Facebook

Website की speed को कैसे बढाये Performance 98% करे in 2021

Website की speed को कैसे बढाये : यह सवाल हर नए blogger के मन में जरूर से जरूर आता ही हैं और आये भी क्यों न क्योकि बिना इसके किसी भी ब्लॉग का रैंक होना बेहद मुश्किल हैं | और सिर्फ एक यही कारण नहीं हैं जो की आपके website की speed पर निर्भर करता हैं बल्कि ऐसे बहुत से फायदे होते हैं website की speed अच्छी होने से |

और अब तो google ने भी यह कह दिया है की जिस website की loading speed sec से काम होगी वह website google में कभी भी top position पर रैंक नहीं करेगी | तो इससे भी आप यह समझ सकते हैं की website speed कितना महत्वपूर्ण topic है जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए |

तो आज मैं आपको इसी के बारे में कुछ उपायों को बताने जा रहा हूँ जिनसे आप अपने website की speed को आसानी से काम कर पाएंगे | 

इसीलिए यदि आप भी अपनी website का score कुछ ऐसा 👇👇 करना चाहते हैं तो इस article को अंत तक जरूर से जरूर पढ़े |

website ki speed kaise badhaye

चलिए अब हम सीधा यह जान लेते हैं की कैसे हम अपनी website की loading speed को बूस्ट कर सकते हैं | मैं आज आपको 10 ऐसी कमियों के बारे में बताऊंगा जिनको यदि आप सही कर लेते हैं तो आपकी website की speed खुद अच्छी हो जाएगी |

तो चलिए हम पहले जान लेते है की Website की speed को कैसे बढाये फिर इसके बाद हम ये भी जानेंगे की इससे हमें क्या क्या फायदे और इसे सही न करने से क्या क्या नुकसान होते हैं |


 Website की speed को कैसे बढाये ?

Website की speed को कैसे बढाने के लिए आपको नीचे दिए गए कमियों को अपने website में ठीक करना होगा :


1. बेस्ट hosting को ही इस्तमाल करे 

दोस्तों आपकी website के slow होने का सबसे पहला कारण यही हैं की आप अच्छी होस्टिग select नहीं करते हैं और इसका नुकसान आपको बाद में भुगतना पड़ता हैं |

दोस्तों यदि आपकी site WordPress पर बनी हुई हैं तभी आपको Hosting या सर्वर को लेकर दिक्कत होगी और यदि आपकी site Blogger पे होगी तो आपको इसके बारे में चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं हैं |

अब बेस्ट hosting लेने से पहले आपको उस hosting provider site के बारे में अच्छी से research कर लेना हैं उसके बाद ही आप उस site से hosting ले |

अब बात करे कुछ अच्छे hosting providers के बारे में तो आपको आज के समय में बहुत सारे hosting provider मिल जाते हैं पर इनमे से जो सबसे बेस्ट माने जाते हैं वो हैं  Go Daddy  , Hostinger  ,BlueHost   आदि | 


2. तेज और लाइट theme का ही प्रयोग करे 

आपकी website के slow होने का एक बहुत बड़ा कारण यह भी हैं इसीलिए आपको अपनी website को सुन्दर बनाने के लिए किसी भी ऐसी theme को use बिल्कुल नहीं करना हैं जो सिर्फ देखने में ही अच्छी लगे पर लोड होने में नहीं |

यदि आप अपनी theme को download कर रहे हो तो सबसे पहले आप उसका preview देखे और फिर उस website की speed को भी जांचे |

आपको responsive और मोबाइल friendly theme का ही प्रयोग करना हैं | क्योकि ऐसा search में पाया गया है की google पर ज्यातर बार websites मोबाइल पर ही open की जाती हैं |


3. अपने ब्लॉग के home page पर काम post ही show करवाए   

आपके ब्लॉग की speed कम होने का एक कारण यह भी है की आप अपनी site पर बहुत ज्यादा post show करवा देते है जिससे आपके home page का size बहुत ज्यादा हो जाता हैं और आपकी website काफी slow हो जाती हैं |

और यदि आप ऐसा सोचते हैं की यदि आपके home page पर ज्यादा post दिखने से आपके site का bounce rate कम होगा तो आपकी यह बहुत बड़ी गलती हैं |

क्योकि यदि आपकी site की loading speed ही अच्छी नहीं होगी तो user आपके site में आएगा ही नहीं वह पहले ही आपकी site से back कर जायेगा तो ऐसे में आप यह समझ सकते हैं की जब users के back होने से आपके site का bounce rate बढेगा या फिर घटेगा |

तो ऐसे में यदि आप bounce rate कम करना हैं तो आपके site की speed अच्छी करनी पड़ेगी और speed अच्छी करने के लिए आपको अपने home page पर कम post ही show करने होंगे |


4. Images  की size reduce करे 

इस वजह को तो आप जानते ही होंगे की image के size के ज्यादा होने से आपके site की speed पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता हैं | 

यदि आपको अपने image के size को 100kb के नीचे ही रखने का प्रयास करे तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा |

अपने image में आपको अपने keywords को भी include करना हैं यह आपके on page seo में काफी मदद करेगा और आपकी ranking को काफी हद तक improve करेगा |

आप यह कोशिश जरूर करे की image के size को कम करने के चक्कर में आपकी image की quality काफी ख़राब न हो जाये |



5. अपने ब्लॉग से फालतू widget और plugins को हटाये 

इस कारण से भी आपके site के loading speed पर पहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता हैं | अब ऐसा मैंने खुद अनुभव किया हैं की जब मेरे site पर बहुत से फालतू के widget the तब मेरी site का score लगभग 64 के आस पास था |

