How to earn money from Quora partner program : तो दोस्तों आपने Quora का नाम तो जरूर सुना होगा | पर क्या आप सभी यह जानते हैं की लोग इसी platform से पैसे कमाते हैं |और थोडा ही नहीं काफी अच्छा पैसा भी कुछ लोग लोग इसी से कमा लेते हैं |
अब तक आप सभी ने Quora के बारे में केवल यही सुना होगा की Quora एक Q&A की site हैं और इसका उपयोग सिर्फ सवाल और जवाब के लिए ही होता है पर ऐसा बिल्कुल नही होता इससे भी पैसे कमाए जा सकते है यानि की आप सवाल पूछकर भी पैसे कमा सकते है | ऐसा कैसे होता हैं और इसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ता हैं आपको वो सभी जानकारी आज के इस post में मिलेगी |
तो दोस्तों Quora partner program से पैसे कमाने से पहले आपको यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी हैं की आखिर ये Quora partner program हैं क्या ? और फिर हम बात करेंगे की किस प्रकार हम इससे पैसे कमा सकते हैं |
Quora partner program क्या हैं ?
दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की लोग अपनी website , YouTube channels काम करके उस पर AdSense की ad लगा कर उससे पैसे कमाते हैं | पर इस platform पर हमें काम करने का कुछ पैसा नहीं मिलता था तो Quora ने भी उसी प्रकार एक program लांच किया जिसकी मदद से आप Quora से भी आसानी से पैसे कमा पाएं |
अगर सीधे शब्दों में कहा जाय तो Quora partner program एक ऐसा सिस्टम है जिसमें आपके पूछे गए प्रश्नों के नीचे text ads दिखाए जाते हैं जिस पर आये हुए impression के हिसाब से हमें पैसे मिलते हैं |
आप इसकी मदद से Quora से जितने चाहो उतने पैसे कमा सकते हो पर आपको उस बुलंदी तक पहुचने के लिए सबसे पहले अपना एक Quora पर account बनाना पड़ेगा फिर आपको उसमें daily लगातार काम करना होगा और अपने प्रश्नों पर व्यूज लाने होंगे तभी आप इससे पैसे कमा पायंगे नहीं तो यदि आपके पास काम व्यूज आते होंगे तो आपको कमाई बहुत ही कम होगी |
अब यदि आप भी इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको Quora पर एक account बनाना होगा तो आएये हम सबसे पहले इसी के बारे में बात कर लेते हैं की कैसे आप Quora पर अपना एक account create कर सकते हैं ?
Quora पर अपना account कैसे बनाएं ?
दोस्तों Quora पर अकाउंट बनाना कोई भी मुश्किल काम नहीं हैं आप कुछ साधारण से steps को follow करके Quora पर अपना एक account आसानी से बना सकते हैं तो आइये अब हम जन लेते हैं उस steps के बारे में :
Step. 1 सबसे पहले आप Quora की Official website Quora.com पर जाएँ |
Step. 2 जैसे ही आप website को open करेंगे तो सबसे पहले आपको कुछ इस तरह का page show होगा |
Step. 3 अब आपके सामने ऊपर ☝ दिख रहे image की तरह ही एक तरफ लॉग इन और दूसरी तरफ signup के लिए continue with google और Facebook का option देखने को मिलेगा |
Step. 4 अब यदि आपका इस पर पहले से ही कोई account हैं तो आप अपना ईमेल और password डालकर लॉग इन के बटन पर click करके अपने account में जा सकते हैं |
और यदि आपके पास इस पर कोई भी account नहीं हैं तो आप continue with google के बटन पर click करके अपना एक नया account आसानी से बना सकते हैं |
अब जब आपका Quora पर account बन जायेगा तब आपको अपना काम चालू करना होगा क्योकि आपके account बनाने के तुरंत बाद तो आपको पैसे मिलेगे नहीं इसके लिए आपको काम तो करना ही पड़ेगा |
