको यह जरूर से जरूर जानना चाहिए की कैसे आप अपना आधार card अपने smartphone से download कर सकते हैं ? 

पर मैं आपको दूँ की आपको अपना आधार download करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजो की आवश्यकता पड़ेगी जो की निम्नलिखित हैं :

 1. उस आधार card का Aadhaar Number या  Enrolment ID (EID)अथवा Virtual ID (VID) जिसे आपको download करना हैं |

2. उस आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर , आपको इसकी भी आवश्यकता पड़ेगी |

तो आएये अब हम जन लेते हैं की किस प्रकार आप अपना आधार card आसानी से download कर सकते :

फ़ोन से अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?


दोस्तों आधार card download करना कोई मुश्किल काम नहीं हैं आप में से हर कोई जो सिर्फ internet चलाना जानता हैं वो आसानी से अपना आधार download कर सकता हैं  अपना आधार download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करना होगा और आप आसानी से अपना आधार download कर पाएंगे |

step.1  सबसे पहले आपको google पर जाना हैं और आपको google पर Uidai लिखकर search करना हैं | और uidai.gov.in पर चले जाना हैं |

step.2  फिर आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा और यहाँ पर आपको download Aadhaar पर click करना हैं |

aadhar card download kaise kare in hindi

step.4 अब आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा |
aadhar card download kaise kare in hindi

step.5  अब इस step में आपको ऊपर दिख रहे box में अपनी सारी इनफार्मेशन भरना हैं |

जैसे : 

पहले आप अपना आधार card नंबर और कैप्चा भर कर send OTP  पर click कर सकते है |

या फिर आप Enrolment ID (EID) भर कर कैप्चा भर कर OTP  ले सकते हैं |

या आपके पास ये दोनों नहीं है तो आप Virtual ID (VID) भर कर send OTP पर click कर सकते हैं |


और यदि आप अपना masked आधार कार्ड चाहते हैं तो आप इस option पर भी click कर सकते हैं |

यदि आपको नहीं पता की masked आधार क्या होता है तो मै आपको बता हूँ की जब आप masked आधार download करते हैं तो आपके पास कुछ इस प्रकार का आधार आता हैं | जिसमें आपकी सभी detail हो थोडा सा ही दिखाया जाता हैं |

step.6  अब जब आप send OTP पर click करेगे तो आपके आधार से attached मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे आपको आगे फिल करना होगा |
aadhar card download kaise kare in hindi

step.7 अब आप यह देख रहे होंगे की आपको नीचे भी कुछ survey दिया गया हैं इस में आपको पहले question में yes को टिक करना हैं |

और दूसरे में आपको अपने time को चुनना हैं जिसे आप कुछ भी चुन सकते हैं |

step.8  अब आपको नीचे download का एक विकल्प दिखेगा आपको उस पर click कर देना हैं |

step.9  अब आपका आधार card pdf के रूप में आपके फ़ोन में download हो जायेगा |

step.10 अब आपको उस pdf को open करना हैं जब आप इसे open करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा :

इसमें आपको यह लिखा हुआ मिलेगा की this file is protected और आपसे एक password मागा जायगा जिसमें आपको अपने नाम का पहला चार letter कैपिटल letter मन लिखना है और उसके बाद बिना स्पेस दिए अपने जन्म दिन का साल भरना हैं जैसे :

name : Abhishek 
date : 2005

password : ABHI2005  

आप इस तरह अपना password यहाँ डालेंगे तो आपका आधार card खुल जायेगा जिसे आप आसानी से सेव व प्रिंट करा सकते हैं |

aadhar card download kaise kare in hindi


इस तरह दोस्तों आप आसानी से अपना आधार कार्ड download कर सकते हैं |

Conclusion :-

तो दोस्तों यह था हमारा आज का article उम्मीद करता हूँ की आपको यह पसंद आया होगा | यदि आपको यह पसंद आया तो इसे share जरूर करे और मुझे नीचे comment करके भी जरूर बताएं की आपको यह article कैसा लगा और यदि आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप वो भी मुझसे comment box में पूछ सकते हैं और भी ज्यादा articles की सूचना सबसे पहले पाने के लिए हमे follow भी जरूर करे धन्यवाद जय हिन्द !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