Link Shortner website se paise kaise kamyen : दोस्तों आपने अब तक online पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में पढ़ा होगा या फिर सुना होगा जिनमे आप YouTube , blogging जैसे तरीकों के बारे में ही जानते होंगे पर आज मैं आपको जो रास्ता बताने वाला हूँ इस तरीके से भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | क्योकि काफी लोग आज भी इससे काफी अच्छे amount में पैसे कमाते हैं |
और मैं आज आपको जो way बताने वाला हूँ उससे पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा आप जिस दिन से यह काम चालू करेंगे आपकी उसी दिन से ही थोड़ी बहुत कमाई शुरू हो जाएगी |
इसीलिए आप इस post को पूरा अंत तक जरूर पढ़े नहीं तो आप आधा जानकारी से पैसे नहीं कमा पाएंगे |
तो दोस्तों चलिए अब हम अपने इस शानदार post को शुरू करते हैं :
यह जानने से पहले की कैसे आप Link shortner website से पैसे कमा सकते हैं ? हम सबसे पहले ये जान लेते हैं की Link shortner website क्या होती और यह कैसे काम करती है:
Link Shortner website क्या होती है ?
link shortner websites के बारे में यदि मैं आपको बताऊ तो Link shortner website ऐसी websites होती हैं जिनपर जाकर आप किसी दूसरे link का shorten link बना सकते हैं और उसे शेयर कर सकते हैं |
अब बात आती हैं की कैसे हम अपने links को shorten बनाकर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको वो भी बता देता हूँ :-
link shortner websites से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
दोस्तों link shortner websites से पैसे कमाने के लिए आपको कोई बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं आपको बस अपने द्वारा बनाये गए shorten links को लोगों तक शेयर करना होता हैं और जितने लोग आपके दिए हुए link पर click करते हैं और उस url shortner website के कुछ पेज को चेक करके आपके main link पर पहुचते हैं उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं |
अब आपको मैं यह भी बता दूँ की इसमें आपके द्वारा देखे गए pages को नहीं गिना जायेगा आपके अन्य users के clicks ही मान्य होंगे |
अब लोगों के मन में काफी ख्याल आता हैं की कौन सी ऐसी websites हैं जिन पर जाकर वे यह काम start कर सकते हैं तो मैं आपको 5 सबसे अच्छी websites के बारे में बताता हूँ जिनसे आप अपना यह कार्य शुरू कर सकते हैं और आसानी से पैसा कमा सकते हैं |
आपके लिए कुछ खास :
5 बेस्ट link shortner websites for earn money in 2021 :
दोस्तों वैसे तो link shortner websites बहुत सारी हैं पर मैं आपको उनमे से बेस्ट 5 सबसे अच्छी websites के बारे में बताने वाला हूँ :-
1. GP Link
दोस्तों यह बहुत ज्यादा पुरानी और trusted site हैं जिसपर आप अपना url shorting का काम शुरू कर सकते हैं |
इस site के बारे में यदि मैं आपको बताऊ तो इस site की मदद से आप सिर्फ link short करके ही पैसे नहीं कमा सकते हो बल्कि आपको इसमें reffrel program जैसे विकल्प भी मिलते हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं |
इस site में आपको ये सब सुविधाए मिलती हैं :
1. इसमें आपको अलग अलग payout options मिलते हैं जो की आपको नीचे 👇 दिख जायेंगे |
2. इसमें आपको हर country में अलग अलग प्राइस rate मिलते हैं जो की आपको नीचे दिख जायेगा |
3. इसमें आपको minimum payout 5$ का देखने को मिलता हैं |
2. shorte.st
अब यह दूसरी website भी Links short करके पैसे कमाने के लिए काफी प्रसिद्ध website हैं तो आप इसे भी आसानी से इस्तमाल करके पैसे कमा सकते हैं
आपको इस website में referral program जैसे option नहीं मिलते हैं आप इसमें सिर्फ link short करके ही पैसे कमाने का विकल्प मिलता हैं |
अब बात करते हैं की इसमें हमें प्राइस rate क्या देखने को मिलता हैं तो मैं आपको बता दूँ की इसमें भी आपको हर country के लिए अलग अलग rate मिलेगे इसके सभी देशों के price rate जानने के लिए आप यहाँ click कर सकते है price rate
अब बात करे payment option की तो इसमें आपको तीन विकल्प मिलते हैं :
1. PayPal
2. webmoney
3. payoneer
और इसमें minimum payout Paypal और Webmoney के लिए 5$ और payoneer के लिए 20 $ हैं |
3. za.gl
अब दोस्तों यदि हम बात करे इस website के बारे में तो यह भी काफी अच्छी और मशहूर site हैं जिससे आप अपना काम start कर सकते हो |
इस website में भी आपको referral program देखने को मिलता हैं जो की काफी अच्छा इससे आपकी कमाई और भी ज्यादा बढ़ेगी |
इसमें आपको 3 विकल्प मिलते हैं अपना payout लेने के लिए :
Withdrawal Method | Minimum Withdrawal Amount |
---|
My Wallet (for Advertising) | $2.00 |
PayPal | $2.00 |
Bitcoin | $3.00 |
इसमें आपको minimum payout सिर्फ 2$पर ही मिल जाता हैं |
इसमें आपको price rate कुछ इस प्रकार मिलता हैं |
दोस्तों यह भी एक बेहद ही popular website हैं जिसपर आप अपने links को short करके शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं |
इसमें भी आपको वो सब सुविधाए मिलती हैं जो की आपको ऊपर दिख रही websites में मिल रही है
इसमें आपको 1000 व्यूज पे लगभग 5$ के करीब कमाई होती हैं |
5. short.am
दोस्तों यह भी एक बहुत ज्यादा पुराना और trusted website हैं जिसपर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं |
इसमें भी आपको वही सारी सुविधाए मिलती हैं जो की आपको ऊपर की sites में देखने को मिलती हैं |
तो दोस्तों ये थी वे सबसे मशहूर sites जिनपर आप अपना काम आसानी से शुरू कर सकते है |अब यदि हम बात करे in sites पर account बनाने की तो आपको इसके लिए निम्न steps को follow करना होगा :
[ क ] सबसे पहले आपको उस site पर जाना होगा जिसपर आप account बनाना चाहते हैं
[ ख ] फिर वहाँ आपको मेनू बार में दिख रहे singup के विकल्प पर click करना हैं |
[ ग ] फिर आपको अपनी सारी जानकारी भर कर register या फिर singup के बटन पर click कर देना हैं और आपका account खुल जायेगा |
[ घ ]कुछ sites में आपसे ईमेल वेरिफिकेशन भी मांग सकता हैं तो आपको अपने gmail में जाकर उसे भी वेरीफाई कर देना हैं |
तो अब आपको Link Shortner website se paise kaise kamyen के बारे में पूरी अच्छे से जानकारी हो गयी हैं | अब आप यह काम start कर सकते हैं |
Conclusion :-
तो दोस्तों आपको कैसा लगा यह article उम्मींद करता हूँ आपको यह जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे जरूर से जरूर शेयर करे और यदि आपके मन में कोई doubt हो तो उसे भी नीचे comment कर के जरूर बताये और भी ऐसे ही article के लिए आप हमें हमारे fb page पर follow कर सकते हैं हम वहाँ भी अच्छे अच्छे content publish करते रहते है |
पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद जय हिन्द !
0 टिप्पणियाँ