नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप सभी लोग उम्मीद करता हूँ की आप सभी लोग खुश ही होंगे तो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे इस नए article में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं ; how to rank website on google first page आपके पास यदि कोई भी ब्लॉग या फिर website हैं तो आपके मन में ये सबसे बड़ा doubt जरूर होता हैं की कैसे हम अपने site को google पर रैंक करा सकते हैं |
क्योकि जब तक आपकी site google पर रैंक नहीं होगी तब तक आपके site पर organic traffic नहीं आएगा और यदि traffic नहीं आएगा तो आपकी कमाई भी नहीं होगी इसीलिए आज का यह topic बेहद महत्वपूर्ण topic होने वाला हैं तो इसे अंत तक जरूर पढ़े |
तो दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है होंगे ही आज के इस समय में इस फ़ील्ड में बहुत ज्यादा competition बहुत ज्यादा हो गया हैं और google भी अपने अल्गोरिथम में काफी बदलाव कर रहा हैं तो इस दौरान अपनी website को google पर first page पर रैंक करना थोडा ज्यादा मुस्किल हो रहा हैं खास कर के जो इस फ़ील्ड में नए bloggers होते हैं वे अपनी site को google पर रैंक नहीं करा पाते हैं |
जिसके कारण उनके site पर traffic ज्यादा नहीं आ पाता हैं और वो निराश होकर यह काम छोड़ देते हैं जो की आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिये क्योकि google पर रैंक करने के लिए आपको अपने website में काफी कुछ मॉडिफिकेशन करना होता हैं जिसके बिना आप google पर रैंक नहीं कर पाएंगे इसीलिए आप पहले ये जान लें की google पर रैंक करने के लिए आपके site पर किन चीजो का सही होना आवश्यक हैं फिर बाद में आप उस पर काम करके अपनी website को आसानी से रैंक करा पाएंगे |
google पर site रैंक कराने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की google कैसे किसी site को रैंक करता हैं ? तो आएये जानते हैं :
Google किसी site को कैसे रैंक करता हैं ?
google किसी भी site को रैंक करने से पहले उस site को अच्छी तरह analyze करता हैं जिसमें वह उस website में कई विशेष चीजो को चेक करता हैं तभी वह किसी site को रैंक करता हैं |
google सिर्फ उन्ही site को top पर रैंक करता हैं जिस site के article google के users को पूरी जानकारी आसन भाषा का प्रयोग करते हुए देते हैं | और जिन websites का अच्छे से seo किया होता हैं तथा जिसका page मोबाइल फ्रेंडली और desktop फ्रेंडली दोनों होता हैं |
अब आईए जानते हैं की कौन से वे Facts हैं जो की आपकी website को google पर रैंक करा सकते हैं |
How can we rank our site on the top of google ?
1. Article लिखने से पहले keyword research जरूर करें :-
दोस्तों यह point बेहद महत्वपूर्ण fact जो की आपको google पर रैंक करवाता हैं जब भी आपने कही नही यह search किया होगा की how to rank website on google first page in Hindi तब आपको यह point जरूर मिला होगा क्योकि इसको इस्तमाल करने से आपकी website की ranking काफी हद तक सुधार जाएगी और आपके भी ब्लॉग पर organic traffic आने लगेगा |
अब आपके लिए यह जानना भी जरूरी हो गया हैं की keyword research से आपको क्या फायदा होता हैं तो मैं आपको बता दूँ की keyword research करने से मने निम्नलिखित फायदा होता है :-
( क ) Keyword research करने का सबसे पहला फायदा तो हमें यह मिलता हैं की हमें पता चल जाता हैं कौन से keyword को लोग ज्यादा search कर रहे हैं और किस keyword का search volume अधिक हैं और competition कम हैं तो यह सब पता चलने के बाद हम उस keyword पर article लिखकर उस पर रैंक कर जाते हैं |
( ख ) keyword research करने का दूसरा फायदा हमें यह मिलता हैं की google के bots भी हमारे article के topic को आसानी से समझ पाते हैं की आखिर हमारा article हैं किस विषय पर और वे topic जानने के बाद हमारी site की ranking बढ़ा देते हैं |
और यदि आप इस फ़ील्ड में नए हैं तो मैं आपको एक सलाह देना चाहूँगा की :
हम सभी जानते हैं की जब हम हमारी नई site बनाते हैं तो हमारे site को DA , PA score बहुत काम या फिर न के बराबर होता हैं और हमारी website की authority बहुत कम होती हैं तो ऐसे में यदि आप अगर पहले ही high कम्पटीशन के keywords पर article लिखेंगे तो आप कभी भी google पर रैंक नहीं कर पाएंगे |
इसीलिए यदि आप नए है तो आप पहले कम search volume और कम competition के keywords को ही टारगेट करना हैं और article लिखना है |
2. हमेशा quality content लिखे
