Hello दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूँ की सब खुश ही होंगे तो दोस्तों आज के इस शानदार post में हम बात करने वाले हैं की Affiliate marketing kya hai ?
Note:-
दोस्तों इस post में मैने आप को Affiliate Marketing के बारे में सम्पुर्ण knowledge दिया है इसलिए आप इस post को अंत तक ध्यान से पढ़े |
तो दोस्तों चलिए अब हम अपनी post की शुरुआत करते हुए जानते हैं की Affiliate Marketing क्या हैं ?
Affiliate Marketing kya hai?
दोस्तों Affiliate Marketing Online पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी company या फिर कहें किसी E-commers site के एफिलिएट product को अपने किसी ब्लॉग की सहायता से बिकवाते हैं | तो आपको यह कंपनी प्रोडक्ट सेल करवाने का कमीसन देती हैं |
और यह आप सिर्फ ब्लॉग से ही नही बल्कि अपने social मीडिया अकाउंट जैसे facebook instagram आदि से भी प्रमोट करा सकते हैं |
दोस्तों यदि आप Affiliate Marketing को काफी अच्छे से कर ले जाते हैं तो आप Google AdSense से भी ज्यादा पैसा सकते हैं |
पर मैं आपको बता दू की आप को पहले तो मेहनत करनी पड़ेगी क्याकि आपकी sells तुरंत ही शुरू नहीं हो जाएँगी इसके लिए आपको धर्य रखना होगा और अच्छे से काम करना होगा तब जाकर आप महीने में अच्छे पैसे बना सकेंगे |
Affiliate marketing Examples :-
जैसे यदि आपके पास कोई Health Category से relative Blog या फिर website है तो आप उस पर कंपनियों की Medicine को अपने Blog पर link देकर अपनी जनता को उस दवा का सुझाव दे सकते हैं |
या फिर आपके पास किसी social media जैसे Facebook page या फिर YouTube पर अच्छे Follower है तो आप उनको अपने niche से रिलेटिव किसी product का affiliate link देकर आप उसे प्रमोट करा सकते हैं | और बदले में आप commission के रूप मे आप पैसे ले सकते हैं |
दोस्तों अब चलिए हम जान लेते हैं की Affiliate Marketing कैसे करते हैं |
Affiliate Marketing कैसे करते हैं ?
दोस्तों मैंने आपको पहले ही बता दिया है की Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास अपना भी एक source जैसे :- ब्लॉग,website , social media पर अच्छे followers आदि |
यदि आपके पास एक ऐसा source मौजूद है जिससे आप अपने product को प्रमोट कर सकते हैं तो आप Affiliate Marketing कर सकते हैं |दोस्तों एक Affiliate Marketer बनने के लिए आपको बस product को sell करवाना होता है जो की आप किसी भी E-commers की site (जैसे amazon , Flipkart आदि ) पर जाकर Affiliate account बनाना होता हैं
और फिर Affiliate account बनाने के बाद product को सेल करवाना होता हैं जिसके लिए आप प्रोडक्ट क link को select करकर direct उसका link भी शेयर कर सकते हैं या फिर आपको उसके HTML कोड को कॉपी करके अपने Blog website में ads के रूप में run कर सकते हैं और अपनी sells के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं |
लोगों के मन में ये ख्याल भी आता है की क्या Affiliate Marketing करने के लिए लैपटॉप या फिर एक कंप्यूटर का होना जरूरी है | तो मै आपको बात दू की ऐसा कुछ नहीं होता है आप अपने Smartphone से भी Affiliate Marketing कर सकते है |
और मै आपको यह भी बता दू की यदि आपके पास किसी भी प्रकार का Blog या आपके पास किसी भी social media पर followers भी नहीं है तो भी आप आने Smartphone से WhatsApp के जरिये भी अपना Affiliate Marketing का काम शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप अलग अलग WhatsApp groups को Join कर सकते हैं | और अपनी sells निकाल सकते हैं | पर इसमें आपको ज्यादा समय और मेहनत लगेगी |
दोस्तों जब भी हम बात करते हैं Affiliate Marketing के बारे में तो हमारे पास जिन दो E-commers sites के नाम आते हैं वो कुछ इस प्रकार हैं :-
1. Amazon
दोस्तों amazon का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा आप जिस amazon का इस्तमाल सिर्फ online Shopping करने के लिए करते हैं वही कुछ लोग ऐसे भी है जो amazon के Affiliate Marketer बनकर अच्छे पैसे बना रहे हैं |
दोस्तों amazon पर आप अपना affiliate account बिलकुल free में बना सकते हैं | और अपनी affiliate marketing की journey को शुरू कर सकते हैं | और एक समय बाद आप भी पैसे कमाने लगोगे |
amazon पर affiliate account बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम आपको amazon की official website ,affiliate program .amazon पर जाना होगा | उसके बाद आप signup के बटन पर click कर कर जानकारियो को फिल कर कर अपना affiliate account बना सकते हैं।
2. Flipkart
दोस्तों affiliate account बनाने के लिए दूसरा और जो सबसे अच्छा site है वो हैं Flipkart आप इस पर भी अपना account बना सकते हैं |
दोस्तों आप तो जानते ही होंगे की इस समय देश में ऑनलाइन shopping खूब कर रहा है और ऐसे में यदि आप अच्छी खासी sells करवाकर पैसे बना सकते हो |
दोस्तों मै आपको बता दू कि Affiliate marketing का future scope भी बहुत अच्छा है क्योकि अब इस lockdown के बाद online shopping काफी तेजी से बढ़ रहा है |
Conclusion (निष्कर्ष ) :-
तो दोस्तों मैंने आपको इस post की मदद से यह बताया की Affiliate marketing क्या होता है ? और इसे कैसे करते हैं और कैसे आप भी एक affiliate marketer बन सकते हैं ? तो दोस्तों आपको यदि यह post पसंद आया तो इसे share जरूर करें और साथ ही में comment कर कर भी जरूर बताये की आपको यह post कैसा लगा और आपके पास किसी भी प्रकार का Doubt हो तो हमें comment जरूर करें हम उसका जल्द से जल्द Reply करेंगे धन्यवाद जय हिन्द !
1 टिप्पणियाँ