अपने किसी भी android app को hide कैसे करें ? : दोस्तों यह सवाल आज कल लगभग हर smartphone user के दिमाग में रहता हैं | क्योकि यह आपके लिए काफी जरूरी भी होता हैं इससे आप अपने उन सभी apps हो आसानी से hide कर सकते हैं जिनमे आपका कोई महत्वपूर्ण डाटा हो |
दोस्तों market में ऐसे बहुत सारे apps आते हैं जो आपके file को और आपके apps को hide तो कर देते हैं मगर आपको इसमें थोडा खतरा होता हैं क्योकि यदि किसी ने आपका फ़ोन लेकर वह app को ही delete कर दे तब तो वह आपका सारा डाटा देख सकेगा |
लेकिन क्या हो जब आप अपने किसी भो app को बिना किसी other app के सिर्फ अपने फ़ोन की settings से ही hide और unhide कर सके | इससे आपको बहुत ज्यादा सुरक्षा मिलेगी और कोई भी आपका एक भी डाटा देख नहीं पायेगा | तो आइये अब हम जानते हैं की किस प्रकार से हम बिना किसी other app के अपने किसी भी android app को hide कर सकते हैं ?
अपने किसी भी एंड्राइड app को अपने फ़ोन के Dialer में कैसे छुपायें ?
जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा अब आप अपने apps को अपने फ़ोन के Dialer में भी आसानी से छुपा सकते हैं |और मैं आपको ये भी बता दूँ की ऐसा करने के लिए आपको कोई भी अन्य third party app की भी जरूरत नहीं पड़ेगी | तो आइये अब हम जान लेते हैं कज कैसे आप अपने apps को छुपा सकते हैं :-
अपने apps को छुपाने के लिए आपको निम्न steps को follow करना पड़ेगा :-
Step.1 सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के सेटिंग्स में जाना हैं |
Step.2 उसके बाद आपको अपने फ़ोन के सेटिंग्स में Security के option को ढूढना हैं और उस पर ही आपको click करना हैं |
Step.3 अब आपके Security पर click करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा आपको इसमें app lock पर click करना है |
Step.4 अब आपके सामने कुछ ऐसा password डालने का page open होगा आपको इसमें अपने फ़ोन को Security Privacy Password inter करने हो कहा जायेगा आपको अपना password inter कर देना हैं |
यह page का screenshot मैंने आपको इसलिए नहीं दिखाया क्योकि आप किसी भी फ़ोन में privacy का screenshot नहीं खीच सकते हैं |
step.5 अब आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा जिसमें आपके फ़ोन के कुछ apps पर पहले से ही टिक लगा होगा यदि आप इन्हें भी hide करना चाहे तो आप Encrytp पर direct click कर सकते हैं |
पर यदि आप इनको hide नहीं करना चाहते हैं तो आप इन्हें untick कर सकते हैं |
Step.6 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से page open होगा इसमें आपको उस app पर click करना हैं जिसको आप hide करना चाहते हैं |
मैं अभी इसमें आपको google analytics को hide करके दिखाता हूँ |
Step.7 आप जैसे ही किसी app पर click करेंगे तो आपको इस तरह का page दिखेगा |
[ क ] जिसमे आपको enable password verification पर click करना हैं |
[ ख ] और जैसे ही आप इस पर click करेंगे तो आपके नीचे Hide Home Screen Icon पर भी click कर देना हैं |
Step.8 आप जैसे ही Hide Home Screen Icons को on करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा जिसमे आपको वह password डालना हैं जो आप अपने app को खोलने के लिए लगाना चाहते हैं | फिर ऊपर दिख रहे Done के बटन पर click कर देना हैं |
और आपका app hide हो जायेगा |
और आपको password कुछ इस तरह सेट करना हैं की आपको अपने password के आगे और पीछे [#] का प्रयोग करना है |
Step.9 अब आप देखेंगे की वह आप आपके फ़ोन के app list से गायब हो गया होगा अब आपको उस app को पाने के लिए अपने फ़ोन के Dialer में चले जाना हैं | और अपने dialer में वाही password डालना हैं जो की आपने सेट किया था |
Step.10 अब जैसे ही app अपना पूरा password अपने Dialer में लिख देंगे तो automatic आपका यह app आपके सामने open हो जायेगा जिसे आपने hide किया था |
तो इस प्रकार से आप अपने किसी भी app को बिना किसी third party के app के सिर्फ अपनी setting में जाकर कुछ आसन steps को follow करके hide कर सकते हैं |
अब यदि आपको इस तरह पढ़कर करने में परेशानी हो तो आप मेरी यह youtube की video देख सकते हैं इससे आपको और भी आसानी हो जाएगी |
अब आपके मन में एक और यह सवाल आ रहा होगा की यदि आप इस app को फिर के unhide करना चाहते हैं तो वो आप कैसे करेंगे तो आइये यह भी जान लेते है |
Hide हुए app को unhide कैसे करें ?
इसके लिए आपको आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा बस आपको फिर से step.7 में दिख रहे Hide Home Screen Icon पर जाकर इससे untick कर देना है | और आपका app आसानी से unhide हो जायेगा |
अतः अब आप अपने किसी भी app को अपने फ़ोन की सेटिंग्स से ही hide और unhide कर सकते हैं |
Conclusion :
तो दोस्तों यह था हमारा आज का शानदार article बिना किसी other app के अपने किसी भी android app को hide कैसे करे ? उम्मींद करता हूँ की आपको यह पसंद जरूर आया होगा अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे |
और मुझे नीचे comment करके भी जरूर बताएं की आपको यह कैसा लगा और भी ऐसे ही नए articles के लिए हमें follow जरूर करे और आप मुझे ईमेल द्वारा भी subscribe कर सकते हैं जिससे आपको हमारे सभी articles का notification आपके gmail में मिल जायेगा धन्यवाद जय हिन्द !
0 टिप्पणियाँ