दोस्तों यह भी एक बहुत बड़ा fact हैं जो आपको google में top रैंक पर लाने में मदद करता हैं क्योकि आपने यह तो सुना की होगा की " Content is king " मतलब यदि हमारा content दमदार हो तो कभी कभी हमारा article बिना कोई भी backlink बनाये और अन्य seo करे बिना ही google पर रैंक हो जाता हैं तो वह सब आपके content से ही होता हैं |
यदि आपका content अच्छा होगा तो google आपकी ranking ज्यादा अच्छी रखेगा इसीलिए आपको अपने content पर बहुत ध्यान देना होगा |
एक अच्छा और quality content लिखने के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना होगा :
( क ) आपका content copywrite नहीं होना चाहिए क्योकि कोई भी नया ब्लॉग बनता हैं तो वह पहले copy paste करने की गलती करता हैं जो की हमें नहीं करनी चाहिए क्योकि copy करने या फिर ट्रांसलेट करने से आपके content की quality google और user दोनों के हिसाब से ही हम हो जाती हैं |
( ख ) आप जब भी article लिखे तो पूरी कोशिश करें की आपके article के sentences काफी simple भाषा में हो जो की लगभग सभी user आसानी से पढ़ पाए |
( ग ) हमेशा अपने article का plagiarism जरूर चेक करे क्योकि कई बार ऐसा भी होता हैं की हम खुद से अपना article लिखते हैं पर उस article की कुछ lines दूसरे ब्लॉग के lines के साथ मैच करती हैं जो की आपके content को कही न कही थोडा तो copied बना ही देती हैं |
अतः हम quality content लिखकर ही google पर अपनी ranking को बरकरार रख सकते हैं |
3. अपने site का SEO अच्छे से करें ;
यदि आपके पास कोई ब्लॉग या फिर website हैं तो आप ने seo का नाम जरूर सुना होगा और ये भी सुना होगा की seo आपके ब्लॉग या फिर website को google पर रैंक करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण विषय है और बिना अपनी website का seo करे आप अपने ब्लॉग को google पर रैंक बिल्कुल नहीं करा सकते | इसीलिए आपको seo के बारे में जानना बेहद जरूरी हैं |
अगर आप seo के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आपको मेरा यह article जरूर पढना चाहिए क्योकि इस article में मैंने आपको बहुत अच्छी तरह से seo के बारे में समझाया हैं |
दोस्तों एक website का seo करने में हमें बहुत से चीजो को optimize करना पड़ता हैं | जो की निम्नलिखित हैं :-
1.अपने article में keyword प्लेसमेंट सही से करे ताकि google आपके targeted keyword पर आपकी site रैंक करे |
2. अपने ब्लॉग के permalink में आपका focus keyword जरूर लिखें |
3. सभी article में eternal और external linking जरूर करे |
4. अपने article की length को बढ़ाये क्योकि अक्सर google पर वाही article ज्यादा जल्दी रैंक करते हैं जो की अन्य ब्लॉग से ज्यादा जानकारी प्रदान करते है |
पर अपने article की length बढ़ाने के लिए अपने article में कोई भी फालतू की चीजे न लिखें क्योकि इससे आपके article की quality कही न कही कम हो जाती हैं
4. उच्च कोटि के Backlink बनाएं
दोस्तों backlinks किसी भी site को google पर रैंक कराने के लिए किसी वरदान से कम नहीं माने जाते हैं और बिना backlink बनाये google पर first page पर रैंक करना भी काफी मुश्किल होता हैं सिर्फ कुछ ही keywords पर जी पर कम्पटीशन नहीं होता उन्ही पर आप बिना backlink बनाये रैंक कर सकते हैं नहीं तो बिना backlink के आप google पर रैंक नहीं कर सकते हैं |
दोस्तों backlink कई प्रकार के होते हैं जिनमें do follow backlink , नो follow backlink मुख्य प्रकार हैं | पर quality backlink बनाने के लिए आपको ज्यादातर do follow backlink बनाने चाहिए क्योकि नो follow backlink में spam होने का खतरा भी रहता हैं जो की आपकी website की ranking को काफी प्रभावित कर सकता हैं |
5. अपने article में Images का उपयोग करें
दोस्तों google पर website के ranking facts में से यह भी एक बहुत महत्वपूर्ण fact हैं जो आपकी site की ranking को काफी improve कर देता हैं | google के हिसाब से जिस भी article में text और image का अच्छा कॉम्बिनेशन होता हैं वही content ज्यादातर user को ज्यादा आकर्षित करता हैं |जिससे आपको भी काफी फायदा होता है |
images का आपके site पर होने से सिर्फ एक यही ही फायदा नहीं होता और भी अनेकों फायदे होते हैं जो की आपको नीचे पढने को मिल जायेंगे |
परन्तु उससे पहले मैं आपको एक बात और बता देना चाहुगा की आपको अपनी site के लिए कही से भी images को download गलती से भी नहीं करना हैं आप यदि खुद अपने content के लिए image बना सकते हैं तो आप खुद से बनाये नहीं तो google पर ऐसी कई sites हैं जो की आपको free images की सुविधा देती हैं जैसे pixabay , pixels आदि |
