Facebook

Jio phone se घर बैठे कैसे कमाए ? 15000 महीने का

Jio phone se paise kaise kmayen ? : दोस्तों यह सवाल मुझे बहुत जगह देखने को मिला और मैंने इसके ऊपर काफी research भी की तब मैंने देखा की हमारे देश में हमारे कई ऐसे internet users हैं जो की Jio फ़ोन का इस्तमाल करते हैं और वे अपने इसी फ़ोन से पैसे भी कमाना चाहते हैं |


पर उन्हें नहीं पता होता की वे किस प्रकार jio फ़ोन से पैसे कमा सकते हैं तो आज के इस शानदार article की मदद से मैं आपको कई ऐसे तरीको के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने jio फ़ोन से भी आसानी से पैसे कमा पायेगे |

दोस्तों जब भी आप कभी internet पर यह search करेंगे की जियो फोन में पैसे कैसे कमाए घर बैठे? तब जो websites आपके सामने open होकर आती हैं वो आपको सबसे पहले YouTube और Blogging का सुझाव देती हैं पर क्या आप यह काम सिर्फ अपने jio फ़ोन से कर पाएंगे , नहीं |

आप ऐसा कभी नहीं कर पायंगे क्योकि YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छी video तैयार करनी पड़ेगी जो की सिर्फ आपके जिओ फ़ोन से करना संभव नहीं हैं और आप अपने jio फ़ोन से blogging भी नहीं कर सकते blogging के मामले में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पडेगी हलाकि यह संभव जरूर हैं पर बेहद मुश्किल हैं |

तो मैं अब आपको ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ जिनसे आप अपने jio फ़ोन से भी पैसे कमा पाएंगे |

तो आएये जानते हैं :-

    Jio के मोबाइल में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?


    जियो फोन में घर बैठे कैसे पैसे कमाए?

    तो दोस्तों आज मैं आपको 7 तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप पैसे कमा सकते हैं | तो ज्यादा समय न बर्बाद करते हुए आएये अब हम इन तरीको के बारे में जान लेते हैं : 

    तो दोस्तों मैं आपको जो तरीके बताने जा रहा हूँ उसमें आपको सिर्फ आपके jio फ़ोन की आवश्यकता होगी |

    1. Paytm , Phone पे जैसी website से पैसे कमाए |

    दोस्तों यह तरीका बेहद ही अच्छा और आसन तरीका हैं जिओ फ़ोन से पैसे कमाने का अब आप यह सोच रहे होंगे की हम अपने जिओ फ़ोन में Paytm कैसे चलाएंगे ? तो मैं आपको बता दूँ की आपको अपने फ़ोन में Paytm चलाने के लिए app की कोई जरूरत नहीं हैं आप अपने फ़ोन के ब्राउज़र में जाकर Paytm के website को search कर कर वहाँ से direct इसे इस्तमाल कर सकते हैं |


    अब आप यह कहेंगे की हम Paytm,फ़ोन पे जैसी websites से कैसे पैसे कमा सकते है? तो मैं आपको इससे पैसे कमाने के कुछ रास्ते बता देता हूँ |

    1. आप इससे किसी के रिचार्ज या फिर बिल पे करके उससे पैसे कमा सकते हैं |
    2. आपको इसमें समय समय पर बिल और रिचार्ज करने के लिए वाउचर भी मिलते हैं आप उससे भी पैसे कमा सकते हैं |
    3. आप जब भी किसी का या स्वयं का रिचार्ज या बिल पे करते हैं तो आपको कैशबैक भी दिया जाता हैं आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं |

    तो आप इन तरीको से अपने jio फ़ोन में Paytm से पैसे कमा सकते हैं | 


    2.Swagbucks  से पैसे कमाए |


    दोस्तों यह तरीका भी बेहद ही अच्छा तरीका हो सकता हैं तो यदि आप अपने jio फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इसका भी इस्तमाल कर सकते हैं यदि आप को नहीं पता की Swag bucks क्या हैं और किस तरह आप इससे पैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको थोडा इसके बारे में भी बता देता हूँ जिससे आप को इससे पैसे कमाने में आसानी होगी|

    तो दोस्तों Swag bucks एक ऐसी website हैं जो आपको Online सर्वे जैसे कई online tasks को complete करने के पैसे देती हैं यह site आपको online टास्क पूरा करने के बदले paytm और paypal के जरिये आपको पैसे दे देती हैं |

    अब आप यह सोच रहे होंगे की कौन से वे टास्क हमें दिए जाते हैं इस site में तो मैं आपको बता दूँ की इसमें आप निम्नलिखित तरीको से पैसे कमा सकते हैं :

    1. Online Sarway को पूरा करके 

    2. Games खेलकर 

    3.अपने दोस्तों को Refer करके 

    4. Online शोपिंग पर कैशबैक पाकर 

    5. Videos को देखकर 

    6. Daily tasks को पूरा करके 

    आप इससे इन जैसे तरीकों से आसानी से पैसे कमा सकते हैं | और इसमें आपको और भी ज्यादा विकल्प मिल जाते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं |


    3. Facebook page बनाकर उससे पैसे कमाए | 

    दोस्तों यह तरीका भी काफी ज्यादा चर्चित और अच्छा तरीका हैं जिसकी मदद से आप अपने जिओ फ़ोन से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं पर मैं आपको बता दूँ की यहाँ से आप instant ( तुरंत ) पैसे नहीं कमा सकते हैं इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने page पर कम से कम 20 हजार followers तो करने ही पड़ेंगे तभी आप इससे अच्छे पैसे कमा पाएंगे |

    और हम सभी जानते है की इतने ज्यादा followers हमें एक दिन में तो मिल नहीं जायेंगे आप को इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी और थोडा इंतजार और लगातार काम करना पड़ेगा |

