Hello दोस्तों कैसे हो आप लोग उम्मींद करता हु आप सभी लोग खुश होंगे | तो दोस्तों आज के इस post में हम बात करने वाले है की Freelancing kya hai ? और इसे कैसे करते है इस ब्लॉग की मदद से मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा की Freelancing क्या होती है ? इसे कैसे करते हैं ? और इसके इस्तमाल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? तो इसीलिए दोस्तों आप इस post को ध्यान से पढ़ें |
तो दोस्तों चलिए अब हम अपनी आज की इस post को शुरू करते हैं :
दोस्तों चलिए हम सबसे पहले जान लेते हैं | की आखिर ये Freelancing क्या होता है ?
Freelancing क्या हैं ?
Freelancing online पैसे कमाने की एक ऐसी opportunity है जिसमे आप अपने skills और अनुभव के हिसाब से लोगों द्वारा दिए गए उनके कामो को करके उनसे हम पैसे ले सकते हैं | जैसा की मैंने आपको बताया की freelancing करने के लिए या फिर एक freelancer बनने के लिए आपके पास एक skill का होना बहुत जरूरी है जैसे कि web designing , content writing , photo और video editing आदि ऐसी बहुत सारी skills हैं जिन्हें आप सीख सकते हैं या फिर आपको यह पहले से ही आती है तो और भी अच्छी बात है आप freelancer बन सकते हैं |
दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आप कहाँ और कैसे Freelancing की जॉब कर सकते हैं |
तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की Freelancing तो तरीको से की जा सकती है :-
1. Offline किसी company में जॉब करकर
2. online घर बैठे Freelancing websites पर जाकर
तो दोस्तों हम बात करते है पहले रास्ते के बारे में की :-
offline Freelancing की जॉब करकर
यदि आपके पास काम करने की skill हैं तो आप किसी भी Freelancing की company में जाकर आप Freelancer की जॉब को कर सकते हैं और अपने client का काम करके आप उनसे पैसे ले सकते हैं | या फिर आप अपनी खुद की एक Freelancing की company खोल सकते हैं जिसमे आप Freelancers को Hire करके उनसे काम करवा कर अपने client से पैसे कमा सकते हो | तो इस तरीके की मदद से आप इस प्रकार freelancing कर सकते हो |
तो चलिए अब बात करते हैं दूसरे तरीके के बारे में कि :-
online घर बैठे freelancing sites पर जाकर
यदि आप offline काम नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में आप घर बैठे Freelancing की service provide करने वाली websites पर जाकर आप अपना Freelancing का काम शुरू कर अपनी Online Earning को भी शुरू सकते हैं |
दोस्तों internet पर ऐसी बहुत सारी websites हैं जो आपको freelancing की service देते हैं जिन पर आपको सबसे पहले signup कर कर एक Freelancer का अकाउंट बनाना होता है |
दोस्तों मैं आपको बता दू आपको freelancing sites पर आपको दो तरह के अकाउंट बनाने का option मिलता है एक होता हैं freelancer बनने का और दूसरा होता हैं freelancers को hire करके उनसे काम करने के लिए तो आप यहाँ जरूरत के हिसाब से अकाउंट बना सकते हैं |
यदि आप freelancer बनाने का अकाउंट बनाते है तो आप अपने interest व skills के हिसाब से केटेगरी चुनकर आप उस पर अपना काम start कर सकते हैं और उसी पर आप अपने केटेगरी चुनकर उसके हिसाब से Freelancers को hire कर सकते हैं |
अब आपके दिमाग में यह सवाल भी आया होगा की ऐसी किन websites पर आपको ये सारी services मिलती हैं |
तो दोस्तों मैं आपको ऐसे top 5 freelancing की websites बताता हु जहाँ पर आपको ये सारी services मिलती हैं :-
1. Freelancer
2. Fiverr
3. Upwork
4. people per hour
5. Toptal
तो दोस्तों चलिय अब हम एक एक करके in 5 website के बारे में थोडा जान लेते हैं |
Freelancer:
दोस्तों freelancer एक बहुत ही popular और अच्छी freelancing की site है जहाँ पर आप अपनी Freelancing की Journey को शुरू कर सकते है और freelancing में अपना भविष्य बना सकते हैं |
इस site पर आपको Freelancing से जुडी सारी services मिलती हैं तो अगर आप भी freelancing में interested है तो आप इस पर अपना account बना सकते हैं |
Fiverr :
दोस्तों यदि आप freelancing की केटेगरी में देखें तो Fiverr दूसरी सबसे पोपुलर और अच्छी website है जिस पर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं | दोस्तों इस website पर भी आप को सभी सुविधाए मिल जाती हैं | अगर आप freelancing करना चाहते हैं तो आप Fiverr पर भी अपना account बना सकते हैं |
Upwork :
दोस्तों तीसरे नंबर पर जो सबसे popular और अच्छी site आती है जिसमे की freelancing से जुडी सारी सुविधाए व जानकारिया हो तो वो site है up work आप इस website पर भी अपनी online Earning को start कर सकते है |
People per hour :
दोस्तों चौथे नौम्बर पर जो popular site आती है उसका नाम है people per hour आपको इस website पर भी बहुत सारे client और उनके काम मिल जाते हैं जिनको करके आप उनसे पैसे कमा सकते हो |
तो यदि आप Freelancing करना चाहते हैं तो आप इस website पर भी अपना account बना सकते हैं |
Toptal :
दोस्तों पाचवे नम्बर पे toptal website आती हैं जो की freelancing में मामले में काफी अच्छी है क्योकि आपको इसमें भी काम और क्लाइंट की कमी नहीं पड़ेगी | और इससे आपका मुनाफा ही होगा | तो यदि आप Freelancing करना चाहते हैं तो आप इस website पर भी अपना account बना सकते हैं |
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस ब्लॉग post में मैंने आप को freelancing के बारे में पूरी जानकारी दी उम्मीद करता हु आपको यह जानकारियां पसंद आई होंगी यदि यह आपको पसंद आए तो comment बॉक्स में comment जरूर करें और किसी topic से रिलेटिव आपका जो भी प्रश्न हो comment जरूर करें धन्यवाद !
4 टिप्पणियाँ
Visit too parpining.blogs
pot.com