और अब जब मैंने उन सभी widget को हटा दिया तब मेरे site का score लगभग 98 के करीब हैं तो इससे हमें यह पता चलता है की यह आपकी site की speed बढ़ाने के लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं |

तो इसीलिए आपको अपने site को बहुत ज्यादा attractive बनाने के चक्कर में  ये गलती बिल्कुल भी नहीं करनी हैं |

नहीं तो आपके site के speed कभी अच्छी नहीं होगी | और फालतू  widget और plugins से मेरा मतलब उन सभी widgets और plugins से हैं जिनका आपके site पर बहुत ज्यादा या कुछ भी जरूरत नहीं है |



6. अपने ब्लॉग को अच्छे से customize करे 

अब यह कारण भी हैं जिससे आपकी site slow पड़ जाती हैं क्योकि बिना customized ब्लॉग में काफी ऐसे un use full widget और plugins और बहुत सारे codes होते हैं आपको उनको सही करना पड़ता हैं |

अब आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से simple और अच्छा बनाना हैं जिसके लिए आप उसमे मेनू बार , side बार में अपने fb page या YouTube channel के link या और भी social media के link दे सकते हैं |

और जब हम किसी भी theme को download करते हैं तो हमें उसमे उसी ब्रांड का logo लगा मिलता हैं आप उसे change कर सकते हैं |

आपको अपने ब्लॉग में slider से हमेशा बचना चाहिए क्योकि यदि आप बिगनर होंगे और आपको यदि कोडिंग नहीं आती होगी तो आपके लिए यह भी एक कारण बन जायेगा जो की आपकी site की loading speed को बढ़ाएगा |



7. अपने ब्लॉग के सभी broken links को ठीक करे 

यह भी एक ऐसा कारण हैं जिससे आपके site की speed में कमी आती है | यदि आप नहीं जानते की broken links क्या होता हैं तो मैं आपको थोड़े में बता देता हूँ की 

यदि आपके site में कोई ऐसा link है जो की 404 जैसे errors पर redirect करता हो तो वह एक broken link कहलाता हैं |

तो आपको ऐसे ही links अपने site में खोजने हैं | और यदि आपके site में कोई भी broken link है तो उसे तुरंत ही delete या ठीक कर देना हैं |



8. अपने ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ads न लगायें 

यह कारण तो एक बहुत ही प्रमुख कारण है जिससे आपके site के loading speed में काफी कमी आती हैं | क्योकि हम सब यह जानते हैं की लगभग सभी bloggers अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं |

और ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में कुछ लोग अपने ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ads  लगा देते हैं जिससे उन्हें काफी नुकसान होता हैं | जैसे 

ज्यादा ads लगाने से आपका ब्लॉग आपके users को कम पसंद आएगा और आपका bounce rate बढेगा |

अब यदि आप अपने site पर ज्यादा ads लगायेंगे तो आपके site में बहुत ज्यादा मात्रा में javascript जैसे कोड बनेंगे जिससे आपके site की speed पर बहुत असर पड़ेगा |



9. Image के सही format का प्रयोग करें 

दोस्तों अभी कुछ महीनो पहले ही google speed चेकर website में हमें यह सलाह दी गयी की हमें अब jpg जैसे फॉर्मेट का उपयोग नहीं करना है नहीं तो इससे आपके site की ही speed में कमी आयेगी 

और इसका उपाय खुद हमे google ने ही बताया हैं की हमें किस किस format में अपनी photos को upload करना चाहिए |

website ki speed kaise badhaye


google ने हमें उपर दिख रहे formats में image को upload करने की सलाह दी हैं |

और google ने ऐसा हमें इसलिए कहा हैं क्योकि google के मुताबिक ऊपर दिये गए formats के images ज्यादा जल्दी download हो जाते हैं |



10. अपने टोटल page size को कम करें 

अब जब हम अपनी site को gtmetrix.com में  चेक करते है तो वहन पर हमें हमारे page का size दिखाया जाता हैं जिसमे काफी चीजो को अलग अलग प्रतिशत में बाटा जाता हैं तो यदि आपके site के टोटल page size ज्यादा हैं तो उसे हम करने का प्रयास जरूर करे |

website ki speed kaise badhaye

अब यहाँ आपको यह बता दिया जाता हैं की कौन से चीजे आपके ब्लॉग में कितने प्रतिशत हैं अब यदि कोई भी चीज अपने जरूरत से ज्यादा होता हैं तो ऐसे में आपको वह कम करना हैं |


website ki speed kaise badhaye

अब हमने यह सीख लिया हैं की कैसे हम अपने website के speed को बढ़ा सकते है अब बात करते हैं इससे होने वाले फायदों के बारे में तो इससे हम एधेरो फायदे मिलते हैं |

हमारे website की speed बढ़ने से हमें निम्न फायदे होते हैं :

  . हमारी site की ranking काफी बढ़ जाती हैं |
 
  . हमारे site का bounce rate हम होता है |

  . हमारे site का user के साथ एक आकर्षक बन जाता है |

और भी बहुत कुछ फायदे मिलते हैं हमें इससे |

तो हम आज का यह post यही पे समाप्त करते हैं उम्मींद करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा |

आपके लिए कुछ खाश इसे जरूर पढ़ें :-


Conclusion :- 


तो दोस्तों यह था हमारा आज का यह शानदार article उम्मीद करता हूँ आपको यह जरूर पसंद आया होगा यदि आपको यह पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझसे comment box में पूछ सकते हैं मैं आपका उत्तर जरूर दूंगा |
और भी ऐसे ही articles की जानकारी पाने के लिए आप हमें हमारे fb page पर follow कर सकते हैं धन्यवाद जय हिन्द !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