Facebook me kisi ko block kaise kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए और शानदार knowledgeful article में तो दोस्तों आज मै बात करने वाला हु की कैसे आप Facebook में किसी user को ब्लाक कर सकते हैं |
दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में लगभग हर कोई Facebook चलता हैं और Facebook पर सिर्फ अच्छे users ही नहीं बल्कि खराब users भी हैं जो की आपको परेशान करते हैं तो ऐसे में आप भी यह जरूर सोचते होंगे की यदि मैं इसे ब्लाक कर दूँ तो अच्छा रहेगा |
पर आपको यह नहीं पता होता की आप यह कैसे कर सकते हैं तो आज के इस article को पढने के बाद आपको फिर कभी यह ढूढने की जरूरत नहीं पड़ेगी की fb में किसी को ब्लाक कैसे करते हैं ?
तो दोस्तों चलिए अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए मै आपको बता देता हूँ की कैसे आप किसी को ब्लाक और अनब्लॉक कर सकते हैं |
इस article में मै आपको मोबाइल और लैपटॉप दोनों से user को ब्लाक करना बताऊंगा तो आएये जानते हैं :
Facebook me kisi ko phone se block kaise kare ?
Phone में ब्लाक हुए user को Un Block कैसे करे ?
Step.3 अब जैसे ही आप सेटिंग्स पर click करेंगे तो आपके सामने आपके fb account की setting open हो जाएगी जिसमे आपको नीचे की तरफ आ जाना हैं वहाँ आपको एक blocking का विकल्प मिल जायेगा आपको इस पर click कर देना हैं |
Step.4 अब जैसे ही आप इस विकल्प पर click करेंगे आपके सामने आपके द्वारा ब्लाक किए गए users की पूरी list आ जाएगी |
Step.5 अब आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा आपको इसमें भी unlock पर click कर देना हैं और आपके द्वारा ब्लाक किया गया user अनब्लॉक हो जायेगा |