Facebook

Facebook में किसी दूसरे user को ब्लाक और अन ब्लॉक कैसे करे 2021 ?

                           Facebook me kisi ko block kaise kare

Facebook me kisi ko block kaise kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए और शानदार knowledgeful article में तो दोस्तों आज मै बात करने वाला हु की कैसे आप Facebook में किसी user को ब्लाक कर सकते हैं |

दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में लगभग हर कोई Facebook चलता हैं और Facebook पर सिर्फ अच्छे users ही नहीं बल्कि खराब users भी हैं जो की आपको परेशान करते हैं तो ऐसे में आप भी यह जरूर सोचते होंगे की यदि मैं इसे ब्लाक कर दूँ तो अच्छा रहेगा |

पर आपको यह नहीं पता होता की आप यह कैसे कर सकते हैं तो आज के इस article को पढने के बाद आपको फिर कभी यह ढूढने की जरूरत नहीं पड़ेगी की fb में किसी को ब्लाक कैसे करते  हैं ?


तो दोस्तों चलिए अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए मै आपको बता देता हूँ की कैसे आप किसी को ब्लाक और अनब्लॉक कर सकते हैं |

इस article में मै आपको मोबाइल और लैपटॉप दोनों से user को ब्लाक करना बताऊंगा तो आएये जानते हैं :


Facebook me kisi ko phone se block kaise kare ?

दोस्तों फ़ोन से किसी user को ब्लाक करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं आप बस नीचे दिए गए simple steps को follow करके उस काम आसानी से कर सकते हैं |

और वो steps निम्नलिखित हैं -

Step.1 सबसे पहले आपको अपने Facebook account से लॉग इन हो जाना हैं |

Step. 2 अब दूसरे step में आपको उस user की प्रोफाइल को खोलना हैं जिसे आप ब्लाक करना चाहते हैं |

Step. 3 अब जब आप किसी user की प्रोफाइल खोलते हैं तो आपके सामने कुछ ऐसा page open होता हैं तो आपको इस page में इस 3 (...) वाले बटन पर click करना है |


facebook par kisi ne block kar kaise kare
Step.4 अब जैसे ही आप इस पर click करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा जिसमे आपको block का विकल्प मिल जायेगा आपको उस पर click कर देना हैं |


facebook par kisi ne block kar kaise kare


Step.5 अब जैसे ही आप Block पर click करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पॉप up open होकर आएगा |


facebook par kisi ne block kar kaise kare


आपको इसमें भी ब्लाक पर click कर देना हैं अब आपका काम पूरा हुआ अब यह user ब्लाक हो गया होगा |

अब मैंने आपको यह तो बता दिया की कैसे आप किसी को ब्लाक कर सकते हैं पर यदि आपको यह अनलॉक करना हुआ तो क्या ? तो मैं आपको वह भी बता देता हूँ आपको इसके लिए अलग prosses को follow करना पड़ेगा तो आएये जानते है |

Phone में ब्लाक हुए user को Un Block कैसे करे ?

आपको इसके लिए कुछ steps को follow करना होगा जो की निम्नलिखित हैं -

Step. 1 आपको अपने account में लॉग इन होने के बाद ऊपर की दिशा में दिख रहे तीन (-) पर click कर देना हैं |

इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का page होगा जिसमे आपको Settings and privacy के विकल्प पर click करना है |


facebook par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare

Step.2 अब जैसे ही आप इस विकल्प पर click करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा open होगा इसमें भी आपको setting पर click कर देना है |

facebook par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare


Step.3 अब जैसे ही आप सेटिंग्स पर click करेंगे तो आपके सामने आपके fb account की setting open हो जाएगी जिसमे आपको नीचे की तरफ आ जाना हैं वहाँ आपको एक blocking का विकल्प मिल जायेगा आपको इस पर click कर देना हैं |

facebook par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare

Step.4 अब जैसे ही आप इस विकल्प पर click करेंगे आपके सामने आपके द्वारा ब्लाक किए गए users की पूरी list आ जाएगी |

अब जिस भी user को आपको अनब्लॉक करना है आपको उस user के नाम के सामने लिखे Unblock पर click कर देना हैं |


facebook par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare

Step.5 अब आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा आपको इसमें भी unlock पर click कर देना हैं और आपके द्वारा ब्लाक किया गया user अनब्लॉक हो जायेगा | 

facebook par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare


तो इस तरह आप अपने फ़ोन से किसी भी user को ब्लाक या फिर अनब्लॉक कर सकते हैं अब बात आ जाती हैं लैपटॉप यह फिर computer की तो आएये यह भी जान लेते हैं :


Facebook पर किसी user को laptop की मदद से ब्लाक कैसे करे ?

दोस्तों मैं आपको बता दू की आपको इसमें भी उन्ही steps को follow करना हैं जो की आपने अपने फ़ोन में किये थे |


तो दोस्तों इस प्रकार से आप Facebook me kisi ko block और कर सकते हैं | उम्मींद करता हूँ की आपको यह जरूर पसंद आया होगा | अगर आपको इस article दे कुछ सीखने को मिला हो तो इसे शेयर जरूर करे |

इसे भी जरूर पढ़े :-





Conclusion :

तो दोस्तों यह था मेरा आज का यह article जिसमे हमने Facebook में किसी को block और Unblock करना सीखा उम्मींद करता हूँ की आपको यह जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आया हो तो मुझे comment करकर जरूर बताये हमारे और भी articles की सूचना पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूले या फिर आप हमें हमारे Facebook page पर भी follow कर सकते हैं | धन्यवाद जय हिन्द !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