Facebook

Apne facebook profile ko lock kaise kare ? जाने पूरी जानकारी Hindi में in 2021

                                      apne facebook profile ko lock kaise kare

Apne Facebook profile ko lock kaise kare ? : यह सवाल आपके मन में भी कभी न कभी आता ही होगा क्योकि आज के इस आधुनिक युग में लगभग हर Internet user Facebook पर हैं और वहाँ हर होई व्यक्ति अपने अपने account में अपनी अपनी photos को upload करता रहता हैं |

पर आप यदि अपनी प्रोफाइल को बिना lock किये अपने fb account पर कुछ भी upload करते हैं तो वह कोई भी आसानी से देख पायेगा और यह भी हो सकता हैं की वह उसका गलत इस्तमाल भी कर ले |

तो इसीलिए Facebook ने आपके डाटा को safe रखने के लिए आपको एक विकल्प दिया जिसकी मदद से आप अपनी प्रोफाइल को lock कर सकते हैं और आपकी प्रोफाइल lock होने के बाद आपकी प्रोफाइल का डाटा या तो सिर्फ आप देख पाएंगे या फिर आपके दोस्त देख पायेगे जिनकी आप request accept करेंगे |

तो इसीलिए यदि आप भी अपने Facebook का डाटा safe रखना चाहते हैं तो आपको अपनी प्रोफाइल को जरूर से जरूर lock कर देना चाहिए |

तो आइये अब हम यह जान लेते हैं की कैसे हम अपने Facebook प्रोफाइल को lock कर सकते हैं :


Facebook प्रोफाइल को lock कैसे करें ?

तो दोस्तों यदि आप भी अपना Facebook डाटा safe करने के लिए अपने प्रोफाइल को lock करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूँ की आपको इसके लिए कोई ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं आप simple से कुछ steps को follow करके अपने प्रोफाइल को lock कर सकते हैं |

और वे steps निम्नलिखित हैं :-

Step.1 सबसे पहले आप Facebook के app या फिर website पर जाएँ |

Step.2 अब आपको अपने मोबाइल नंबर और अपने password से अपने account में लॉग इन हो जाना हैं |

Step.3 अब आपको अपने प्रोफाइल पर click करना हैं और अपने main प्रोफाइल में चले जाना हैं |

apne facebook profile ko lock kaise kare

 Step.4 अब आपको अपने Facebook प्रोफाइल में Ad to story के बगल में दिख रहे 3 डाट पर click करना हैं |

apne facebook profile ko lock kaise kare

Step.5 अब आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा इसमें आपको Lock Profile के विकल्प पर click करना हैं |


apni facebook id ko kaise lock kare


Step.6 जैसे ही आप Lock profile के विकल्प पर click करेंगे तो आपकी प्रोफाइल lock हो जाएगी और आपने सामने कुछ ऐसा लिखा हुआ भी आएगा की आपकी प्रोफाइल lock हो चुकी हैं | 

और आपको ok पर click कर देना हैं और आपकी प्रोफाइल पूरी तरह से lock हो जाएगी |


apne facebook profile ko lock kaise karen

तो इस तरह आप अपनी Facebook प्रोफाइल को lock कर सकते हैं | तो अब आपके मन में यह सवाल भी आ रहा होगा की यदि आपको किसी कारण अपने प्रोफाइल को फिर से अनलॉक करना पड़े तब आप कैसे करेंगे ? 

तो मैं आपके इस सवाल का उत्तर भी दे देता हूँ :

अपनी Facebook प्रोफाइल को अनलॉक कैसे करे ?

इसके लिए भी आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं बस आपको नीचे लिखे गए simple steps को follow करना हैं और आपकी प्रोफाइल अनलॉक हो जाएगी |

Step.1 अब फिर आपको अपने प्रोफाइल में जाना हैं और 3 डाट पर click करना हैं |

Step.2 अब आप देखेंगे की आपके सामने जो पहले lock प्रोफाइल का विकल्प आता था वह  अब अनलॉक प्रोफाइल का विकल्प हो गया होगा |


apni facebook profile ko lock kaise kare

Step.3 अब आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा जिसमे आपको फिर से unlock पर click करना हैं |


apne fb profile ko lock kaise kare

Step.4 अब आपके सामने एक और page open होगा जिसमे आपको फिर से Unlock Your Profile के बटन पर फिर click करना हैं |


apne fb account ko lock kaise kare

Step.5 अब आप देखेंगे की आपकी Facebook प्रोफाइल automatic अनलॉक हो जाएगी |

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Facebook प्रोफाइल को lock और अनलॉक कर सकते है |और अपने डाटा को बचा सकते हैं |

अगर आपको इस लेख द्वारा यह न समझ आ रहा हो की Apne facebook profile ko lock kaise kare ?  और कैसे अनलॉक करे तो आप हमारी यह video देखह सकते है इससे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |


तो दोस्तों यह था हमारा आज का शानदार लेख उम्मीद करता हूँ आपको यह जरूर पसंद आया होगा |

आपके लिए कुछ खाश :-
Conclusion:

तो दोस्तों यह था हमारा आज का यह article जिसमे हमने सीखा की कैसे हम अपने Facebook प्रोफाइल को lock और अनलॉक कर सकते है उम्मींद करता हूँ की यह आपको जरूर पसंद आया होगा यदि आपको यह पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook page को follow करना न भूले धन्यवाद जय हिन्द !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