इसी लिए आप Quora पर account बनाने के बाद निम्नलिखित कार्य करे ताकि आप बाद में पैसे कमा पायें :-
1. तो Quora पर account बनाने के बाद आपको लोगों के सवालों के जवाबों को लिखना हैं और आप कोशिश यह करे की आप अपने जवाबो को काफी आकर्षक बनाएं और उसमें हो सके तो images का प्रयोग भी करें |
2. account बनाने के बाद आपको सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं लिखना हैं बल्कि आपको अपने सवालों को भी पूछना हैं क्योकि Quora partner program आपको आपके द्वारा पूछे गए questions के व्यूज और impressions के आधार पर ही पैसे देता हैं |
3. आपको दूसरो के द्वारा बनाये मंच को भी अपने niche और interest के आधार पर join करना हैं और उन पर भी अपना content publish करना हैं और सवाल भी पूछना हैं |
4. आप अपना खुद का एक मंच भी बना ले तो आपके लिए और भी ज्यादा अच्छा होगा और आपको मंच बनाने के बाद उसे सिर्फ यू ही नहीं छोड़ देना हैं बल्कि आपको उसपर followers की संख्या बढ़ानी हैं |
5. और यदि आपके पास कोई ब्लॉग या फिर website हैं तो आप उसका भी link या article शेयर करे जिससे आपको Quora पर तो नहीं लेकिन आपके AdSense से जरूर कमाई होगी |
अब हम जान लेते हैं की कैसे हम Quora partner program को join कर सकते हैं ?
Quora partner program को join करे ?
तो दोस्तों यदि आप Quora partner program join करना चाहते हैं तो आपको बता दूँ की आप खुद Quora partner program को join नहीं कर सकते हैं या फिर ये कहें की अभी तक कोई ऐसा form या तरीका नहीं आया हैं की आप खुद यह join कर लें |
तो अब आप यह सोच रहे होंगे की तब हम कैसे इसे join कर सकते हैं तो मैं आपको बता दूँ की इसके लिए आपको खुद कुछ नहीं करना हैं क्योकि Quora partner program आपको खुद invite करता हैं partner program को join करने के लिए |
लेकिन वह ऐसा तभी करता हैं जब आपके सवालों और आपका answers पर अच्छे व्यूज आ रहे हो तो आपको सबसे पहले अपने content पर focus करना होगा और उसे और भी ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयास करना होगा |
और मैं आपको एक चीज और भी बता देता हूँ की आपके account पर Quora partner program join करने का invite तभी आएगा जब आप इन चीजो को अच्छी तरह से follow करेंगे :-
1. आपके account में कम से कम 100k से ज्यादा व्यूज होने चाहिए तभी आपको partner program में जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा |
2. Quora के मुताबिक आपको कोई भी फालतू और बेबुनियाद सवालों को नहीं पूछना हैं और आपके किसी भी तरह का गलत सवाल अगर दिखे तो आपको उसे रिपोर्ट करना है |
3. आपको Quora पर हमेशा active रहना हैं और लगातार काम करते रहना हैं और लोगों के सवालों के जवाब के लिए ही सोचकर आपको काम करना हैं आपको पहले पैसे के बारे में नही सोचना हैं वैसे भी अब के समय में पहले की आपेक्षा बहुत कम कमाई होती हैं |
तो दोस्तों आपको अब यह तो पता चल गया की Quora partner program क्या हैं ? और इसे कैसे join करते हैं ? तो आज के इस article में हमने इसके बारे में सभी बाते सीखी |
Conclusion:-
तो दोस्तों यह था आज का हमारा यह article उम्मींद करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और मुझे नीचे comment करके भी जरूर बताएं की आपको यह post कैसा लगा हमारे और भी ऐसी ही post के लिए हमें follow करना न भूलें धन्यवाद जय हिन्द !
आपके लिए कुछ खास posts इन्हें जरूर पढ़े :-
0 टिप्पणियाँ