अपनी site पर image उपयोग करने के फायदे :-
1. सबसे पहले तो यदि आप अपने site पर image use करते हैं तो आपके user आपके site पर ज्यादा देर तक रुकते हैं जिससे आपका bounce rate कम होता हैं |
2. images इस्तमाल करने का दूसरा फायदा यह होता हैं की जब आपकी images google image पर रैंक करती हैं तब आपके traffic में भी भारी इजाफा होता हैं |
3. आपके site की ranking काफी हद तक बढ़ जाती हैं |
6. अपनी site की loading speed को बढ़ाये
दोस्तों google पर website की ranking facts में से एक नया और बेहद important fact यह भी हैं जो की आपकी site की ranking बढाता हैं | तो इसीलिए आपको इसे भी अपनी site में जरूर शामिल करना ही चाहिए |
site की speed अच्छी होने से आपके site का bounce rate भी कम होता हैं जो की आपके लिए ही फायदे की बात हैं |अब बात आती हैं की अपने site की speed को हम कैसे बढ़ा सकते हैं ? तो आइये यह भी जान लेते हैं |
. site की speed को अच्छा करने के लिए आपको कम size की images का ही प्रयोग करना चाहिए |
. अपनी site को ज्यादा सजाने के लिए ज्यादा gadget को अपनी site पर नहीं लगाना चाहिए मतलब अपनी site को एकदम simple रखना चाहिए जिससे आपकी site की speed काफी अच्छी हो जाती हैं |
. अपने site पर बहुत ज्यादा ads भी आपको नहीं लगाने चाहिए |
. और अपनी site से unwanted चीजो को remove करके भी आपके site की speed में काफी सुधार आता हैं |
google के हिसाब से किसी भी site की speed 3 sec होनी चाहिए मतलब 3 sec में आपकी website पूरा लोड हो जाना चाहिए |
7. Increase ctr
दोस्तों यह भी आपके website की ranking को बनाये रखने में काफी मदद करता हैं अब यदि आप यह ही नहीं जाते हैं की ctr क्या होता है ? तो मैं आपको पहले यह ही बता देता हूँ
दोस्तों ctr का पूरा नाम click threw rate होता हैं जिसका मतलब होता हैं की जितने भी कितने लोग आपके titel से आकर्षित हो कर आप article पर click करते है उनके click करने का rate ही ctr होता हैं |
अब आप अपना titel ही काफी आकर्षित लिखेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके article पर click करकर आपकी website पर आयेंगे जिससे आपके website की ranking भी काफी तेजी से बढ़ेगी |
8. अपने ब्लॉग से broken links को हटायें
दोस्तों यह भी एक important fact हैं जो की आपकी website की ranking को google में बरक़रार रखता हैं | इसमें आपको अपने website के सभी टूटे हुए links को अपनी website से हटाना होता हैं | क्योकि google के अल्गोरिथम के हिसाब से यह आपके site की ranking को काफी नुकसान पहुचाता हैं |
और user भी उस website पर जाना बिल्कुल पसंद नहीं करता जिस website पर बहुत ज्यादा टूटे हुए links हो |
9. अपने website पर videos का प्रयोग करें
दोस्तों यह भी एक बहुत महत्वपूर्ण fact हैं जो की आपकी site की ranking को बढ़ाने में मदद करता है आपको इससे बहुत फायदे मिलते हैं जो की निम्नलिखित हैं :-
. सबसे पहला फायदा यही हीन की आपकी website की ranking बढती हैं |
. दूसरा फायदा यह है की user को जब आपके वेब page में text के साथ साथ video solution भी मिलेगा तो वह आपके website पर बार बार आएगा तथा आपके site पर ज्यादा देर तक भी रुकेगा |
. अगर आपके पास आपका कोई भी YouTube channel हैं तो आप उसके videos को अपनी site पर डालकर अपनी site के users को अपने channel पर भेजकर आप वहाँ से भी फायदा ले सकते हैं |
10. अपने website पर हमेशा responsive और simple थीम का प्रयोग करें
दोस्तों यह भी एक बहुत important fact हैं जो की आपकी ranking को काफी अच्छा कर सकता हैं | क्योकि यदि आपका template responsive नहीं होगा तो वह मोबाइल फ्रेंडली भी नहीं होगा जिससे वे user जो की आपकी site को अपने मोबाइल फ़ोन से visit करेंगे उन्हें काफी परेशानी होगी और वे आपकी site से तुरंत back हो जायेंगे और आपका bounce rate बढेगा और आपकी site की रैंक बहुत कम हो जाएगी |
Conclusion:-
तो दोस्तों यह था हमारा आज का शानदार article जिसमें हमने सीखा की how to rank website on google first page in hindi उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा आज का यह artical जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे और मुझे नीचे comment करके भी जरूर बताएं कि आपको यह post कैसा लगा और भी ऐसे ही article की सूचना पाने के लिए हमें follow जरूर करे धन्यवाद जय हिन्द !
0 टिप्पणियाँ