    अब आप यह पूछेंगे की हम इससे पैसे कैसे कमाएंगे ? तो मैं आपको बता दूँ की यदि एक बार आपके page पर अच्छे followers हो गए तो आपके पास इससे पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते अपने आप आपके सामने आ जायेंगे |

    मैं यहाँ आप को कुछ तरीको के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप अपने Facebook page से पैसे कमा पाएंगे :

    1. Sponsorship post करके पैसे कमाए 

    2. एफिलिएट marketing से पैसे कमाए

    3. अपने Facebook page को बेचकर भी आप पैसे कमा सकते हैं 

    4. यदि आपके पास कोई product हैं तो आप अपने Facebook page की मदद से उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं | 


    4. Link Shortner websites से पैसे कमाए |

    दोस्तों यदि आप अपने jio फ़ोन से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह तरीका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता हैं और आप इससे महीने के काफी अच्छे पैसे बना सकते हैं |

    दोस्तों यदि आपको नहीं पता हैं की Link shortner website से कैसे पैसे कमाते हैं और यह कैसे काम करती हैं ? 

    तो मैं आपको बता दूँ की link shortner websites ऐसी sites होती मैं जिनपर जाकर आप अपने किसी भी link को short कर सकते हैं और आप उस link को शेयर कर सकते हैं और जितने ज्यादा आपके link को लोग visit करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी |

    अगर आपको link shorner sites के बारे में और भी ज्यादा अच्छी तरीके से जानना है तो आप मेरा यह article Link Shortner website se paise kaise kamyen को पढ़ सकते हैं इसमें मैंने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी को काफी आसान भाषा में समझाया है |



    5. Online gaming website skill clash  ( gamezop ) से पैसे कमाए  


    दोस्तों यह तरीका भी काफी अच्छा तरीका हैं जिसकी मदद से आप अपने जिओ फ़ोन से भी पैसे कमा सकते हैं दोस्तों इस site के बारे में मैं यदि आपको बताऊ तो 

    यह एक online gaming site हैं और आप इसपर online गेम्स खेलकर आसानी से paytm cash कमा सकते हैं और उन्हें आसानी से निकाल सकते हैं दोस्तों इसमें आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे और दिलचस्प गेम्स देखने को मी जायेंगे |

    जिन्हें खेलकर आप अपना time pass भी कर लेंगे और पैसे भी कमा लेंगे | और इसमें आप अपने दोस्तों को invite करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको refer and earn की सुविधा भी मिल जाती हैं |

    दोस्तों internet पर ऐसे बहुत सारी website जैसे mpl हैं जो की आपको गेम्स खेलने के बदले में पैसे देती हैं | पर मैंने आपको इस website के बारे इसीलिए बताया क्योकि इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के app को download करने की कोई जरूरत नहीं हैं |

    आप simply अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र में जाकर इस site को search करके इसपर अपना account बनाकर अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं |


    6. Affiliate marketing से पैसे कमाए 

    दोस्तों यह रास्ता आपके लिए सबसे सही तरीकों में से एक तरीका हैं जिसकी मदद से आप अपने जिओ फ़ोन से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

    अब यदि आप नहीं जानते की एफिलिएट मार्केटिग क्या होती हैं ? तो मैं आपको बता दूँ की यह अब एक बहुत बड़ा industry बन चुका हैं जिससे लोग बहुत अच्छा पैसा बना रहे हैं आपको इसमें amazon या flipkart जैसे website के products को sell करवाना होता हैं जिससे आपको उस product को sell करवाने पर यह कंपनिया कुछ कमीसन देती मैं जिससे हमारी कमाई होती हैं |

    product को शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले इनपर अपना एफिलिएट account बनाना पड़ेगा उसके बाद आप किसी भी product का अपने account से एफिलिएट link बनाकर शेयर कर पाएंगे और जितने ज्यादा लोग आपके link से उस product को खरीदेंगे आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी |

    और मैं आपको यह भी बता दूँ की इसमें आपके कमाई की कोई सीमा नहीं होती हैं आप जितने products क sell करवाएंगे आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी |


    7. PPD Networks से पैसे कमाए 

    दोस्तों यदि आप अपने जिओ फ़ोन से पैसे कमाना चाहते है तो यह तरीका भी आपके काफी काम आ सकते हैं | अब यदि आपको नहीं पता की PPD Network क्या होता हैं ? तो मैं आपको बता दूँ की :

    PPD का पूरा नाम होता है ( Pay Per Download ) यानि की ऐसी site जो आपको प्रति download के पैसे देती हैं |

    इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने किसी app या फिर किसी pdf आदि को इस पर upload करके उनका download link in sites से लेकर शेयर करना होता हैं और उसके बाद जितने ज्यादा लोग आपके link से उस app या फिर pdf आदि को download करते है आपको उसी हिसाब से पैसा मिलता हैं |

    इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले up-load जैसी sites पर अपना account बना लेना हैं और फिर download link बनाकर उन्हें शेयर करकर अपनी कमाई को start कर देना हैं |


    तो ये थे वे 7 सबसे अच्छे तरीके जिनकी मदद से आप अपने जिओ फ़ोन से घर बैठे पैसे कमा सकते है आशा करता हूँ आपको यह पसंद आया होगा |

    यह भी जरूर पढ़े :





    Conclusion :


    तो दोस्तों यह था हमारा आज का यह शानदार article जिसकी मदद से आज हमने सीखा की किस प्रकार से हम अपने Jio phone se घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ? उम्मींद करता हूँ की आपको यह पसंद आया होगा यदि आपको यह पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और भी ऐसे ही articles की सूचना सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook page को follow और like करना ना भूले धन्यवाद जय हिन्द !   

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